Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं 5 तरीके Facebook Page Se Paise कमाने के

फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप अब इंडिया में पैसे कमा सकते हैं और Facebook Page Se Paise Kamana बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है और आप बहुत ही आसानी के साथ फेसबुक पेज से अब पैसे कमा सकते हैं तो आज हम Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye इसी के बारे में बात करने वाले हैं 

फेसबुक एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जिसने इंडिया और अमेरिका के लिए अब Monetization Enable कर दिया है मतलब कि अब आप अपने वीडियो और रील डालकर Facebook Page Se Paise Kama सकते हैं और बहुत ही ज्यादा पैसे आप फेसबुक के द्वारा कमा सकते हैं 

अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास Facebook Page होना चाहिए आप फेसबुक प्रोफाइल के द्वारा पैसे नहीं कमा सकते इसीलिए आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपना Facebook Page Create कर सकते हैं और इसी के साथ में आप किन-किन तरीकों से फेसबुक से पैसे कमाओगे 

आज हम Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में भी बात करने वाले हैं और इसी के साथ में आप अपना फेसबुक पेज कैसे बना सकते हैं इसके बारे में भी बात करने वाले हैं आज हम फेसबुक के सभी फीचर्स के बारे में बात करेंगे कि आप किन-किन फीचर के द्वारा Facebook Page Se Paise Kama सकते हैं तो चलिए बात करते हैं कि फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए

Facebook Page क्या है 

फेसबुक पेज एक प्रकार का फेसबुक का ही टूल है जब आप अपनी फेसबुक की प्रोफाइल बनाते हो तो इस प्रोफाइल के अंदर आपको अपना पेज बनाने का ऑप्शन भी मिलता है और वहीं से आप अपना फेसबुक पेज बना सकते हो 

जब आप अपना Facebook Page बना लोगे तब आप उसके अंदर अपना पूरा एनालिटिक्स देख सकते हो कि आपके कितने फॉलोवर्स हैं और फेसबुक आपके पेज को कितने लोगों तक भेज रहा है इसी के साथ में आप अपने फेसबुक पेज पर वीडियो भी अपलोड कर सकते हो 

वीडियो अपलोड करने के साथ आप अपने Facebook Page पर Reels भी डाल सकते हो यह सब तो आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी कर सकते हो पर Facebook Profile से आपकी कोई भी Earning नहीं होती और फेसबुक पेज आपको पैसे कमा कर देता है 

फेसबुक पेज से आप वह सब कुछ कर सकते हो जो आप अपने Instagram Page पर कर पाते हो इसी के साथ में आपके फ्रेंड्स फेसबुक पेज पर नहीं बनते बल्कि Facebook Page के ऊपर आपके फॉलोवर्स आते हैं और यहां पर आप एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनते हैं

Facebook Page कैसे बनाएं 

फेसबुक पेज कैसे बनाएं Facebook Page बनाना तो बहुत ही ज्यादा आसान है आप बहुत ही आसानी से आप अपना Facebook Page Create कर सकते हो पर अगर उसके बावजूद भी आपको फेसबुक पेज के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें आप अपना फेसबुक पेज बना लोगे 

सबसे पहले आपको आपनी फेसबुक ऐप को ओपन करना है और फिर 3 डॉट के ऊपर क्लिक कर देना है वहां पर नीचे आपको एक पेज का ऑप्शन दिखाई देगा 

उस पेज के ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक कर देना है फिर उसके बाद आपको क्रिएट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको क्रिएट के ऊपर क्लिक कर देना है 

फिर उसके बाद आपको Get Start के ऊपर क्लिक करना है और अपने Facebook Page का नाम डाल देना है कि आप किस नाम से अपना फेसबुक पेज बनाना चाहते हो 

इसी के साथ में आपको अपनी कैटेगरी को भी चुन लेना है कि आप किस कैटेगरी में अपना फेसबुक पेज बनाना चाहते हो 

फिर उसके बाद आपके सामने अपनी प्रोफाइल और कवर पेज डालने का ऑप्शन आएगा आप उन दोनों को डाल दीजिए और लीजिए अब आपका Facebook Page बन चुका है 

अब आप अपने Video या फिर Reels बनाकर Facebook Page se paise Kama सकते हैं बस आपकी रील या फिर आपके फेसबुक वीडियो को मोनेटाइजेशन होना चाहिए और आप बड़ी ही आसानी से फेसबुक पेज से पैसे कमाने लग जाओगे 

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक पेज से पैसे कमाना तो बहुत ही आसान है और आज मैं आपको फेसबुक के उन सभी टूल्स के बारे में बताने वाला हूं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं फेसबुक ने इंडिया के अंदर बहुत सारा ऐसा टूल्स लॉन्च किए हैं जिनके द्वारा बड़ी ही आसानी से आप Facebook Page se paise Kama सकते हैं 

तो आज हम उन्हीं सब टूल्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके द्वारा आप Facebook Page se paise Kama सकते हैं तो चलिए एक-एक करके सभी के बारे में बात करते हैं कि आप Facebook Page से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं 

Facebook Star 

अगर फेसबुक पेज से आप पैसा कमाना चाहते हैं तो स्टार सबसे अच्छा ऑप्शन Facebook Page से पैसा कमाने का हो सकता है जहां पर आपके सब्सक्राइबर आपको स्टार सेंड करते हैं और उससे आप पैसा कमाते हैं 

जब आपके Facebook Page के ऊपर 500 फॉलोअर्स हो जाते हैं और इसी के साथ में आपका फेसबुक पेज 30 दिन पुराना हो जाता है तो आपके पास Star Feature आ जाता है और आप कोई भी पोस्ट या फिर reels शेयर करते हो तो उसके नीचे Star सेंड करने का ऑप्शन दिया जाता है जिससे आपके फॉलोवर्स आपको Star Send कर सकते हैं और उससे आप फेसबुक के द्वारा पैसा कमा सकते हैं

Facebook Page Ads On Reels 

फेसबुक में हमें एक और ऑप्शन दिया है जाता है Ads On Reels मतलब कि आपकी Reels के ऊपर ऐड आते हैं और उन एड के आपको फेसबुक के द्वारा पैसे दिए जाते हैं यह फीचर सबको नहीं मिलता कुछ ही लोगों को मिलता है 

फेसबुक Ads On Reels के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं है बल्कि इसका फेसबुक आपको इनविटेशन देता है और फेसबुक की तरफ से आपको Invite किया जाता है और तभी आपको Facebook Page Ads On Reels के पैसे दिए जाते हैं यहां से आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं जितनी ज्यादा रील आप फेसबुक के ऊपर क्रिएट करोगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको फेसबुक एड्स ऑन रेल्स के दिए जाते हैं 

Facebook Bonuses से पैसे कमाएं

फेसबुक के ऊपर ऐड ऑन रील और स्टार से भी ज्यादा पैसा आपको बोनस के द्वारा मिलता है Facebook Page बोनस हर किसी को नहीं मिलता बल्कि जो ज्यादा फेसबुक के ऊपर पोस्ट अपलोड करता है उन्हें ही फेसबुक बोनस दिया जाता है 

Facebook Page Bonus भी इनविटेशन बेस पर रहता है मतलब की फेसबुक के द्वारा आपको इनवाइट किया जाता है तभी आपको फेसबुक बोनस मिलेगा और आप जितनी भी फोटोस और Reels Upload करते हो उसके ऊपर आपको फेसबुक बोनस दिया जाता है 

फेसबुक बोनस में बहुत ही ज्यादा पैसे दिए जाते हैं यहां पर आपको 6000 डॉलर का बोनस भी मिलता है उसी के साथ में आप $10000 का बोनस भी Facebook Page के द्वारा ले सकते हो और याद रखने की बात यह है कि फेसबुक बोनस भी केवल Facebook Page के ऊपर ही मिलता है प्रोफाइल के ऊपर आपको कोई भी बोनस नहीं मिलेगा

Facebook Page In Stream Ads 

जैसे यूट्यूब के ऊपर एडसेंस से मोनेटाइज होता है वैसे ही फेसबुक का भी एक ऐडसेंस है और Facebook Page के ऊपर भी आपके वीडियो मोनेटाइज होते हैं जैसे आप Youtube के ऊपर वीडियो अपलोड करते हैं वैसे ही अगर आप फेसबुक के ऊपर भी वीडियो अपलोड करते हो तो उनके ऊपर भी ऐड आते हैं और उसके पैसे आपको दिए जाते हैं 

यूट्यूब के जैसे Facebook Video के ऊपर भी ऐड आते हैं और उन्हें ऐड के पैसे फेसबुक के द्वारा लोगों को दिए जाते हैं और यह पैसा बहुत ही ज्यादा होता है क्योंकि आपको तो पता ही होगा कि फेसबुक के ऊपर मिलियंस में व्यूज आते हैं और जितने ज्यादा व्यूज लोगों के आते हैं उतने ही ज्यादा पैसे आपको फेसबुक के ऊपर दिए जाते हैं 

पर In Stream Ads का कुछ क्राइटेरिया है आपकी Facebook Page के ऊपर 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए इसी के साथ में आपके फेसबुक पेज के ऊपर 60 हजार मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए तभी आपको इन स्ट्रीम एड से पैसे मिलते हैं

Facebook Live Ads Se Paise Kaise Kamaye 

फेसबुक पेज के ऊपर आप लाइव करके भी पैसे कमा सकते हो इसके भी बहुत सारे क्राइटेरिया है जैसे इन स्ट्रीम एड के क्राइटेरिया है वही सब आपको Live Ads के भी देखने को मिलेगा जैसे ही आपका इन स्ट्रीम एड से Facebook Page मोनेटाइज हो जाएगा वैसे ही आपका लाइव ऐड से भी मोनेटाइज हो जाएगा बस इसमें समय अवधि ज्यादा लगती है आपका पेज काफी ज्यादा पुराना होना चाहिए 

जब आप अपने फॉलोवर्स के साथ लाइव करते हो तो उसमें कुछ ऐड फेसबुक के द्वारा दिखाए जाते हैं तो उसी के पैसे आपको Facebook Page पर दिए जाते हैं मतलब की आप फेसबुक पर लाइव जाकर भी पैसे कमा सकते हो 

Conclusion Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं 

यहां पर हमने उन तरीकों के बारे में बात की है जिसे आप Facebook Page के द्वारा डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं फेसबुक पर से इनडायरेक्ट पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि जब आपका पेज बहुत ही ज्यादा वायरल हो जाता है तो आपको बहुत सारी Sponsorship भी मिलती है 

उनके बारे में कभी और बात करेंगे कि उन सब तरीकों से आप Facebook Page se paise kaise Kama सकते हैं पर यह वह तरीके हैं जिसे आप फेसबुक पेज से डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं अगर यह सब तरीके आपके इनेबल हो जाते हैं तो आप फेसबुक पेज से हजारों लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको आप Facebook Page Se Paise कमाने के बारे में पता चल चुका होगा और आप जान चुके होंगे कि आप फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमा सकते हैं अगर आपका कोई भी सवाल हो की Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye इससे रिलेटेड तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा .

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment