Freelancing क्या है? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं सबसे आसान तरीके

आपने फ्रीलांसिंग का नाम तो सुना ही होगा तो आज हम बात करने वाले हैं कि आप Freelancing Se Paise Kaise Kamaye और इसी के साथ में हम बात करेंगे कुछ ऐसे टॉप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के बारे में जहां पर आप बड़ी आसानी से काम ढूंढ सकते हैं 

फ्रीलांसिंग के बारे में तो आपको पता ही होगा अगर आपने कभी ना कभी कहीं पर भी सर्च किया होगा की How To Earn Money Online तो आपके सामने फ्रीलांसिंग का ऑप्शन जरूर आया होगा 

तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि Freelancing Se Paise Kaise Kamaye और इसी के साथ में फ्रीलांसिंग क्या होती है और ऐसे कौन-कौन से प्लेटफॉर्म है जहां पर आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं 

इस पोस्ट के अंदर हम Freelancing से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको देने वाले हैं और अगर आपका कोई भी सवाल फ्रीलांसिंग से रिलेटेड रह जाए तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा हम उसका जवाब देने की भी कोशिश करेंगे तो चलिए बात करते हैं कि फ्रीलांसिंग क्या है और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 

Freelancing Kya hai

सबसे पहले हम बात करते हैं कि फ्रीलांसिंग क्या है और फ्रीलांसिंग कैसे काम करता है क्योंकि जब तक आपको यह पता नहीं चलेगा कि आखिर Freelancing होता क्या है आप Freelancing Se Paise नहीं कमा पाएंगे तो चलिए फ्रीलांसिंग के बारे में बात करते हैं 

तो फ्रीलांसिंग में होता क्या है तो फ्रीलांसिंग में जब आपको कोई भी Online Skills आती है जैसे कि अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है कंटेंट राइटिंग आती है या फिर किसी भी प्रकार की स्किल आती है 

तो फ्रीलांसिंग के जरिए आप अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाते हो जैसे कि अगर आपको Video Editing आती है तो आप किसी भी Freelancing Platform पर जाते हो और वहां पर यह बताते हो कि आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हो 

और फिर उसके बाद जिस भी व्यक्ति को वीडियो एडिटिंग करवानी होगी वह आपके पास आएगा और आपको ऑफर देगा और आप उसके लिए वीडियो एडिटिंग कर सकते हो 

तो अगर सिंपल शब्दों में समझा जाए तो आप घर बैठे बिना कहीं पर जाए जब दूसरों के लिए Freelancing के जरिए काम करते हो उसे ही फ्रीलांसिंग कहते हैं 

Top Freelancing Platform In Hindi

1. Fiverr

2. Toptal 

3. Jooble

4. Freelancer.com

5. Upwork

6. Flexjobs

7. SimplyHired

8. Guru 

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं

अब सबसे बड़ा टॉपिक आता है इस वीडियो का कि आखिर हम Freelancing Se Paise Kaise Kamaye तो फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई स्किल होनी चाहिए मतलब की आपको कोई ना कोई काम आना चाहिए 

अगर आपको ऑनलाइन के अंदर कोई भी काम आता है जिसे आप अपने घर बेटे कंप्यूटर के जरिए कर सकते हैं तो फिर आप फ्रीलांसिंग से फ्रीलांसर बनकर पैसे कमा सकते हैं 

अब इनमें कोई काम भी हो सकता है आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं लोगों डिसाइड कर सकते हैं ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं या फिर कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं आगे हम सभी के बारे में बात करेंगे कि आप Freelancing कैसे कर सकते हैं और किन-किन माध्यम से कर सकते हैं 

सबसे पहले एक Skill के बारे में बात करते हैं और वह होने वाली है Video Editing क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्किल है और अगर आप इसमें माहिर हो जाते हैं तो बड़ी ही आराम से फ्रीलांसिंग में सक्सेसफुल हो सकते हैं तो अब आपको वीडियो एडिटिंग करना आता है 

तो Freelancing से पैसे कमाने के लिए कोई भी Freelancing Platform ज्वाइन करना होगा हमने आपको टॉप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म बताएं है उनमें से कोई भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म आप ज्वाइन कर सकते हैं 

फिर उसके बाद आपको उस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है यहां पर बस आपका नाम आपका नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि के बारे में और इसी के अलावा आप किस Skill में माहिर है जब आप यह सभी बता देंगे तो आपका अकाउंट बन जाएगा और आपके पास काम आना शुरू हो जाएगा 

इन सभी प्लेटफार्म के ऊपर आपको अपना अकाउंट प्रोफेशनल तरीके से बनाना है लोगों को ऐसा लगना चाहिए कि यह एक प्रोफेशनल आदमी है और इसे सब कुछ आता है तभी आपको यहां पर काम मिल पाएगा और आप Freelancing से अपने काम को बेचकर पैसे कमा पाओगे 

इन्हीं के अलावा वीडियो एडिटिंग में बहुत स्कोप है और आप दूसरे लोगों को भी अपने काम के बारे में बता सकते हो सोशल मीडिया के ऊपर आपको लोगों से कनेक्शन बनाना होगा खासकर के ऐसे लोगों से जिन्हें आपके काम की जरूरत है जैसे की कोई यूट्यूबर हो गया या फिर सोशल मीडिया से सेलिब्रिटी हो गया जो reels या फिर किसी भी तरीके से वीडियो बनाते हो 

और उनके वीडियो एडिट करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो बस आपको थोड़ा बहुत समय लगेगा पर जब आपके काम के बारे में ज्यादातर लोग जान जाएंगे तो फिर आपको बड़ी ही आसानी से काम मिलना शुरू हो जाएगा 

तो अब आप समझ गए होंगे कि आखिर Freelancing Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं और फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं

Freelancer कैसे बनें 

मैंने आपको फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बारे में तो बता दिया पर आपके मन में अभी भी यह सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर हम फ्रीलांसर बने तो कैसे बने 

तो Freelancer बनने के लिए आपको कोई भी एक स्किल सीखनी होगी जिसमें आपको माहिर होना होगा आप कोई भी Skill सीख सकते हैं जैसे की 

19 highest-paying freelance jobs

Public relations manager

Business consultant

Media buyer

Photographer

Artificial intelligence (AI) professional

Data analyst

Copywriter

Project manager

Digital marketing consultant

Editor

Mobile app developer

Social media manager

Accountant

Web designer

Web developer

Programmer

Videographer

Podcast host

Virtual assistant 

यह सभी स्किल सीखने के बाद आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है फिर उसके बाद जैसे-जैसे मैंने आपको पहले बताया है वैसे-वैसे आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा 

और जैसे-जैसे आप Freelancing के अंदर काम करते जाओगे वैसे-वैसे आपकी स्किल भी इंप्रूव होती जाएगी और इसी के साथ में आपकी पहचान भी बढ़ती जाएगी और आप Freelancing से और भी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे

Concussion of Freelancing 

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई स्किल होना बहुत ही जरूरी है नहीं तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास कोई भी Skills नहीं होती और वह उसके बावजूद भी Freelancing se paise कमाने चले जाते हैं तो अगर आप भी ऐसा करेंगे तो आप Freelancing के अंदर असफल ही होने वाले 

अगर आपके पास कोई भी स्किल नहीं है तो सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए या फिर कोई भी एक स्किल सीखिए और उस स्किल में महारत हासिल कीजिए आपको एक स्किल सीखने में कम से कम 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लग सकता है

अगर आपने पूरी मेहनत की तो आप बहुत ही जल्दी कोई भी स्किल बड़ी आसानी से सोशल मीडिया के जरिए ही सीख सकते हैं और उसके बाद ही आपको Freelancing शुरू करना चाहिए और फिर आप फ्रीलांसिंग के जरिए बहुत ही ज्यादा पैसे कमाओगे .

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment