DeepSeek Ai Se Paise Kaise Kamaye – आज के इस युग में Artificial intelligence का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और जब Chat Gpt लॉन्च हुई थी तो इसने कई सारे रिकॉर्ड बना दिए थे और बहुत सारे लोगों को Chat Gpt का फायदा हुआ था और बहुत सारे लोगों ने Chat Gpt का इस्तेमाल करके लाखों करोड़ों रुपए Online कमा लिए हैं.
और अब आपके पास भी एक बहुत ही बेहतरीन मौका आ चुका है क्योंकि अब आप एक नए AI Tool जिसने मार्केट में लॉन्च होते ही धमाका मचा दिया है उसकी मदद से लाखों रुपए कमा सकते हो और इस AI Tool का नाम है DeepSeek AI जिसकी मदद से आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो
Table of Contents
तो आज की इस पोस्ट में हम DeepSeek AI के बारे में ही बात करने वाले हैं कि आखिर यह क्या है और आप DeepSeek AI Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि यह एक नया AI Tool है इसीलिए इससे पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान होने वाला है तो चलिए बात करते हैं कि DeepSeek AI से पैसे कैसे कमाए.
DeepSeek AI क्या हैं?
DeepSeek AI भी Chat Gpt की तरह ही एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसकी मदद से आप कुछ भी लिखकर जनरेट करवा सकते हैं जैसे आप Chat Gpt को Prompt देते हैं और वह आपको Answer देती है वैसे ही DeepSeek AI आपको आंसर देता है

पर DeepSeek AI इसलिए इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि यह Chat Gpt से बहुत ही ज्यादा सस्ता है इसी के अलावा इसका Free Plan Chat Gpt के प्रीमियम प्लान के बराबर क्वालिटी देता है जहां चैट जीपीटी के प्रीमियर के लिए आपको $20 देने पड़ेंगे वहीं DeepSeek में आपको केवल ₹50 देने होंगे और इसका प्रीमियम आपको मिल जाएगा
DeepSeek AI को चीन की एक कंपनी ने बनाया है इसीलिए आप इसे चीन के बारे में कोई भी क्वेश्चन मत पूछना क्योंकि यह आपको चीन से रिलेटेड किसी भी क्वेश्चन का आंसर नहीं देने वाली है क्योंकि यह भी चीनी गवर्नमेंट के कंट्रोल में है
DeepSeek AI में अभी तक Chat Gpt की तरह इमेज जेनरेशन का ऑप्शन नहीं आया है पर जल्दी ही इसमें Image Generation का ऑप्शन भी आ जाएगा इसी के अलावा DeepSeek AI आपको हर वह चीज करके देता है जो आप चैट जीटीपी प्रीमियम से कर सकते हो
DeepSeek AI Download कैसे करें.
DeepSeek AI का इस्तेमाल आप डायरेक्ट गूगल पर सर्च कर के भी कर सकते हो और इसी के अलावा DeepSeek AI की एक ऐप भी प्ले स्टोर और एप स्टोर पर आपको देखने को मिल जाएगी वहां से आप DeepSeek AI App को भी डाउनलोड कर सकते हो

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है और फिर सबसे ऊपर सर्च करना है DeepSeek AI
फिर आपके सामने DeepSeek AI App आ जाएगी
आपको वहां से DeepSeek App Download कर लेनी है
और यह एप डाउनलोड होकर आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी
अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हो तो अब डायरेक्ट गूगल क्रोम पर जाकर DeepSeek AI सर्च करके सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर वहां से DeepSeek AI का इस्तेमाल कर सकते हो
DeepSeek AI पर Account कैसे बनाएं.
डीप सीक ए आई ऐप में अकाउंट बनाना भी बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट DeepSeek AI में बना सकते हो
सबसे पहले आपको DeepSeek App को ओपन करना है
फिर आपके सामने गूगल फेसबुक या फिर ईमेल आईडी से अकाउंट बनाने का ऑप्शन आएगा
तो आपको गूगल के ऊपर क्लिक कर देना है और फिर आपकी ईमेल आईडी सेलेक्ट कर लेना है
और कंटिन्यू के ऊपर क्लिक कर देना है आप जिस भी ईमेल आईडी को सेलेक्ट करोगे उस Email ID से आपका अकाउंट दीपसीक पर बन जाएगा
अब आपका अकाउंट DeepSeek AI में बन चुका है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो
DeepSeek AI और Chat Gpt में क्या अंतर हैं.
सबसे बड़ा डिफरेंस DeepSeek AI और Chat Gpt में यह होने वाला है कि Chat Gpt बहुत ही ज्यादा महंगी है और DeepSeek AI बहुत ही ज्यादा सस्ती है जहां DeepSeek AI का प्रीमियम प्लान आपको ₹50 में मिल जाएगा वही चैट गुप्त का प्रीमियम प्लान आपको $20 और चैट जीपीटी का बिजनेस प्लान आपको $200 में मिलने वाला है

इसी के अलावा बहुत सारे मुद्दों में Chat Gpt आपको क्लियर आंसर नहीं देती और इसकी कई सारी गाइडलाइंस आपको देखने को मिलती है वही इसमें कोई भी गाइडलाइंस नहीं है और यह आपको बहुत ही ज्यादा क्लियर और सटीक आंसर देती है बस चीन के मामलों को छोड़कर बाकी सब चीजों में आपको DeepSeek AI का बहुत ही अच्छा आंसर देखने को मिलेगा
DeepSeek AI Se Paise Kaise Kamaye.
DeepSeek AI Se Paise कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिन-जिन तरीकों से आप Chat Gpt Se Paise Kama सकते थे उन सब तरीकों से आप DeepSeek AI से भी पैसे कमा सकते हो इसी के अलावा डीप सीक ए आई में अब आपको बहुत ही ज्यादा यूनिक आर्टिकल देखने को मिलने वाले हैं इसीलिए आपको गूगल भी नहीं पकड़ सकता

और आप DeepSeek AI का इस्तेमाल कॉपीराइटिंग के अलावा और भी कई सारे कामों में कर सकते हो तो चलिए बात करते हैं कि आप DeepSeek AI का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से कर सकते हो और DeepSeek Se Paise Kaise Kamaye
DeepSeek AI के द्वारा YouTube से पैसे कमाए
सबसे पहले बात करते हैं कि आप DeepSeek AI का इस्तेमाल करके YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं क्योंकि डीप सीक ए आई कोई वीडियो जेनरेटर टूल नहीं है बल्कि यह आपको Text जनरेट करके देता है इसलिए लिए डिटेल में जानते हैं कि DeepSeek AI का इस्तेमाल करके Youtube Se Paise Kaise Kamaye

DeepSeek AI एक ऐसा टूल है जो आपको यूट्यूब की बहुत ही अच्छी स्क्रिप्ट लिखकर दे सकता है इसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब की बहुत ही अच्छी स्क्रिप्ट लिख सकते हो बस आपको एक छोटा सा Prompt डालना है कि आपको किस बारे में स्क्रिप्ट चाहिए यह आपको हर एक नॉलेज यूट्यूब के बारे में देने वाला है
सबसे पहले आपको DeepSeek AI से एक अच्छे से टॉपिक के ऊपर स्क्रिप्ट लिखवा लेना है
फिर उसके बाद आपको Elevenlabs में जाना है और वहां से एक वॉइस ओवर क्रिएट कर लेना है
और फिर आपको किसी भी वीडियो एडिटर टूल में जाकर 10 मिनट में अपना वीडियो एडिट कर लेना है
और अब आपका वीडियो तैयार हो जाएगा तो आप इस वीडियो को Youtube पर डाल सकते हैं
ऐसे बहुत सारे चैनल है यूट्यूब पर है जो Ai का इस्तेमाल करते हैं और अपने वीडियो में Ai Voice भी डालते हैं और स्क्रिप्ट भी Ai के द्वारा ही लिखवाते और उनके चैनल Youtube के द्वारा Monetize भी हो चुके हैं और यह यूट्यूब से बहुत ही अच्छे पैसे कमा रहे हैं अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए कि हम DeepSeek AI से कैसे अपना यूट्यूब वीडियो तैयार कर सकते हैं और फ्री में कैसे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं तो हमें कमेंट करें मैं इसके ऊपर एक बहुत ही अच्छी पोस्ट बना सकता हूं
DeepSeek AI से Content Writing करके पैसे कमाएं.
DeepSeek AI एक Content Writing Tools है जिसकी मदद से आप जिस पर भी चाहे उस Topic पर DeepSeek AI से इनफॉरमेशन ले सकते हैं और यह आपको पूरी इनफार्मेशन देता है तो आप DeepSeek AI से कंटेंट राइटिंग करवा कर भी पैसे कमा सकते हैं
ऐसे बहुत सारे Blogger या फिर Youtuber है जिन्हें अपनी स्क्रिप्ट लिखवाने के लिए लोग चाहिए तो आप उन लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं कि मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छी और शानदार स्क्रिप्ट लिख सकता हूं और आप अपनी स्क्रिप्ट भी उनको भेज सकते हैं ताकि वह आपसे स्क्रिप्ट या फिर उनकी पोस्ट लिखवाए और इसमें आप DeepSeek AI की मदद ले सकते हैं
DeepSeek AI Content Writing में आपकी बहुत ही अच्छी मदद कर सकती है फिर चाहे आपको रिसर्च करनी हो या फिर किसी टॉपिक के बारे में पूरी इनफार्मेशन चाहिए हो DeepSeek उसके ऊपर आपको पूरी इनफार्मेशन देती हैं और आप उसे अपनी कंटेंट राइटिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं और उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं
Blogging Se Paise Kamaye.
जब शुरुआत में Chat Gpt लॉन्च हुई थी तब बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर्स थे जिन्होंने Chat Gpt से आर्टिकल लिखवाया और तब गूगल के अंदर Ai को लेकर कोई भी अपडेट नहीं था और सभी के आर्टिकल बहुत ही अच्छी तरीके से रैंक कर रहे थे

और अब DeepSeek AI रिलीज हुई है तो अब आप गूगल के अंदर DeepSeek AI से भी अपने आर्टिकल लिखवा सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपके आर्टिकल अभी गूगल के अंदर बहुत ही अच्छी तरीके से रैंक करेंगे और DeepSeek AI आपको फुल डिटेल में आर्टिकल लिखकर देने वाली है इसलिए आपके आर्टिकल गूगल के टॉप में भी आ सकते हैं
तो अगर आपका कोई Blog या फिर वेबसाइट है तो आप बहुत ही ज्यादा आर्टिकल एक ही दिन के अंदर DeepSeek AI से लिखवा कर उसके ऊपर डाल सकते हैं इससे आपकी ज्यादा Earning होना शुरू हो जाएगी और आपके Article भी गूगल में रैंक करेंगे
Coding करके DeepSeek AI से पैसे कमाए.
जैसे Chat Gpt Article लिखने के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर है वैसे ही अभी DeepSeek AI Coding के लिए बहुत ही ज्यादा मजबूर हो रही है क्योंकि इसके ऊपर आप जिस बारे में भी कोड चाहिए उस बारे में एक Prompt डालो और यह आपको पूरा का पूरा कोड दे देगी
और DeepSeek AI के कोड का इस्तेमाल करके आप पूरी की पूरी वेबसाइट भी बना सकते हो इसी के अलावा अगर आप कोई Tool बनाना चाहते हो तो उसके बारे में बस थोड़ी सी इनफार्मेशन DeepSeek AI को दे दो कि आपको कैसा कोड चाहिए और वैसा का वैसा कोड आपको जनरेट करके दे देगी
अगर आपको इस Code के अंदर कुछ चेंज करना है तो आप कोड चेंज भी करवा सकते हो फिर चाहे आपको कोडिंग आती हो या फिर ना आती हो आप एक टूल वेबसाइट बना सकते हो और टूल वेबसाइट बनाकर बहुत सारे लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी बड़ी आसानी से कमा सकते हो
Ebook लिखकर DeepSeek AI Se Paise Kamaye.
अगर आपके मन में कोई आईडिया है और आपको उसके बारे में ज्यादा कुछ भी पता नहीं है तो आप उस आइडिया को DeepSeek AI में डालकर यह बोल सकते हैं कि इसके ऊपर वह आपको एक पूरी Ebook लिख कर दे और ऐसे आप DeepSeek AI से एक बुक लिखवा सकते हो और वहां से भी पैसे कमा सकते हो
अगर आप एक EBook DeepSeek AI से लिखवा लेते हो और अगर आपकी इबुक अच्छी रहती है और आप उसे फ्री में अमेजॉन किंडल के ऊपर अपलोड कर देते हो और अगर वह फेमस हो जाती है तो आप बहुत ही ज्यादा पैसे केवल एक ही बुक से कमाने लग जाओगे और अगर आपकी इबुक बहुत ही ज्यादा बिकने लगी तो आप हर महीने केवल एक ही बुक लिखकर लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हो
EMAIL Writing से पैसे कमाए.
DeepSeek AI की मदद से आप ईमेल राइटिंग भी कर सकते हो और एक साथ हजारों लोगों को मेल भेज सकते हो बहुत सारी कंपनियों में एक प्रोफेशनल मेल लेखक की भी जरूरत पड़ती है
पर हर कंपनी यह काम करवाने के लिए किसी आदमी को नहीं रख सकती क्योंकि वह उनको महंगा पड़ जाएगा इसीलिए यह कंपनियां यह सारे काम फ्रीलांसिंग के द्वारा करवाती है तो आप DeepSeek AI की मदद से ईमेल राइटिंग का काम कर सकते हो
अगर आपके आसपास छोटी-मोटी एजेंसी या फिर कंपनियां है तो आप उनसे कांटेक्ट करके तीन-चार कंपनियों का काम ले सकते हो और DeepSeek AI से ईमेल लिखवा कर उन्हें दे सकते हो इससे आपका टाइम भी बचेगा इसी के अलावा दीप सिंह बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल ईमेल लिखती है तो आपको और भी ज्यादा काम मिलता जाएगा
Translation करके पैसे कमाएं.
जो फीचर्स आपको Chat Gpt में पैसे देखकर मिलते थे वही फीचर आपको DeepSeek AI में फ्री में मिलने वाले हैं और इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं मतलब कि आप किसी भी भाषा को किसी भी भाषा में DeepSeek AI की मदद से ट्रांसलेट कर सकते हैं
ऐसा बहुत सारे जॉब्स Freelancing Site पर अवेलेबल होते हैं जिनमें उन्हें ट्रांसलेटर की जरूरत होती है तो आप DeepSeek AI का इस्तेमाल करके उनके ट्रांसलेटर बन सकते हो और बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो आप कहीं सारी भाषाएं फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हो जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा
Freelancing Se Paise Kamaye.
फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे अपवर्क फ्राइबर्ग Freelance पर ऐसे बहुत सारे Ai Related काम मौजूद है जिन्हें आप DeepSeek AI की मदद से कर सकते हो जैसे कि Ai से कोई Tool बनाना Ai के द्वारा कोई वेबसाइट क्रिएट करना और भी कई सारे काम आपको इन Website पर Ai से रिलेटेड मिल जाएंगे

तो आप उन सभी कामों को इन वेबसाइट पर से उठाकर Ai के द्वारा कर सकते हो और आप Ai Bot भी बना सकते हो जो आपके काम में बहुत ज्यादा मदद करेंगे जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है
Script Writing करके DeepSeek AI से पैसे कमाए.
बहुत सारे ऐसे Youtuber है जिन्हें अच्छी स्क्रिप्ट लिखना नहीं आता और अगर वह अच्छी स्क्रिप्ट लिख भी लेते हैं तब भी उनके पास इतना टाइम नहीं है कि वह स्क्रिप्ट लिख पाए तो आप उनकी इसमें मदद कर सकते हो और DeepSeek AI के द्वारा एक अच्छी सी स्क्रिप्ट लिखवा कर उन्हें भेज सकते हो
बस आप स्क्रिप्ट को एक बार पढ़ लेना और उसमें कुछ आपका टच डाल देना ताकि वह Bot जैसी ना लगे इससे आपको बहुत सारे काम मिलने लगेंगे इसी के अलावा आप टीवी सीरियल वालों से भी कांटेक्ट कर सकते हो और उनके लिए भी स्क्रिप्ट राइटिंग कर सकते हो बस आपको अच्छे से Ai को इस्तेमाल करना आना चाहिए
FAQS – DeepSeek AI Se Paise Kaise Kamaye.
हमने DeepSeek AI से रिलेटेड कुछ Question के आंसर दिए हैं अगर आपका भी कोई क्वेश्चन रह गया हो तो हमें कमेंट करें हम उसका आंसर जरूर देंगे
क्या DeepSeek AI Free हैं.
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि क्या DeepSeek AI Free है तो हां DeepSeek AI बिल्कुल ही फ्री है इसका एक पैड वर्जन है जिसमें आपको बहुत ज्यादा एडवांस फीचर मिलेंगे वह भी केवल आपको एक महीने के लिए ₹50 में मिल जाएगा
क्या DeepSeek AI की कोई App है.
हां DeepSeek AI की एक ऐप भी अवेलेबल है और इसकी एक वेबसाइट भी है आप प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से DeepSeek AI की App बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
क्या DeepSeek Safe हैं या नहीं.
अभी तक मैंने जितनी भी रिसर्च की है उसके अनुसार तो DeepSeek AI एकदम सेफ है पर यह एक चीनी कंपनी है इतना ध्यान में रखना।