Rumble App क्या है? Rumble Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी

आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की Rumble App Se Paise Kaise Kamaye रंबल ऐप भी यूट्यूब की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और दूसरे शब्दों में आप इसे YouTube की कॉपी भी बोल सकते हो क्योंकि रंबल ऐप बिल्कुल ही यूट्यूब के जैसी है 

पर रंबल ऐप में एक खास बात हमें देखने को मिलती है और वह यह है कि जब आप रंबल ऐप के ऊपर अपने वीडियो को अपलोड करते हो तो आप इस ऐप से पहले दिन से ही पैसे कमाने लग जाते हो यहां पर कोई भी Monetization Criteria नहीं है 

और दूसरी बात यह है कि Rumble एक नया प्लेटफार्म है जो नए-नए क्रिएटर को आमंत्रण दे रहा है ताकि वह यहां पर आकर अपने वीडियो अपलोड कर सके और रंबल ऐप के अंदर ज्यादातर पॉडकास्ट चलते हैं तो चलिए बात करते हैं कि आखिर रंबल ऐप क्या है और आप रंबल से पैसा कैसे कमा सकते हैं 

Rumble App Kya hai

सबसे पहले बात करते हैं रंबल ऐप क्या है तो रंबल भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे यूट्यूब , फेसबुक इंस्टाग्राम है वैसे ही Rumble है और आप रंबल को कोई छोटा प्लेटफॉर्म मत समझना क्योंकि यह भी दूसरे देशों के अंदर बहुत ज्यादा फेमस है अभी Rumble App या फिर वेबसाइट इंडिया के अंदर फेमस नहीं हुई है पर यह दूसरे देश में बहुत ज्यादा फेमस है 

और जैसे आप यूट्यूब के ऊपर अपने वीडियो को मोनेटाइज करते हो वैसे ही रंबल ऐप के ऊपर भी आप अपने वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हो और इस ऐप से पैसे कमा सकते हो 

रंबल ऐप के ऊपर आपको कोई भी मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया नहीं देखने को मिलता इसीलिए बड़ी ही आसानी से पहले दिन से ही अपनी अर्निंग Rumble App के ऊपर शुरू कर सकते हो और रंबल ऐप खुल कर बोलने को भी प्रमोट करता है 

रंबल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में है जहां पर आपको डॉलर्स में अर्निंग होती है और आप इनको डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट या फिर पे पल अकाउंट में ले सकते हो बिल्कुल ही यूट्यूब की तरह पर इसमें फर्क इतना है कि Rumble App यूट्यूब से भी ज्यादा पैसे देता है 

Rumble App Download In India

आप रंबल ऐप डाउनलोड भी कर सकते हो जो की प्ले स्टोर के ऊपर मौजूद है या फिर आप Rumble की वेबसाइट पर जाकर भी डायरेक्ट वहां से रजिस्टर या फिर साइन अप कर सकते है 

अगर रंबल की ऐप डाउनलोड करना चाहते हो तो प्ले स्टोर के ऊपर जाए और Rumble App लिखें वहां पर आपको रंबल की ऐप देखने को मिल जाएगी 

और अगर रंबल की वेबसाइट पर जाना चाहते हो तो गूगल में Rumble.com टाइप करें और पहले लिंक के ऊपर चले जाए वही रंबल की वेबसाइट होगी 

Rumble App Referral Code 

अगर रंबल ऐप के ऊपर आपसे रेफर कोड मांगा जा रहा है कि आपको यहां पर रेफर कोड डालना ही पड़ेगा तो आप नीचे दिए गए रेफरल कोड को डाल सकते हैं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है की रंबल के ऊपर जब आप अपना अकाउंट बनाते हो तो आपसे रेफर कोड मांगा जाता है तो आप नीचे दिए गए रेफरल कोड को डाल सकते हैं 

Referral Code = RealDeepak

Rumble App Se Paise Kaise Kamaye 

अब बात करते हैं कि रंबल से पैसे कैसे कमाए वैसे तो जितने तरीकों से आप Youtube से पैसे कमा सकते हो उतने ही तरीकों से आप रंबल ऐप से भी पैसे कमा सकते हो पर हम शुरुआत से बात करेंगे कि आप शुरुआत में Rumble Se Paise Kaise Kama सकते हैं 

क्योंकि अगर आप Rumble App के ऊपर अपना कंटेंट बनाते हो और आपके रंबल के ऊपर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो फिर आप बहुत ही अनेक तरीके से पैसे कमाने लग जाओगे पर आज हम बात करेंगे कि आप रंबल ऐप के ऊपर कॉपी पेस्ट करके कैसे पैसे कमा सकते हो मतलब की आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं है और आप दूसरे के वीडियो को Rumble App के ऊपर डालकर पैसे कमाने लग जाओगे 

Rumble App पर Video Upload करके पैसे कमाएं 

अब बात करते हैं कि आप रंबल के ऊपर अपने वीडियो को अपलोड करके पैसे कैसे कमा सकते हो जैसे आप यूट्यूब के ऊपर अपने वीडियो को अपलोड करते हो वैसे ही Rumble के ऊपर भी वीडियो अपलोड होता है यहां पर भी आपको वही सब करना पड़ता है जो आप यूट्यूब के ऊपर करते हो जैसे की टाइटल डालना टैग डालना और डिस्क्रिप्शन डालना इसी के साथ में आप Rumble App के ऊपर भी अपने वीडियो का थंबनेल लगा सकते हो 

Rumble App Upload video

पर अगर आपके पास अपना कोई भी वीडियो नहीं है और आपको वीडियो बनाना भी नहीं आता पर आपको यह पता है की वीडियो को वायरस कैसे किया जाता है और दूसरे के वीडियो को डालकर पैसा कमाना चाहते हो तो आप Rumble App के ऊपर यह भी कर सकते हो 

क्योंकि YouTube के ऊपर अगर आप दूसरे के वीडियो को अपलोड करोगे तो आपको वहां पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाएगी पर Rumble App के ऊपर ऐसा कुछ भी नहीं होता आप दूसरे के वीडियो को अपलोड करके भी Rumble Se Paise कमा सकते हो बस रंबल के ऊपर आपकी वीडियो को वेरीफाई किया जाता है तो मैं आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे रंबल ऐप के ऊपर आपकी वीडियो आसानी से वेरीफाई हो जाएगी 

सबसे पहले आपको Rumble App के ऊपर अपना अकाउंट बना लेना है मैंने आपको इस पोस्ट में नीचे बताया हुआ है कि आप कैसे रंबल ऐप के ऊपर साइन अप कर सकते हो 

और फिर आपको यूट्यूब के ऊपर जाना है और आप जैसा भी वीडियो Rumble App के ऊपर अपलोड करना चाहते हो उसी केटेगरी का वीडियो यूट्यूब के ऊपर सर्च कर लेना है पर ध्यान रखें की वीडियो आपको इंग्लिश में सर्च करना है 

और फिर आपको फिल्टर के ऊपर जाना है और वहां पर क्रिएटिव कॉमन के ऊपर क्लिक कर देना है जिससे अब ऐसे सारे वीडियो YouTube पर आ जाएंगे जिन पर आपको कभी भी किसी भी ऐप के ऊपर कॉपीराइट नहीं आने वाला है 

फिर आपको यूट्यूब से वह वीडियो डाउनलोड कर लेना है और अगर आप थोड़ी बहुत एडिटिंग जानते हैं तो थोड़ी बहुत एडिटिंग भी उस वीडियो के अंदर कर देना जैसे की कलर ग्रेडिंग और कुछ कट लगा देना पर अगर आप कुछ भी एडिटिंग नहीं करोगे तब भी यह वीडियो चल जाएगा 

फिर आपको Rumble App या फिर वेबसाइट के ऊपर जाना है और वहां पर आपने जो भी वीडियो डाउनलोड किया है उसे अपलोड कर देना है बड़ी ही आसानी से आप रंबल ऐप के ऊपर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हो 

और जब आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा और उसके ऊपर अगर अच्छे खासे व्यूज आने लग गए तो आप Rumble App से पैसे कमाने लग जाओगे 

और अगर आप इन सभी स्टेप को फॉलो करोगे तो रंबल ऐप के ऊपर आपका वीडियो वेरीफाई भी हो जाएगा और यह ध्यान रखें कि Rumble App के ऊपर ज्यादातर पॉडकास्ट वाले वीडियो चलते हैं तो ऐसा ही कुछ वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड करें और इसी के साथ में यह ध्यान रखें की आपका वीडियो इंग्लिश में होना चाहिए क्योंकि आपके वीडियो को ज्यादातर इंग्लिश ऑडियंस ही रंबल ऐप के ऊपर देखने वाली है 

Rumble Referral Earning 

रंबल ऐप के ऊपर आप वीडियो अपलोड करके तो अर्निंग कर ही सकते हो इसी के अलावा आप डंबल ऐप को रेफर कर के भी यहां से Earning कर सकते हो मतलब कि आप रंबल ऐप को दूसरों को शेयर करोगे और अगर आपके दोस्त या फिर कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से रंबल ऐप डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे 

अगर आप किसी क्रिएटर को रंबल एप रेफर करते हो और वह Rumble App के ऊपर कंटेंट बनता है और फिर वह उस कंटेंट से पैसे कमाता है तो वह व्यक्ति जितना भी पैसा कमाएगा उसका 5% आपको मिलेगा उसका कुछ भी पैसा नहीं काटने वाला है Rumble App खुद की तरफ से आपको पैसे देने वाली है

Rumble पर Sign Up कैसे करें 

अब बात करते हैं कि आप रंबल के ऊपर रजिस्टर कैसे कर सकते हो या फिर Rumble App के ऊपर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हो मैं आपको यहां पर एक स्टेप बताने वाला हूं और यह स्टेप दोनों के लिए काम करने वाला है फिर चाहे आप Rumble की वेबसाइट के ऊपर जाकर अपना अकाउंट बनाएं या फिर रंबल ऐप से ऊपर अपना अकाउंट बनाएं 

Rumble App sign up

अगर रंबल की वेबसाइट के ऊपर जाकर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट के ऊपर जाए सबसे ऊपर आपको साइन अप का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा वहां पर क्लिक करें और अगर Rumble App से अपना अकाउंट बनाना चाहते हो तो जैसे ही आप रंबल की ऐप ओपन करेंगे वैसे ही आपको साइन अप का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा या फिर क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर क्लिक करें 

  • सबसे पहले रंबल की ऐप या फिर वेबसाइट पर जाए और साइन अप या फिर क्रिएट अकाउंट के ऊपर क्लिक करें 
  • अब अपना नाम डालें और एक यूजर नेम क्रिएट करें यूजर नेम ऐसा क्रिएट करें जो पहले किसी का नहीं होना चाहिए 
  • अब अपना पासवर्ड क्रिएट करें पासवर्ड के अंदर सभी करैक्टर होने चाहिए जैसे स्पेशल कैरक्टर नंबर और अल्फाबेट नहीं तो आपका पासवर्ड यहां पर नहीं बनेगा पासवर्ड एकदम आपको स्ट्रांग रखना है और फिर एक बार फिर से वही पासवर्ड एंटर करें 
  • अब अपनी ईमेल आईडी डालें और एक बार फिर से अपनी ईमेल आईडी डालें और नीचे के बॉक्स में अपनी कंट्री सेलेक्ट करें इंडिया के अंदर भी Rumble App मौजूद है तो यहां पर आपको इंडिया भी देखने को मिल जाएगी 
  • अब नीचे जितने भी ऑप्शन दिए गए हैं आप चाहे तो उन्हें भर सकते हैं या फिर ऐसे भी छोड़ सकते हैं पर ध्यान रखें कि आपको रेफर कोड जरुर डालना है 
  • और सबसे नीचे आए और टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स के ऊपर क्लिक कर दे और फिर कंटिन्यू करें आपका अकाउंट Rumble के ऊपर बन जाएगा 

अब आपने जो ईमेल आईडी Rumble में डाली है वहां पर एक मैल गया होगा वहां से अपना अकाउंट एक्टिवेट कर ले और अपनी ईमेल आईडी कंफर्म कर ले जैसे ही आप कंफर्म करेंगे आपका अकाउंट पूरी तरह से Rumble App के ऊपर एक्टिवेट हो जाएगा 

Rumble App Real Or Fake 

आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Rumble App Real है या Fake हैं तो मैं आपको बता दूं कि रंबल एकदम रियल ऐप है और यह लाखों लोगों को पैसे दे रही है अगर आप गूगल के ऊपर सर्च करोगे रंबल ऐप अर्निंग प्रूफ तो आपको देखने को मिल जाएगा कि रंबल ने बहुत सारे लोगों को पैसे दिए हैं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि रंबल एकदम रियल ऐप है 

क्या रंबल ऐप भारत में उपलब्ध है? 

ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल भी है कि क्या Rumble App भारत में उपलब्ध है तो मैं आपको बता दूं कि रंबल ऐप बिल्कुल भारत में उपलब्ध है और आप भारत में रंबल से पैसे कमा सकते हो और अगर रंबल भारत में उपलब्ध नहीं होती तो मैं इस पोस्ट को हिंदी में लिखना ही नहीं क्योंकि हिंदी ज्यादातर भारतीयों को ही आती है 

पहले रंबल भारत में उपलब्ध नहीं थी क्योंकि ज्यादातर लोग रंबल ऐप के ऊपर जाकर स्पैम करते हैं और सही से काम नहीं करते पर अब रंबल ऐप भारत में उपलब्ध है और आप भारत से भी रंबल ऐप के ऊपर काम कर सकते हो

रंबल ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

रंबल ऐप का उपयोग वीडियो देखने के लिए और वीडियो अपलोड करने के लिए किया जाता है रंबल के ऊपर ऐसे कई सारे क्रिएटर है जो लाइव पोस्ट कास्ट चलाते हैं और उनको बहुत सारे लोग देखते भी हैं और दूसरी बात यह है कि Rumble App फ्री स्पीच को प्रमोट करती है तो यहां पर आप किसी के खिलाफ कुछ भी बोल सकते हो पर अभद्र भाषा का प्रयोग किसी के खिलाफ न करें .

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment