Chingari App क्या हैं? Chingari App Se Paise Kaise Kamaye 9 आसान तरीके

सोशल मीडिया से तो हर कोई पैसे कमाना चाहता है इसीलिए आज मैं आपको Chingari App के बारे में बताने वाला हूं कि आप इस ऐप से कैसे पैसे कमा सकते हैं और ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप Chingari App Se Paise Kama सकते हैं और इस ऐप का Referral वाला ऑप्शन तो काफी ज्यादा धमाकेदार है

Chingari App भी बाकी Short Video Platform के जैसे एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म ही है जैसे इंस्टाग्राम है और मैंने आपको पहले Share Chat के बारे में भी बताया हुआ है वैसे ही Chingari App है पर इसके अंदर कुछ अलग ही Feature है यहां पर आप शॉर्ट वीडियो नहीं बल्कि लाइव कर सकते हो तो आईए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिससे आप चिंगारी ऐप से पैसे कमा सकते हो और आखिर चिंगारी है क्या चलिए फुल डिटेल में जानेंगे

Chingari App क्या हैं

जब से Tik-Tok Ban हुआ है तब से ऐसे कई सारे शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म आ गए हैं जहां पर आप अपना 1 मिनट या फिर 1 मिनट से कम का वीडियो अपलोड कर सकते हो और उन्हीं में से एक है Chingari App जहां पर आप पोस्ट भी कर सकते हो और अपना वीडियो भी अपलोड कर सकते हो

Chingari App Download

चिंगारी ऐप एक Short Video Platform है जहां पर आप Live जाकर लोगों से जुड़ सकते हो और लोग आपको यहां पर गिफ्ट भेजते हैं और उन गिफ्ट से आप पैसे कमाते हो इसी के अलावा जितने ज्यादा लोग आपको लाइक करेंगे या फिर लाइव में देखेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप कमाएंगे और इन्हीं सब के बारे में आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप Chingari App से पैसे कमा सकते हैं

Chingari App Download कैसे करें

चिंगारी ऐप प्ले स्टोर के ऊपर मौजूद है तो आप वहां से बड़ी आसानी से Chingari App Download कर सकते हैं सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है वहां पर सबसे ऊपर सर्च करना है चिंगारी ऐप आपको सबसे ऊपर चिंगारी ऐप देखने को मिल जाएगी जिसके ऊपर फायर का साइन बना होगा आपको उस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है और फिर उसके बाद इंस्टॉल कर लेना है

चिंगारी ऐप के ऊपर अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है आप बड़ी आसानी से चिंगारी ऐप के ऊपर अपना Account बना सकते हैं नीचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करें

सबसे पहले Chingari App खोलें यहां पर आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा हिंदी या फिर इंग्लिश जिस भाषा में भी आप कंटेंट देखना चाहते हैं वह सभी भाषाएं आप सेलेक्ट कर सकते हैं

फिर उसके बाद आप चिंगारी ऐप के होम पेज पर आ चुके हैं

अब आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालना है

फिर उसके बाद आपकी ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको डाल देना है

अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना है और फिर आपको अपना नाम लिखने का ऑप्शन आएगा अपना नाम लिख देना है

और अब आपका Account Chingari App के ऊपर बन चुका है और अब आप यहां से पैसे कमा सकते हैं

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जहां पर आपको ऐसा कई सारे तरीके मिलते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हो Chingari App के अंदर आपको डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते बल्कि इस ऐप ने अपनी Gari Coin लॉन्च की है और वही कोइंस आपको रिवॉर्ड के रूप में दी जाती है तो चलिए बात करते हैं कि ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप Chingari App से पैसे कमा सकते हैं

चिंगारी ऐप पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए

अगर आप Chingari App के ऊपर वीडियो बनाते हैं और आपके वीडियो के ऊपर व्यूज आते हैं तो उन व्यूज के अनुसार आपको चिंगारी ऐप की तरफ से पैसे दिए जाते हैं आपके जितने ज्यादा व्यूज आपके वीडियो पर आएंगे उतने ज्यादा पैसे आपको Chingari App की तरफ से दिए यहां जाते है आप यहां 1 मिनट से कम का वीडियो अपलोड कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो

चिंगारी ऐप पर Live Stream करके पैसे कमाए

चिंगारी ऐप के ऊपर आप लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हो और दूसरे लोगों को भी अपने साथ जोड़ सकते हो और उस लाइव में आपको लोग Gift Send करेंगे इसी के अलावा उस Live में जितने ज्यादा लोग आपको जितनी ज्यादा देर तक देखेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप Chingari App से लाइव स्ट्रीम के द्वारा कमाएंगे अगर आप कोई लड़की है तो यह तरीका आपके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यहां से अब बहुत ही अच्छे पैसे चिंगारी ऐप से कमा सकते हैं

चिंगारी ऐप Referral करके पैसे कमाए

अगर चिंगारी ऐप आप अपने दोस्त को शेयर करते हो और वह आपकी लिंक से चिंगारी ऐप डाउनलोड कर लेता है तो आपके दोस्त को 25 Gari Coin मिलती है इसी के अलावा आपको भी ₹50 Chingari App की तरफ से दिए जाते हैं पर आपके दोस्त की पूरी प्रोफाइल कंप्लीट होने के बाद ही आपको चिंगारी ऐप की तरफ से पैसे दिए जाते हैं

Chingari App Refer And Earn

Chingari App पर Sponsorship से पैसे कमाए

जैसे आप Youtube के ऊपर Sponsorship लेते हो कई सारे लोग Instagram के ऊपर स्पॉन्सरशिप लेते हैं वैसे ही आप Gari App के ऊपर भी स्पॉन्सरशिप ले सकते हो और आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उसके अनुसार आप चिंगारी ऐप से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमा सकते हो

चिंगारी ऐप से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

चिंगारी ऐप के ऊपर आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो सबसे पहले आपको किसी भी एक Affiliate Marketing Program को ज्वाइन कर लेना है और फिर आपको उसके प्रोडक्ट चिंगारी ऐप के ऊपर लोगों को रिकमेंड करते हैं जो आपके फॉलोवर्स हैं वह आपके Link के द्वारा प्रोडक्ट खरीदेंगे और आपको फायदा होगा

Chingari App से Traffic भेज कर पैसे कमाए

अगर आपका YouTube channel है या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट है या फिर आप कोई वेबसाइट चलाते हो तो आप डायरेक्ट Chingari App से अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर अपनी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक भेज सकते हो जैसे आपके फॉलोवर्स चिंगारी ऐप के ऊपर बढ़ते जाएंगे तो वह लोग आपको दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर भी फॉलो करना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम के यूट्यूब पर भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो

चिंगारी ऐप पर वीडियो देखकर पैसे कमाए

अगर आप Chingari App के ऊपर वीडियो देखते हो तो उसके अनुसार आपको स्क्रैच कार्ड मिलते हैं आप जितने ज्यादा Video Chingari App के ऊपर देखोगे उतने ही ज्यादा आपको स्क्रैच कार्ड मिलेंगे और आप चिंगारी ऐप से पैसे कमाएंगे

चिंगारी ऐप से लाइक और कमेंट करके पैसे कमाए

अगर आप Chingari App के किसी भी वीडियो को लाइक शेयर या फिर कमेंट करते हो तो उसके पैसे भी आपको दिए जाते हैं तो आप चिंगारी ऐप के ऊपर दूसरे के वीडियो को लाइक कमेंट और शेयर करके भी पैसे कमा सकते हो

Chingari App में गेम खेल कर पैसे कमाए

चिंगारी ऐप के ऊपर लूडो जैसे कई सारे गेम्स मौजूद है आपको गेम्स सेक्शन में जाना है और वहां पर गेम्स खेलना है आप जितने ज्यादा गेम्स खेलोगे और जितने ज्यादा पैसे आप वहां से जीतोगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको चिंगारी ऐप की तरफ से दिए जाएंगे

चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के कुछ सुझाव

लाइव स्ट्रीम करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़
अपने फॉलोअर्स बढ़ाते पर ध्यान दें
क्वालिटी कंटेंट Chingari App के ऊपर अपलोड करें
अपना ओरिजिनल कंटेंट Chingari App के ऊपर डालें
इंगेजिंग वीडियो अपलोड करें
लोगों को कहे कि वह आपके वीडियो को लाइक शेयर और कमेंट करें
और जैसे ही आपके फॉलोवर्स Chingari App के ऊपर बढ़ जाएंगे वैसे ही आप Chingari App से पैसे कमा सकते हैं

Chingari App से पैसे कैसे निकाले?

सबसे पहले वॉलेट वाले ऑप्शन में जाएं वहां पर आपको अपनी सारी Gari Coin देखने को मिल जाएगी और फिर वहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमें आपको अपनी KYC भी करनी होगी जिससे आपकी गारी कॉइन इंडियन रुपीस में कन्वर्ट हो जाएगी और फिर आप उन पैसों को अपने फोन पे ,गूगल पे या फिर पेटीएम वॉलेट या फिर डायरेक्ट बैंक में भी विड्रोल कर सकते हो .

Chingari App Wallets

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment