आप हर रोज चार से पांच फोटो तो खींचते ही होंगे पर क्या आपको पता है कि Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye हां यह सच है आप अपने मोबाइल फोन से खींची हुई फोटोस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं और थोड़े बहुत पैसे नहीं बल्कि इतने पैसे जितने आपको अपनी नौकरी भी नहीं दे सकती
मोबाइल फोन से फोटोस खींचना तो सबको पसंद है और किसी का तो टैलेंट ही होता है अच्छी Photos खींचना और इसीलिए वह हर जगह DSLR या फिर मोबाइल से फोटोस खींचते रहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता कि वह अपनी खींची गई Photos Bech भी सकते हैं और उन्हें बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं
तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं और हम उन Websites के बारे में भी आपको बताएंगे जहां पर आप बड़ी ही आसानी से Photo Bechkar Paise Kama सकते हैं और आप उन वेबसाइट के ऊपर अपनी फोटोस कैसे अपलोड करेंगे इस तरीके के बारे में भी हम आपको बताने वाले हैं
Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
अब बात करते हैं कि आप Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye ऐसा कौन सा तरीका है जिसके ज़रिए आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं और आप जिन फोटोस को सेल करेंगे उनको खरीदेगा कौन इन सब चीजों के बारे में आज हम बात करेंगे
आपने ऐसी बहुत सारी Stock Image Website देखी होगी जहां पर बहुत ही अच्छी क्वालिटी की फोटोस होती है यह कुछ वेबसाइट फ्री होती है और कुछ Paid होती है मतलब कि आप वहां पर पैसे देकर फोटोस खरीदते हैं
जो फ्री वेबसाइट होती है वहां पर ज्यादातर लोग Ads के जरिए पैसे कमाते हैं और जो पैड वेबसाइट होती है वहां पर बड़े-बड़े बिजनेस और सोशल मीडिया क्रिएटर फोटोस खरीदने को आते हैं और उन फोटोस के पैसे आपको मिलते हैं
यह जो बड़े-बड़े Business होते हैं उनको अपने Ad बनाने के लिए स्टॉक फोटोज की और वीडियो की जरूरत पड़ती है जो वह स्टॉक इमेज वेबसाइट से खरीद लेते हैं जहां पर उन्हें इसका कॉपीराइट नहीं आता
और जब आप इन स्टॉक इमेज वेबसाइट के ऊपर अपनी Photos Sell करते हो तो कुछ प्रतिशत यह इमेज वेबसाइट रख लेती है और बाकी का पैसा यह आपको दे देती है आप जितनी भी इमेज बेचेंगे उसमें से 20 से लेकर 50% तक का कमीशन यह स्टॉक वेबसाइट लेती है
इन सभी Website पर Photo Sell कैसे करें
अब अगर आपने यह निश्चित कर लिया है कि आपको अपने द्वारा खींची गई Photo Sell करके पैसे कमाने हैं तो चलिए बात करते हैं कि आप कैसे अपनी फोटोस को बेच सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं
सबसे पहले एक स्टॉक इमेज वेबसाइट का चयन करें की आपको किसके ऊपर अपनी फोटोस को बेचना है
फिर उसके बाद उस वेबसाइट के ऊपर जाए और अपना Contributor Account बनाएं
आपको अपना कंट्रीब्यूटर अकाउंट ही बनाना है ताकि आप उस वेबसाइट के ऊपर अपनी इमेज को अपलोड कर सके आपको उनका कस्टमर नहीं बनना है
फिर आपको अपने द्वारा खींची गई बहुत सारी फोटोस कोई इकट्ठा कर लेना है ताकि आप ज्यादा फोटोस अपलोड कर सके और आपके पास ज्यादा सेल्स आ सके
और आपकी प्रत्येक इमेज 4MB के ऊपर की होनी चाहिए क्योंकि यह स्टॉक इमेज वेबसाइट कम पिक्सल वाली इमेज को अपलोड नहीं होने देती
जब आप अपना कंट्रीब्यूटर अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपको अपनी सारी इमेज एक वेबसाइट के ऊपर अपलोड कर देनी है
और वह Website अपने आप ही आपकी फोटोस को सेल करना शुरू कर देगी और आपकी फोटोस जितनी ज्यादा सेल होगी उतने ज्यादा पैसे आपको दिए जाएंगे
आपकी एक फोटो आपको हजारों रुपए भी कमा कर दे सकती है
जब आप अपनी सारी Photos Upload कर देंगे उसके बाद वह सारी फोटोस रिव्यू में चली जाएगी और फिर आपको बता दिया जाएगा कि आपकी कितनी फोटोस को अप्रूवल मिला है
और आपकी जितनी फोटो उसको अप्रूवल मिलेगा उतनी फोटोस उस स्टॉक इमेज वेबसाइट के ऊपर सेल होने को तैयार हो जाएगी
तो अब आप समझ गए होंगे कि आप अपनी फोटोस को कैसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और ऐप्स है जहां पर आप अपनी Photo Sell कर सकते हैं चलिए उन सब के बारे में भी बात करते हैं
Best websites for selling photos online In Hindi
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि वह कौन-कौन सी वेबसाइट है जहां पर हम अपनी फोटो बेच सकते हैं और अपनी Photo Bechkar Paise Kama सकते हैं चलिए उन सभी वेबसाइट के बारे में बात करते हैं
Shutterstock
आपने कभी ना कभी Shutter Stock Image Website का नाम तो सुना ही होगा जहां पर आप अपनी फोटोस को सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं शूटर स्टॉक वेबसाइट अपने कंट्रीब्यूटर्स को 15 साल के अंदर 1 बिलीयन डॉलर तक के पैसे दे चुकी है तो आप इसके ऊपर विश्वास कर सकते हो
शटर स्टॉक वेबसाइट एक माइक्रो फोटो साइट है जहां पर आपको छोटे-छोटे बिजनेस और बहुत ही बारीकी वाली फोटोस देखने को मिलेगी यह वेबसाइट अपने Contributor से 15 से लेकर 40% तक का कमीशन लेती है पर पूरा काम भी यह वेबसाइट ही करती है बस आपको अपनी फोटोस यहां पर अपलोड कर देना है इसी के साथ में शूटर स्टॉक का एक Affiliate program भी है जहां पर आप कंट्रीब्यूटर्स को और कस्टमर को इस वेबसाइट की लिंक देकर पैसे कमा सकते हो
iStock
आई स्टॉक भी इन्हीं सब वेबसाइट के जैसी एक वेबसाइट है जहां पर आप अपनी Photo Sell कर सकते हो इसमें और शटरस्टॉक में कोई भी डिफरेंस नहीं है दोनों एक जैसी ही साइट्स है बस आई स्टॉक में इस वेबसाइट का कमीशन 15 से लेकर 45% तक का होता है यह आपके एग्रीमेंट पर डिपेंड करता है कि आपसे यह वेबसाइट कितना कमीशन लेगी
Alamy
आलमी एक बहुत ही बड़ी फोटो सेलिंग कंपनी है जहां पर आपको बहुत सारी स्टॉक इमेजेस वीडियो और 360 डिग्री इमेज मिल जाती है जिन्हें आप खरीद सकते हो और बड़े-बड़े Business इस वेबसाइट के ऊपर फोटोस और वीडियो खरीदने के लिए आते हैं
अगर आप इस वेबसाइट के ऊपर अपनी फोटोस को सेल करते हो तो आपकी उम्मीद बढ़ जाती है कि आप बहुत जल्दी पैसे कमा लेते और Alamy आपसे 17 से लेकर 50% तक का कमीशन आपकी फोटोस पर लेती है यह डिपेंड करता है कि आपका लाइसेंस कैसा है और आपकी फोटो कितनी बिकती है
Adobe Stock
अपने Adobe के बहुत सारे Software का नाम तो सुना ही होगा और यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है जिसकी कई सारी फोटो एडिटिंग एप्स और सॉफ्टवेयर है और इसी के साथ में वीडियो एडिटिंग में भी एडोब का नाम सबसे आगे है और उसी से जुड़ा हुआ है एडोब स्टॉक जहां पर स्टॉक फोटोज आपको मिलती है
अगर आप कोई भी एडोब का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर खरीदते हो तो उसी के साथ में आपको एडोब फोटोस का भी एक्सेस मिल जाता है और डायरेक्ट आप वहां से फोटोस भी ले सकते हो इसी के साथ में बड़े-बड़े बिजनेस भी एडोब से फोटोस डाउनलोड करते हैं
इसी के साथ में आप Adobe Stock के ऊपर फोटोस के साथ वीडियो भी अपलोड कर सकते हो फोटोस के ऊपर आपको 33% कमीशन लगेगा और वीडियो के ऊपर आपको 35% कमीशन लगेगा
Unsplash
अन्सप्लैश एक फ्री स्टॉक फोटोज प्लेटफार्म है जहां से आप फ्री में फोटोस डाउनलोड कर सकते हो और उनका इस्तेमाल कर सकते हो पर फ्री वर्जन के साथ Unsplash का एक Paid वजन भी है जिसका नाम है Unsplash Plus जहां पर अगर आप फोटोज अपलोड करते हो तो उसके पैसे आपको दिए जाते हैं
एक के साथ में अन्सप्लैश के ऊपर जितनी फोटोस आप सबमिट करोगे और जितनी को अप्रूवल मिलेगा उतने पैसे आपको उसके दिए जाएंगे
Stocksy
स्टॉकसी एक बहुत ही पॉपुलर स्टॉक इमेज वेबसाइट है और इस वेबसाइट की खास बात यह है कि यह सबसे ज्यादा पैसे अपने कंट्रीब्यूटर्स को देती है यहां पर आप बिना लाइसेंस के 50% तक और अगर आपके पास एक्सक्यूज लाइसेंस है तो आप स्टॉकसी से 75% तक का रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो
और स्टॉकसी एक ऐसी वेबसाइट है जो खास करके बिजनेस ओनर्स के लिए और कॉर्पोरेट के लिए बनाई गई है ताकि वह यहां की वीडियो का इस्तेमाल कर सके और इसीलिए इस वेबसाइट के ऊपर सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं
Instagram से फोटो बेचकर पैसे कमाए
अगर आप बहुत अच्छी फोटोस खींचते हैं तो आप Instagram के द्वारा भी अपनी Photos Sell कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपनी अच्छी-अच्छी फोटोस को इंस्टाग्राम के ऊपर अपलोड कर देना है और अपने आपको एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर इंस्टाग्राम के ऊपर दिखाना है
और जैसे-जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ते जाएंगे आपके पास लोग आना शुरू कर देंगे और वह आपसे आपकी फोटोस भी खरीद सकते हैं आपको बहुत सारे लोग DM करेंगे जो आपसे फोटोस खरीदने में इंटरेस्टेड होंगे और आप उन्हें अपनी फोटोस बेच सकते हो और वहां से पैसे कमा सकते हो
Facebook पर फोटो अपलोड करके पैसे कमाएं
फोटो सेल करने के लिए फेसबुक एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है क्योंकि फेसबुक आपको फोटोज अपलोड करने के भी अब पैसे देता है इसके ऊपर हमने पूरी पोस्ट लिखी है कि फेसबुक पर फोटोज अपलोड करके पैसे कैसे कमाए आप उसे भी देख सकते हो
फेसबुक के ऊपर आप जितनी ज्यादा फोटोस अपलोड करते हो उसके अनुसार Facebook Bonus देता है अगर आपकी ओरिजिनल फोटोस है तो फिर फेसबुक आपको अच्छा खासा बोनस दे सकता है जितने ज्यादा लाइक्स आपकी फोटोस के ऊपर आएंगे उतने ज्यादा पैसे आपको फेसबुक की तरफ से मिलने वाले हैं
Photo Selling Website बनाए
अगर आप किसी भी Stock Image Website के ऊपर अपना अकाउंट नहीं बनना चाहते तो आप अपनी भी एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं और वहां से फोटोस बेच सकते हैं अपनी वेबसाइट में आपका पूरा प्रॉफिट होने वाला है जितनी भी फोटोस बिकेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा
अगर वेबसाइट के साथ में आपने अपना फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना लिया है तो आप वहां से भी अपनी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक भेज सकते हो और Photo Sell कर सकते हो वेबसाइट के ऊपर आप अपने अनुसार दाम लगा सकते हो कि आप कितने में अपनी फोटोस को सेल करोगे
Conclusion
तो आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप कैसे स्टॉक इमेज वेबसाइट के ऊपर अपना अकाउंट बनाकर वहां पर फोटो सेल कर सकते हो इसी के साथ में हमने आपको कुछ ऐसी Stock Image Website भी बताई है जहां पर आप अपनी फोटोस को बेच सकते हो
बस आपको ध्यान यह रखना है कि आपकी इमेज की क्वालिटी बहुत ही ज्यादा होनी चाहिए कम से कम 4 मेगापिक्सल से ज्यादा की इमेज होनी चाहिए तभी आपकी इमेज को यह वेबसाइट अपलोड होने देगी अगर आपकी इमेज कम मेगापिक्सल की है तो आप अपनी फोटोस को यहां पर अपलोड नहीं कर सकते .