यह डिजिटल युग चल रहा है और इस डिजिटल युग में वीडियो कंटेंट की सबसे ज्यादा आवश्यकता है और इसके लिए वीडियो Video Editing की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती है तो आप Video Editing Karke Paise Kaise Kamaye क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में वीडियो कंटेंट की डिमांड बहुत ही ज्यादा है और सभी लोग वीडियो बनाना चाहते हैं पर सभी को वीडियो एडिटिंग तो नहीं आती है ना और इसीलिए वह Video Editor को ढूंढते हैं और उससे अपनी वीडियो एडिटिंग करवा के अपने सोशल मीडिया हैंडल के ऊपर डालते हैं तो आईए बात करते हैं कि Video Editing Se Paise Kaise Kamaye और आप वीडियो एडिटिंग करना कैसे सीख सकते हैं और वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको कौन-कौन सी ऐप की आवश्यकता पड़ेगी
वीडियो एडिटिंग का सेक्टर बहुत ही बड़ा है और अगर आगे जाकर कुछ चलने वाला है तो वह है Video Editing क्योंकि इसके जरिए लोग अपने सोशल मीडिया के ऊपर बहुत ही ज्यादा इंगेजमेंट लेते हैं और अपने फॉलोवर्स बढ़ाते हैं और हर किसी को वीडियो एडिटिंग की जरूरत पड़ती है फिर चाहे वह Social Media Influencer हो या फिर कोई न्यूज़ एजेंसी हो या फिर कोई मूवी प्रोडक्शन हाउस ही क्यों ना हो
सभी अपनी वीडियो एडिटिंग करवाना चाहते हैं और इसीलिए वह Video Editor को ढूंढते हैं क्योंकि अब इतनी ज्यादा आगे जाकर उनके पास इतना टाइम नहीं रहता कि वह खुद ही अपनी वीडियो को एडिट करके अपलोड कर सके अगर वह खुद ही ऐसा करेंगे तो उनका बहुत ही ज्यादा टाइम इसमें जाने वाला है इसीलिए वह वीडियो एडिटर से Video Editing करवाते हैं तो चलिए बात करते हैं की आप वीडियो एडिटर बनकर Video Editing Se Paise Kaise Kamaye.

Video Editing Karke Paise Kaise Kamaye
वैसे तो वीडियो एडिटिंग करना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए आपके पास Video Editing Skills होनी चाहिए और आपको वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए और उसे सीखने में आपको चार से पांच महीने का समय जरूर लगने वाला है अगर आप एक प्रो लेवल के वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो पर अगर आप एक बार Video Editor बन गए तो आप एक वीडियो के लोगों से हजारों रुपए चार्ज कर सकते हैं
वीडियो एडिटर लाखों रुपए हर महीने के कमाते हैं क्योंकि वह एक Video Editing करने के ही हजारों रुपए अपने Client से ले लेते हैं और इनको क्लाइंट भी बहुत ही जल्दी मिलते हैं अगर आप एक अच्छी वीडियो एडिट कर सकते हैं तो आपकी डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा होने वाली है तो आईए बात करते हैं कि आप Video Editing Karke Paise Kaise Kamaye हैं और ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाएंगे
Youtube Video Editing करके पैसे कैसे कमाए
अगर हम किसी भीं वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की बात करें तो उसमें YouTube सबसे ऊपर आता है और आजकल हर एक व्यक्ति यूट्यूब के ऊपर ही वीडियो देखना पसंद करता है क्योंकि यूट्यूब के ऊपर आप जो चाहते हो वही वीडियो आपके सामने आते हैं इसीलिए हर एक यूजर की पसंद Youtube बन चुका है और इतना ही नहीं बल्कि अगर हम सर्च इंजन की भी बात करें तो गूगल के बाद यूट्यूब ही सबसे बड़ा सर्च इंजन भी माना जाता है और यूट्यूब का आगे भी बहुत ही ज्यादा पोटेंशियल है
और इसीलिए हर एक दूसरा बंदा Youtuber बनना चाहता है पर हर किसी को एडिटिंग नहीं आती और इसीलिए उसकी वीडियो भी नहीं चल पाती पर अगर आपको Video Editing आती है और आप अच्छे तरीके से एडिटिंग कर सकते हो तो आप बहुत ही बेहतरीन वीडियो यूट्यूब पर बना सकते हो और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप पैसे कमा सकते हो क्योंकि जितनी ज्यादा देर तक लोग आपकी वीडियो पर टिके रहेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी वीडियो वायरल होगी और उतने ही ज्यादा Paise आप कमाएंगे और इसमें Video Editing का सबसे बड़ा रोल होता है
क्योंकि अगर आपकी वीडियो को अच्छे से एडिट किया गया होगा तो वह लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है और आप Video Editing के द्वारा यूट्यूब से बहुत ही अच्छे Paise Kamane लग जाओगे लोग यूट्यूब से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी 6 महीने के अंदर कम से कम 20 से 30 हज़ार रुपए महीने के आराम से YouTube Video Editing के द्वारा कमाने लग जाओगे अगर आपको जानना है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा
Freelancing Video Editing Karke Paise Kamaye
फ्रीलांसिंग के बारे में तो सबको ही पता होगा पर फ्रीलांसिंग पर अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की डिमांड है तो वह है Video Editing वीडियो एडिटर को फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर हर कोई ढूंढ रहा है क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण स्किल है और जिसे भी वीडियो एडिटिंग करवाना होता है वह फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर Video Editor को ढूंढने लग जाता है
तो सबसे पहले तो आपको किसी भी Freelancing Website पर जाकर वहां पर अपना अकाउंट बना लेना है और अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां पर यह बताना है कि मैं एक वीडियो एडिटर हूं और आपके द्वारा एडिट किए गए बेहतरीन वीडियो वहां पर अपलोड कर देने हैं ताकि लोगों को पता चल सके कि आप कितने अच्छे वीडियो एडिट कर सकते हो और फिर आपको लोग Video Editing के लिए अप्रोच करेंगे और आप Video Editing Se Paise कमाएंगे
आप उस फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर यह भी डाल सकते हो कि आप एक वीडियो के कितने पैसे लेते हो और कितने मिनट के वीडियो एडिट करने के कितने पैसे लेते हो यह सब कुछ अगर आप डाल दोगे तो आप फ्रीलांसिंग करके Video Editing Se Paise Kamane लग जाओगे क्योंकि फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर वीडियो एडिटर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और जो सही से वीडियो एडिटिंग कर सके उसकी तो बहुत ही ज्यादा जरूरत लोगों को रहते हैं इसलिए आप फ्रीलांसिंग वीडियो एडिटिंग करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो

Influencer के लिए Video Editing करके पैसे कमाए
आजकल बहुत सारे ऐसे Shorts Video App’s आ चुके हैं जहां पर लोग फेमस होना चाहते हैं पर उन्हें Video Editing Skills इतनी अच्छी नहीं आती और उनके पास इतना टाइम भी नहीं है कि वह वीडियो एडिटिंग करना सीखे क्योंकि उन्हें पहले ही बहुत ज्यादा वीडियो बनाने रहते हैं आप रिल्स बनाने वाले लोगों को देखते होंगे कि वह एक दिन में कम से कम 5 से 6 रील्ज पोस्ट करते हैं तो उनके पास इतना टाइम नहीं होता कि उनको सही से एडिट कर सके
इसीलिए आप जिस भी क्रिएटर को देखते हो और वह बहुत ही ज्यादा Reels Post करता है तो आपको उसे मैसेज करना है और बताना है कि आप एक Video Editor हो और उनकी रील्स को आप उनसे भी बेहतर एडिट कर सकते हो और आपको उनकी ही रील को डाउनलोड करके फिर से एडिट करना है और वह रील उनको ही सेंड कर देनी है ताकि वह जान सके कि आप उनकी Reels को कितने अच्छे तरीके से Edit कर सकते हो और फिर वह आपको उनकी रेल एडिट करने का काम दे देंगे
और ऐसे करके आप Instagram के सोशल मीडिया के Influencer से एक Reels Edit के कम से कम 100 से 200 रुपए या फिर ₹500 यह भी चार्ज कर सकते हो और वह एक दिन की कम से कम पांच रील बनाते हैं तो आपके 1 दिन के ₹1000 तो आ ही जाएंगे और आपको एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को नहीं पकड़ता है बल्कि दो तीन ऐसे Reels बनाने वाले होने चाहिए या फिर आप इंटरनेशनल मार्केट में भी जा सकते हो वहां पर तो आपको डॉलर्स में पैसे मिलते हैं और वहां के लोग 10 से $20 एक Reels Edit करने के दे सकते हैं तो वहां पर जाकर तो आप बहुत ही ज्यादा Video Editing Se Paise Kama सकते हो
Production House में Video Editing Karke Paise Kaise Kamaye
मूवीस के प्रोडक्शन हाउस के अंदर भी Video Editing की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है और उन्हें एक ऐसा वीडियो एडिटर चाहिए जो उनकी मूवीस की क्लिप को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर सके और प्रोडक्शन हाउस के अंदर बहुत सारे ऐसे TV Serials भी बनते हैं और उनको एडिट करने के लिए भी रोज किसी न किसी Video Editor की जरूरत पड़ती है तो आप प्रोडक्शन हाउस के अंदर भी वीडियो एडिटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हो
और अपना काम उन Production House को दिखा सकते हो कि आप कितनी अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हो और अगर आप सही से वीडियो एडिटिंग करते हो तो वह प्रोडक्शन हाउस आपको Video Editing करने के लिए रख लेंगे या फिर आप उनसे प्रोजेक्ट भी ले सकते हो और आप प्रोडक्शन हाउस की Video Editing Karke Paise Kama सकते हो क्योंकि वीडियो एडिटर की जरूरत प्रोडक्शन हाउस को बहुत ही ज्यादा पड़ती है क्योंकि उनके वहां पर रोज कोई ना कोई सीरियल आता ही रहता है और उनके पास पहले से ही वीडियो एडिटर की टीम रहती है और उन्हें हमेशा से ही वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है तो आप प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटिंग के लिए अप्लाई करके पैसे कमा सकते हैं
YouTuber की Video Editing से पैसे कमाएं
आप Youtuber के लिए भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हो क्योंकि यूट्यूबर बहुत ही बड़ी-बड़ी वीडियो बनाते हैं और उन्हें उनकी वीडियो बनाने में बहुत ही ज्यादा समय लग जाता है और उनके पास इतना टाइम नहीं होता कि वह अपनी वीडियो को एडिट भी कर सके क्योंकि उन्हें पहले ही वीडियो बनाने में बहुत ज्यादा समय लग चुका है और अब उनके पास इतना ज्यादा टाइम नहीं है कि वह अपनी Video Edit कर सके इसीलिए वह किसी वीडियो एडिटर को अपनी वीडियो एडिट करने के लिए रख लेते हैं
जो बड़े लेवल के Youtuber होते हैं वह तो किसी Video Editing को रख लेते हैं पर जो मीडियम लेवल के Youtuber रहते हैं वह फ्रीलांसिंग के द्वारा अपनी वीडियो एडिटिंग करवाते हैं तो आप उन्हें डायरेक्ट भी अप्रोच कर सकते हो कि हम आपकी वीडियो को आपसे भी बेहतर एडिट कर देंगे और आपको उनकी वीडियो पहले सही से एडिट करनी है और फिर उसके बाद उनको ही उनकी वीडियो सेंड कर देनी है और बताना है कि हम कितनी अच्छी Video Editing कर सकते हैं
और अगर वह Youtuber आपकी वीडियो एडिटिंग देखकर इंप्रेस हो गया और आपएक Video Editing उसे बहुत ही ज्यादा पसंद आई तो वह वीडियो एडिटिंग का काम आपको दे सकता है और आप यूट्यूबर के लिए Video Editing Karke Paise Kama सकते हो और वह भी बहुत ही अच्छे क्योंकि एक वीडियो के यूट्यूबर कम से कम आपको 2000 से 3000 रुपए इंडिया में तो देने ही वाला है पर अगर आप फॉरेनर्स की Video Edit करते हो तो वह आपको डॉलर्स में पैसे देते हैं और वह आपको 100 से $200 एक वीडियो के दे सकते हैं और यह पैसे कितने होते हैं आप सोच ही सकते हो एक वीडियो के आपको ₹15000 भी वीडियो एडिटिंग से मिल सकते हैं
Ads Video Editing Karke Paise Kamaye
हम आए दिन टीवी के ऊपर या फिर यूट्यूब के ऊपर कोई ना कोई ऐड तो देखते ही रहते हैं पर क्या ऐड एक टेक में ही बन जाता है नहीं उस ऐड को बनाने में कई सारे टेक लगते हैं और पीछे ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल भी होता है और इसीलिए उन Ads Edit करने के लिए उस कंपनी को वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है और आप भी Ads Edit Karke Paise Kama सकते हो
यह कंपनियां जो रहती है जिनकी ऐड हम देखते हैं वह डायरेक्ट ऐड नहीं बनाती बल्कि वह किसी एडवर्टाइजमेंट मैनेजमेंट कंपनी को ऐड बनाने के लिए देती है और उसे कंपनी के पास बहुत सारे ऐड पहले से ही रहते हैं और वह उन ऐड को एडिट करवाना चाहते हैं और आप ऐड की Video Editing Se Paise Kama सकते हो
सबसे पहले तो आपको किसी Advertisement Management Company के पास जाना है और वहां पर आप नौकरी मांग सकते हो या फिर वहां पर आप फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते हो इससे उनका भी फायदा होगा और आपका भी फायदा होगा अगर उनके पास ज्यादा Ads आते हैं तो एडिट करने के लिए वह ऐड आपको वह दे देंगे और ऐड एडिट करने के बहुत ही ज्यादा पैसे मिलते हैं क्योंकि जो ऐड चला सकता है उसके पास बहुत ही पैसे होते हैं और वह आपको ऐड की Video Editing करने के पैसे बहुत ही ज्यादा देता है
Video Editing कैसे सीखें
अब आपने यह तो सोच लिया कि आपको Video Editing Se Paise Kamane हैं और वीडियो एडिटिंग करना है पर Video Editing Kaise Sikhe यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा अगर आप वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो वैसे तो वीडियो एडिटिंग सिखाना बहुत ही मुश्किल काम है और इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर में माहिर होना होगा अगर आपको प्रोफेशनल काम करना है तो पर अगर आप Youtube Video Edit करना चाहते हैं या फिर Reels और Shorts Edit करना चाहते हैं तो मैं आपको बता सकता हूं कि आप कैसे वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं
सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाना है और यूट्यूब पर सर्च करना है वीडियो एडिटिंग ट्यूटोरियल फॉर बिगनर्स और आपको वहां पर ऐसा बहुत सारे ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिससे आप बहुत ही अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हो और आप उनसे Video Editing सीख सकते हो और वीडियो एडिटिंग सीख कर आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो वीडियो एडिटिंग सीखने में आपको कम से कम 2 से 3 महीने लगने वाले हैं और इतना टाइम तो आपको देना ही पड़ेगा तभी आप सही से Video Editing करना सीख पाओगे
अगर आप प्रोफेशनल लेवल की वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो और प्रोफेशनल लेवल की Video Editing Sikhana चाहते हो तो आपको कहीं ना कहीं वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना पड़ेगा या फिर आप कहीं पर इंटर्नशिप भी Video Editing के लिए कर सकते हो जैसे कि किसी यूट्यूबर के पास कर सकते हो जो बड़े लेवल का हो और जिसके पास पहले से ही बहुत सारे एडिटर हो या फिर किसी प्रोडक्शन हाउस के अंदर भी जाकर आप इंटर्नशिप कर सकते हो और वहां से आपको वीडियो एडिटिंग की बहुत ही सारी डीटेल्स पता चलेगी और आप एक Professional Video Editor बन जाओगे
Best Free Video Editing Apps In Hindi
KineMaster App – काइन मास्टर एक फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए आप Video Editing सीख सकते हो और प्रोफेशनल वीडियो एडिट भी कर सकते हो अगर आपको काइन मास्टर सही से चलाना आता है तो KineMaster का एक पेड़ वजन भी आता है अगर आप इसका लोगो हटाना चाहते हो तो आपको काइन मास्टर का पैड वर्जन लेना होगा
VN App – अगर आप शॉर्ट वीडियो एडिट करना चाहते हो या फिर Reels Edit करना चाहते हो तो आपके लिए सबसे बेहतरीन Video Editing App होने वाली है VN App क्योंकि यहां पर रील और शॉर्ट एडिट करना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है और बहुत ही ज्यादा फीचर्स इस ऐप में मिलने वाले हैं आपको और यह पूरी तरीके से फ्री है आप VN App Free में इस्तेमाल करके वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो और कर सकते हो
Cap Cut App – आप कैपकट ऐप के द्वारा भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हो और मोबाइल के द्वारा आप बहुत ही अच्छा वीडियो बना सकते हो क्योंकि यह ऐप भी बहुत ही बेहतरीन Video Editing App होने वाली है
Filmora Software – अगर आप थोड़े बड़े लेवल पर जाना चाहते हो और आपके पास कोई कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो आप फिल्मोरा का इस्तेमाल भी कर सकते हो और फिल्मोरा के अंदर भी Video Editing करके आप पैसे कमा सकते हो क्योंकि फिल्मोरा के अंदर भी वीडियो एडिटिंग बहुत ही अच्छे तरीके से होती है और ज्यादातर यूट्यूबर फिल्मोरा का ही इस्तेमाल करते हैं
अब मुझे यकीन है कि आप Video Editing के बारे में सब कुछ जान गए होंगे और आप भी वीडियो एडिटिंग जरूर सीखना चाहते होंगे और अगर आपको वीडियो एडिटिंग पहले से ही आती है तो मैंने जो पहले आपको तरीके बताए हैं उन तरीकों से Video Editing Se Paise Kamaye वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्किल है और इसका मार्केट आगे जाकर बढ़ने ही वाला है वीडियो एडिटिंग का मार्केट कभी भी कम नहीं होगा .