अगर आप भी अपनी नौकरी के अलावा एक्स्ट्रा Money कमाना चाहते हैं तो आप Navi App का इस्तेमाल कर सकते हैं और आज हम Navi App के बारे में ही बात करने वाले हैं कि आखिर नवी ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें
आज कल हर कोई Online Paise कमाने के बारे में सोच रहा है फिर चाहे उसे पैसे कम मिले या फिर ज्यादा और कुछ ना कुछ कमाई अगर हमारी ऑनलाइन हो जाती है तो वह हमारी एक्स्ट्रा इनकम कहलाते हैं और इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Navi App जहां से आप कुछ न कुछ हर रोज एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं
तो चलिए Navi App के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि आप इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हो और आपके दैनिक जीवन में इस एप्लीकेशन का क्या काम होने वाला है और आप नवी ऐप से डेली इनकम कैसे कर सकते हैं
Navi App kya hai
नवी एक UPI Payment ऐप है जिसके जरिए आप कहीं पर भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हो जैसे फोन पे, गूगल पे और पेटीएम इंडिया के अंदर बहुत ही ज्यादा चल रहे हैं और इन सभी के द्वारा आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो वैसे ही Navi App भी एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है
इसी के अलावा आप Navi App से लोन भी ले सकते हो यह ऐप आपको कैश लोन, होम लोन जैसे कई सारे लोन देती है मतलब कि जैसे आप फोन पे से लोन ले सकते हो हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हो वैसे ही आप Navi App से भी यह सब कुछ कर सकते हो
तो आप सोच रहे होंगे कि फिर हमें फोन पे को छोड़कर Navi App पर क्यों आना चाहिए तो इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि फोन पे से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हो पर इन सारी एप्लीकेशन से आप पैसे नहीं कमा सकते पर Navi App से आप पैसे भी कमा सकते हो
जब शुरुआत में फोन पे और पेटीएम जैसी एप्लीकेशन लॉन्च हुई थी तब यह भी बहुत ज्यादा पैसे दे रहे थे ताकि लोग इनकी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सके और उनके ऊपर विश्वास करें और उनकी ही एप्लीकेशन से ऑनलाइन पेमेंट करें वैसे ही अब Navi App भी कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नवी ऐप पर आए तो इससे पहले की नाभि एवं अपने सारे ऑफर्स बंद कर दे आप इस एप्लीकेशन से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा लीजिए
क्योंकि जैसे फोन पे और पेटीएम ने सक्सेसफुल होने के बाद अपने सारे रिवॉर्ड के सिस्टम बंद कर दिए वैसे ही Navi App भी ज्यादा सक्सेसफुल होने के बाद अपने रिवॉर्ड के सिस्टम बंद कर सकती है इसीलिए जल्दी से जल्दी नवी ऐप को डाउनलोड करें और नवी ऐप से पैसे कमाए
Navi App Download कैसे करें
नवी ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी ही आसानी से Navi App डाउनलोड कर सकते हैं कुछ सिंपल स्टेप को कंप्लीट करोगे तो नवी ऐप डाउनलोड कर पाओगे
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के ऊपर जाना है और वहां पर सर्च करना है Navi App
आपको वहां पर Navi App देखने को मिल जाएगी तो आपको नवी ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है
और डाउनलोड होने के बाद आप Navi App को इंस्टॉल कर सकते हो
और अगर आप नवी ऐप को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के अंदर इस्तेमाल करना चाहते हो तो सबसे पहले गूगल पर जाए वहां पर Navi App सर्च करें आपको Navi की वेबसाइट दिख जाएगी वहीं से आप डायरेक्ट अपना अकाउंट नवी ऐप के अंदर बना सकते हो
Navi App में Login कैसे करें
जब आपके मोबाइल फोन के अंदर नवी ऐप डाउनलोड हो जाएगी तो फिर आपको Navi App के अंदर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा नवी ऐप के अंदर अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी ही आसानी से Navi App के अंदर अपना अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए बात करते हैं की नवी ऐप के अंदर अकाउंट कैसे बनाएं या फिर Navi App के अंदर Login कैसे करें
जैसे ही आप Navi App खोलोगे आपके सामने आपके नंबर डालने का ऑप्शन आएगा आपको वहां पर अपने नंबर डाल देना है
मोबाइल नंबर के डालने के बाद आपको गेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल फोन में ओटीपी आएगा और वह ओटीपी आपको भरने की भी जरूरत नहीं है बल्कि अपने आप ही वह ओटीपी फ़िल हो जाएगा और आपका अकाउंट Navi App में खुल जाएगा
अगर ओटीपी नहीं आता है तो एक बार फिर से री सेंड ओटीपी पर क्लिक करें आपके पास ओटीपी आ जाएगा और उस ओटीपी को आप मैन्युअल भी Navi App में डाल सकते हो और आपका अकाउंट नवी ऐप में बन जाएगा
और अगर आप नवी ऐप को किसी और मोबाइल के अंदर लॉगिन करना चाहते हैं तो लोगिन करने का तरीका भी यही है आप ओटीपी के जरिए किसी भी मोबाइल फोन में Navi App को लॉगिन कर सकते हो
Navi App se Paise Kaise Kamaye
अब बात करते हैं कि आप Navi App से पैसे कैसे कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप फोन पे और पेटीएम जैसी वेबसाइट को छोड़कर Navi App से पेमेंट करने आ रहे हो तो आपको कुछ न कुछ फायदा तो जरूर चाहिए तभी आप इस एप्लीकेशन के ऊपर रुकोगे
और इसीलिए Navi App ने कई सारे ऐसे तरीके निकाले हैं जिससे आप भी नवी ऐप से पैसे कमा सकते हो और अगर आपका फ्रेंड सर्कल बहुत ज्यादा बड़ा है तो आप Navi App से बहुत ज्यादा पैसे कमा हैं इसी के अलावा अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तब भी आप नवी ऐप से पैसे कमा सकते हैं
Navi App से Refer And Earn करके पैसे कमाएं
हर एप्लीकेशन के अंदर रेफर एंड अर्न का ऑप्शन होता है फिर चाहे वह कितनी भी बड़ी एप्लीकेशन क्यों ना हो उसके अंदर आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखने को मिल ही जाएगा फिर चाहे आप फोन पे और पेटीएम को ही देख लो अगर आप इन एप्लीकेशन को भी किसी अपने दोस्त को रेफर करते हो तो आपको ₹100 मिलते हैं
पर यह बड़ी-बड़ी एप्लीकेशन तो सभी के पास मौजूद है पर Navi App अभी बहुत ही कम लोगों के पास मौजूद हैं और इसी का फायदा आप उठा सकते हो और Navi App को लोगों के साथ शेयर करके हर एक Refer के ₹100 कमा सकते हो और नवी ऐप का एक सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलने वाला है कि अगर आपकी लिंक से कोई दूसरा आपका दोस्त भी अकाउंट बनाता है तब उसको भी ₹100 मिलेंगे और आपको भी ₹100 मिलेंगे
इसीलिए आप लोगों को बता सकते हो कि अगर वह आपके लिंक से Navi App के ऊपर अकाउंट बनाएंगे तो उन्हें ₹100 मिलेंगे वरना अगर वह डायरेक्ट डाउनलोड करेंगे तो उन्हें कोई भी पैसा नहीं मिलेगा
[ Note – अभी कुछ समय के लिए Navi App ने अपना Refer And Earn का प्रोग्राम बंद करके रखा है पर जल्दी ही नवी ऐप एक नया ऑफर लेकर आएगी और आपको और भी ज्यादा रेफर पर पैसे देगी तब आप नीचे दिए गए स्टेप से Navi App पर रेफर एंड अर्न करके पैसे कमा सकते हो ]
सबसे पहले Navi App खोलें सबसे ऊपर आपको कॉइन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा वहां पर क्लिक करें
वहीं पर आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक कर दें
और वहां से आप अपने किसी भी दोस्त को लिंक शेयर करना चाहते हैं उसे डायरेक्टर या तो व्हाट्सएप पर लिंक शेयर कर दे या फिर लिंक कॉपी करके भी अब किसी को भी लिंक सेंड कर सकते हैं
और अगर कोई भी आपके लिंक से Navi App डाउनलोड नहीं करता है तो आप उसे बताएं कि अगर वह आपके लिंक से Navi App Download करेगा तो उसे ₹100 का कैशबैक मिलेगा
UPI Payment करके Navi App से पैसे कमाएं
जब आप किसी भी और पेमेंट ऐप से यूपीआई पेमेंट करते हो तो आपको कुछ भी कैशबैक अब नहीं मिलता पहले यह सारी एप्स भी कैशबैक देती थी पर अब कोई भी ऐप कैशबैक नहीं देती पर Navi App एक ऐसी ऐप है जो आपको अभी भी के रुपए दे रही है
अगर आप किसी को ₹1 भी Navi App की यूपीआई से सेंड करते हो तो आपको कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता है अगर आप किसी को ₹1 सेंड करोगे तो आपको ₹5 का कैशबैक भी Navi App पर मिल सकता है नवी ऐप पर यह कैशबैक कॉइन के रूप में मिलता है आपके पास अगर 10 कॉइन होंगे तो आपका ₹1 हो जाएगा 1000 कॉइन के ₹100 नवी पर होते हैं
अगर आप कोई सी भी चीज खरीदोगे या फिर कोई बिल का पेमेंट भी करोगे और अगर आप वह Navi App से करते हैं तो आपको 100% कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता है इसीलिए Navi App की यूपीआई का इस्तेमाल करें और कुछ न कुछ पैसा हमेशा कमाए
Navi App की यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप के अंदर अपनी बैंक या फिर अपनी यूपीआई आईडी को ऐड करना होगा तो आईए जानते हैं कि आप अपनी बैंक को Navi App में कैसे ऐड कर सकते हैं
सबसे पहले अपनी प्रोफाइल के ऊपर जाए थोड़ा नीचे आने पर आपको बैंक का ऑप्शन दिखाई देगा
बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक कर दे यहां पर आपसे बैंक ऐड करने को बोला जाएगा
सबसे नीचे एड बैंक के ऊपर क्लिक करें फिर आपसे मैसेज के लिए एलाव करने को कहा जाएगा तो एलाऊ के ऊपर क्लिक करें
फिर आपके सामने आपके नंबर आ जाएंगे आप अपने नंबर को चुने जो नंबर आपने बैंक अकाउंट में दिए हैं वही नंबर आप यहां पर भी डालें
फिर आपसे आपकी बैंक को चुनने को पूछा जाएगा कि आप किस बैंक को Navi App में ऐड करना चाहते हैं आपका अकाउंट जिस बैंक में भी है वह बैंक चुन ले
फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी Navi App में डाल ले और आपकी बैंक नवी ऐप में ऐड हो जाएगी
अब आप जैसे फोन पे के ऊपर पिन क्रिएट करते हैं वैसे ही पिन Navi App में भी क्रिएट कर सकते हैं और डायरेक्ट अपनी बैंक से पेमेंट करें और कुछ भी Navi App से खरीदे आप हर एक आइटम पर कैशबैक पाएंगे
Digital Gold में Investment करके पैसे कमाएं
नवी ऐप से आप सोना भी खरीद सकते हैं मतलब की डिजिटल गोल्ड आप Navi App से खरीद सकते हैं और जब उस सोने का भाव बड़ेगा तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं आपको तो पता ही होगा कि सोने का मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तो अगर आप Navi App से सोना खरीदेंगे तो आप हमेशा फायदे में ही रहेंगे
इसी के अलावा जब आप नवी ऐप से ₹100 का भी सोना खरीदेंगे या फिर अगर आप ₹10 का सोना भी Navi App से खरीदते हैं तो आपको वहां पर ₹100 का कैशबैक मिलता है आप जितनी बार Navi App से सोना खरीदेंगे उतनी बार आपको कुछ ना कुछ कैशबैक हमेशा मिलता ही जाएगा पहली बार Gold खरीदने पर ₹100 का कैशबैक मिलेगा
और इसी के अलावा आप उस गोल्ड को सेल भी कर सकते हैं और वहां से भी प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं एक तो आपको Navi App पर सोना खरीदने पर कैशबैक मिलेगा और दूसरा आप उस सोने को बेचकर भी प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं
Navi App पर सोना खरीदने के लिए सबसे पहले नवी को ओपन करें
थोड़ा सा स्क्रोल करने के बाद आपको डिजिटल गोल्ड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक कर दे
फिर आप जितने रुपए का भी सोना खरीदना चाहते हो उतना अमाउंट डालें
और फिर नीचे Buy Gold के ऊपर क्लिक करें और फिर pay के ऊपर क्लिक करें
अब आप Navi App की यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं या फिर किसी और तरीके से पेमेंट करना चाहते हैं वह चुने और फिर वहां से पेमेंट कर दे
और अब आपका सोना खरीदा जा चुका है आप इस सोने को कभी भी बेच सकते हैं
और जैसे ही आप सोना खरीदेंगे वैसे ही आपको Navi App की तरफ से 1000 कोइंस मिल जाएगी और आप इन कोइंस को कोइंस के ऊपर जाकर रुपीस में कन्वर्ट कर सकते हो और विड्रोल भी कर सकते हो
Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाएं
आप नवी ऐप के जरिए म्यूचुअल फंड के अंदर इन्वेस्ट करके भी पैसे कमा सकते हो आपको sip के बारे में तो पता ही होगा और वही सब आज कल कर रहे हैं तो आप Navi App के जरिए भी SIP भी कर सकते हो और कुछ पैसा भी कमा सकते हो
अगर आप Navi App के जरिए अपनी SIP शुरू करेंगे तो आपको इस ऐप की तरफ से 2500 कॉइन यानि कि ₹250 मिलेंगे तो चलिए बात करते हैं कि आप नवीं ऐप के जरिए SIP कैसे कर सकते हैं और आप अपनी KYC Navi App में कैसे पूरी करेंगे
Navi App में KYC कैसे करें?
सबसे पहले आपको Navi App के होम पेज पर म्युचुअल फंड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें
फिर आपके सामने कुछ इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन खुल जाएंगे कि आप किस तरीके का इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं जैसे कि निफ्टी 50, मिड कैप,लार्ज कैप और भी कई सारे आपको किसी एक के ऊपर क्लिक कर देना है
फिर आपको दिखाया जाएगा कि वह ऑप्शन कितना रिटर्न आपको दे सकता है और अभी तक उसने कितना रिटर्न दिया है
अगर आप इसी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो गेट स्टार्ट के ऊपर क्लिक करें
फिर आपके सामने KYC FORM आ जाएगा आपको यहां पर केवाईसी कंप्लीट करनी है
सबसे पहले अपना फुल नेम अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपना पैन कार्ड नंबर डाल कर वेरीफाई के ऊपर क्लिक कर दे
फिर शायद आपसे आपकी एक सेल्फी भी मांगी जा सकती है आप वह सेल्फी भी क्लिक करें और Navi App में सबमिट कर दे
और जैसे ही आपकी KYC Navi App मैं पूरी हो जाएगी आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं और इसी के अलावा आपको ₹250 यह अलग से Navi App की तरफ से मिलेंगे और आप नवी ऐप में SIP करके भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं SIP लंबे समय के लिए करें ताकि आपके पैसे ज्यादा कंपाउंड हो सके
क्या Navi App Safe हैं
अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या Navi App सेफ है या फिर नहीं और इसी के अलावा आप बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि Navi App Real है या फिर फेक क्योंकि ऐसी बहुत सारे Fake एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर के ऊपर भी मिल जाएंगी जिनके ऊपर आप भरोसा नहीं कर सकते पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि Navi App एकदम सेफ और एक रियल वेबसाइट या फिर ऐप है
सबसे पहले तो Navi App के प्ले स्टोर के ऊपर पूरे 5 करोड़ डाउनलोड है मतलब की 5 करोड लोगों ने नवी ऐप को डाउनलोड किया है इसी से आप समझ सकते हैं कि यह एप रियल है और इसके अलावा नवी ऐप को UPI की मान्यता मिली हुई है और जिस ऐप को भी यूपीआई की मान्यता मिल जाती है वह एकदम रियल ऐप होती है
नवी एक रियल ऐप है क्योंकि इसे इंडियन गवर्नमेंट यानी यूपीआई की तरफ से मान्यता मिली हुई है और RBI की तरफ से भी Navi App अप्रूव है तो आप Navi App से पेमेंट कर सकते हैं और आपके सिक्योरिटी की गारंटी पूरी होगी और अगर आप नवी ऐप के रिव्यू भी देखेंगे तो वहां पर भी ज्यादा आपको नेगेटिव रिव्यू देखने को नहीं मिलेंगे .