आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं Fan TV App का नाम तो सुना ही होगा तो आज हम इसी ऐप के बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर फैन टीवी ऐप क्या है और यह क्या काम करती है इसी के साथ में Fan TV App Se Paise Kaise Kamaye और मैं आपको फैन टीवी एप से पैसे कमाने के तरीके भी बताने वाला हूं
आपने कभी ना कभी इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब के ऊपर फैन टीवी एप के एड्स देखे होंगे और इसीलिए आप Fan TV के बारे में जानना चाहते हैं की क्या हम Fan टीवी एप से पैसे कमा सकते हैं और अगर कमा सकते हैं तो हम Fan TV App से पैसे कैसे कमाएंगे

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि Fan TV Se Paise Kaise Kamaye इसी के साथ में आप फैन टीवी ऐप को इस्तेमाल कैसे कर सकते हो और यहां पर आपको कितने पैसे मिलने वाले हैं क्या आप यहां पर रोज के ₹500 कमा सकते हो इन सब के बारे में आज हम बात करेंगे तो चलिए बात करते हैं
Table of Contents
Fan TV क्या हैं
फैन टीवी भी एक Social Media Platform है जहां पर आप YouTube के जैसे वीडियो देख सकते हो और इसी के साथ में उन वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हो जब आप YouTube फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम के ऊपर वीडियो देखते हो तो आप उन वीडियो से पैसे नहीं कमाते पर अगर आप Fan TV के ऊपर वीडियो देखोगे तो आप वहां से पैसे कमा सकते हो

तो फैन टीवी भी youtube फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह एक सोशल मीडिया ऐप है जहां पर आप वीडियो देख सकते हो और इसी के साथ में वीडियो बना भी सकते हो पर हम फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे बड़े-बड़े प्लेटफार्म को छोड़कर Fan TV पर क्यों आए इसका जवाब यह है कि आप Fan TV के ऊपर वीडियो बनाकर और वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो
वीडियो बनाने के पैसे तो यूट्यूब और फेसबुक भी देता है पर Fan TV आपको पहले दिन से पैसे देती है मतलब कि आपने पहला वीडियो अपलोड किया और उसके पैसे आपको मिलने शुरू हो जाएंगे तो इसीलिए आपको फैन टीवी एप्लीकेशन के ऊपर आना चाहिए और इसी के साथ में आप Fan TV App के ऊपर वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हो
Fan TV App Download कैसे करें
फैन टीवी ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी ही आसानी से Fan TV App Download कर सकते हैं यहां तक की यह ऐप प्ले स्टोर के ऊपर भी मौजूद है या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करके भी फैन टीवी एप डाउनलोड कर सकते हैं
तो ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें आप डायरेक्ट प्ले स्टोर के ऊपर पहुंच जाएंगे आप वहां से Fan TV App डाउनलोड कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट प्ले स्टोर के ऊपर जाकर सर्च बॉक्स में Fan TV App लिखें और सबसे पहले वाली ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले
Fan TV पर Sign UP कैसे करें
फैन टीवी एप के ऊपर Account बनाना या फिर Login करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी ही आसानी से इस ऐप के ऊपर अपना अकाउंट बना सकते हैं आपको केवल तीन स्टेप पूरे करने हैं और आपका अकाउंट Fan TV App के ऊपर बन जाएगा

- सबसे पहले फैन टीवी ऐप को ओपन करें आपके सामने कुछ भाषाए आएगी आपको उनमें से जो भाषाएं आती है आपको उन्हें चुन लेना है और कंटिन्यू कर देना है
- फिर उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डाल देना है और गेट ओटीपी के ऊपर क्लिक कर देना है
- अगर आपके पास रेफरल कोड है जो मैं आपको देने वाला हूं तो आपको रेफर कोड के बॉक्स पर भी क्लिक कर देना है और अपना रेफर कोड भी डाल देना है
- फिर आपके मोबाइल के ऊपर ओटीपी आ जाएंगे आपको वह ओटीपी डाल देना है आपका अकाउंट Fan TV के ऊपर बन जाएगा
Fan TV Referral Code
अगर आप Fan TV App को डाउनलोड करते हो और आपसे रेफर कोड मांगता है तो आप मेरा रेफर कोड जो मैं आपको नीचे देने वाला हूं उसका इस्तेमाल कर सकते हो अगर आप इस रेफर कोड को फैन टीवी ऐप में डालोगे तो आपको कुछ एडिशनल डिस्काउंट भी इस ऐप के ऊपर मिल सकते हैं मतलब आप कुछ एक्स्ट्रा मनी यहां से कमा सकते हो
Referral Code = DEJVOF
Fan TV App से पैसे कैसे कमाएं
फैन टीवी एक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं आपको यहां पर ज्यादा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती ना ही आपको कोई सर्वे कंप्लीट करना पड़ता है और ना ही ज्यादा कुछ टास्क कंप्लीट करना पड़ता है बस आपको कुछ वीडियो देखना है वीडियो क्रिएट करना है और आप Fan TV App से पैसे कमा लेंगे
तो चलिए बात करते हैं की फैन टीवी एप के ऊपर ऐसे कौन-कौन से तरीके मौजूद है जिनसे आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं
Video देखकर पैसे कमाएं
जैसे कि मैने आपको बताया Fan TV App के ऊपर आपको वीडियो देखने को मिलते हैं क्योंकि यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तो यहां पर लोग वीडियो क्रिएट करते हैं और इस ऐप के यूजर उन वीडियो को देखते हैं और उन वीडियो को देखने के भी आपको पैसा मिलते हैं
फैन टीवी एप के ऊपर इस ऐप की कोइंस मौजूद आप जितने ज्यादा वीडियो इस ऐप के ऊपर देखोगे उतनी ज्यादा कोइंस आपको मिलती जाएगी आप जितने चाहे उतने वीडियो Fan TV के ऊपर देख सकते हो और वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो
Videos Create करके पैसे कमाएं
फैन टीवी ऐप के ऊपर वीडियो देखने के ही नहीं बल्कि वीडियो बनाने के भी पैसे मिलते हैं जब आप अपना कोई भी वीडियो Fan TV App के ऊपर अपलोड करते हो तो आपको उसके पैसे फैन टीवी एप की तरफ से दिए जाते हैं
यहां पर यूट्यूब के जैसा नहीं है कि आपको कोई क्राइटेरिया कंप्लीट करना होगा बल्कि आप पहले दिन से ही फैन टीवी एप से पैसे कमा सकते हो कुछ गाइडलाइंस है जिन्हें आपको Fan TV के ऊपर फॉलो करना होगा और अगर आप वह फॉलो कर लेते हो तो आप Fan TV App से पैसे कमा सकते हो
- सबसे पहले आपको केवाईसी करना है
- अपने खुद का कंटेंट अपलोड करें
- अपने यूट्यूब चैनल को लिंक भी कर सकते हो
- इसी के साथ में आपको अपना वह नाम यहां पर डालना है जो आपके बैंक अकाउंट में हो
- और आखिरी बात आपके वीडियो को 10 घंटे तक देखा जाना चाहिए
अगर आप यह क्राइटेरिया Fan TV App के ऊपर पूरा कर लेते हो तो आप इस ऐप से $10 कमा सकते हो
गेम्स खेलकर पैसे कमाएं
फैन टीवी ऐप के ऊपर आपको कुछ गेम्स भी देखने को मिल जाते हैं आप इन गेम्स को खेल कर भी यहां से पैसे कमा सकते हैं गेम में आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना पड़ता है Fan TV App ने कुछ गेम्स से टाइअप किया हुआ है आपको उन गेम्स के ऊपर जाना है और उनको खेलना है आपके इसमें पैसे भी नहीं लगते आप बिना पैसे के भी गेम खेल सकते हैं और Fan TV App से पैसे कमा सकते हैं
Refer And Earn करके पैसे कमाएं
जैसे हर ऐप के अंदर होता है वैसे ही Fan TV App के ऊपर भी आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखने को मिल जाता है मतलब कि अगर आप अपने रेफर कोड से या फिर अपने रेफर लिंक से अपने दोस्तों को इस ऐप के ऊपर इनविटेशन दोगे तो आपको यह ऐप अलग से पैसे देगी
अगर आप फैन टीवी एप के ऊपर अपने एक दोस्त को बुलाते हो तो आपको इस ऐप की तरफ से 500 कोइंस दी जाती है और इन 500 कोइंस की वैल्यू ₹10 होती है मतलब कि जब आप अपने एक दोस्त को Fan TV App के ऊपर बुलाते हो तो आपको ₹10 दिए जाते हैं 10 दोस्तों को बुलाओगे तो आप ₹100 से कमा लोगे
Lucky Draw से पैसे कमाए
फैन टीवी ऐप के ऊपर आपको अलग-अलग प्रकार के लकी ड्रॉ देखने को मिलते हैं अगर आप इन लकी ड्रा के अंदर विनर बनते हो तो आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं
- सबसे पहले आपको ₹10 का अमेजॉन वाउचर दिया जाएगा बस इसमें एक कंडीशन है कि अपने 35 मिनट तक वीडियो इस ऐप के ऊपर देखी हुई हो तब आप इस लकी ड्रा के अंदर पार्टिसिपेट कर सकते हो
- दूसरा है वीकली लकी ड्रा अगर आप इस लकी ड्रा के अंदर पार्टिसिपेट करते हो तो आपको 35 फैन टीवी देने पड़ते हैं और जीतने पर आपको एक एयरपोर्ट मिलता है जिसकी कीमत लगभग ₹3500 होती है
- और तीसरा लकी ड्रॉ है मंथली लकी ड्रॉ इसके अंदर अगर आप पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो आपको 75 Fan TV देने पड़ेंगे यह कोइंस नहीं है बल्कि कॉइन से भी बढ़कर है और उनकी कीमत Coin से कई ज्यादा है और अगर आप इस लकी ड्रा में जीतते हो तो आपको ₹15000 का सेमसंग का मोबाइल दिया जाता है
- इसी के साथ में आपको रोज डेली स्पिन भी दिए जाते हैं आप स्पिन कर के भी यहां से कोइंस जीत सकते हो
More Posts of Online Money
Fan TV App Real or Fake
आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Fan TV App Real है या फिर Fake तो मैं आपको बता दूं कि यह एकदम रियल ऐप है और इंडिया के अंदर फैन टीवी एप लीगल भी है क्योंकि जैसे कि आपको पता है कि Fan TV App प्ले स्टोर के ऊपर भी मौजूद है और प्ले स्टोर के ऊपर ज्यादातर जो एप्स मौजूद होती है वह रियल होती है
प्ले स्टोर के ऊपर आपको कोई भी ज़्यादातर फेक एप्लीकेशन नहीं देखने को मिलेगी और Fan TV App का ट्रस्ट स्कोर भी बहुत ही जाता है आपको यह एप्लीकेशन जरूर पैसे देगी तो आप फ्रेंड टीवी के ऊपर भरोसा कर सकते हो
Fan TV App से पैसे Withdrawal कैसे करें
फैन टीवी ऐप से आप पैसे भी बड़ी ही आसानी के साथ विड्रोल कर सकते हो आपको कोई भी परेशानी पैसे विड्रोल करने में नहीं आएगी अगर आपको कुछ भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं तो चलिए बात करते हैं की फैन टीवी एप से पैसे कैसे निकाले

- सबसे पहले आपको ऊपर वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपको कुछ नीचे आना है आपको वहां पर विड्रोल मनी एंड एड मनी का ऑप्शन दिखाई देगा
- विड्रॉल मनी के ऊपर क्लिक कर देना है अगर आप उनके सभी नियमों को पूरा कर चुके होंगे तो आप यहां से पैसा विड्रोल कर सकते हो
- जैसे की सबसे पहले तो आपकी KYC Complete होनी चाहिए
- इसी के साथ में आप लेवल दो पर होने चाहिए और आपके अकाउंट में मिनिमम ₹10 तो होने ही चाहिए
- अगर आप Fan TV App के सभी Eligibility Criteria को पूरा कर देते हो तो आप फैन टीवी ऐप से अपने बैंक अकाउंट के अंदर पैसे विड्रोल ले सकते हैं .