Hipi App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि Hipi App Kya Hai और Hipi App का इस्तेमाल कैसे करें और क्या हम है Hipi ऐप से पैसे कमा सकते हैं इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको आज के इस लेख में मिलने वाला है
जब से Tik Tok बैन हुआ है तब से Short Video Creator ऐसी एप्स की तलाश कर रहे हैं जो टिक टॉक की तरह ही उन्हें पैसे कमा कर दे सके और वह शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमा सके
और अब शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने में Hipi App का नाम भी बहुत ही आगे आ रहा है और इसके ऊपर भी कई सारे लोग मौजूद हैं जो शॉर्ट वीडियो देखते हैं और शॉर्ट वीडियो बनाते हैं
तो आप भी Hipi App के ऊपर शॉर्ट क्रिएटर बनकर शॉर्ट वीडियो से पैसे कमा सकते हो तो चलिए हिपी एप के बारे में जानते हैं की आखिर हीपी ऐप क्या है और Hipi App Se Paise Kaise Kamaye आज आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिलने वाले हैं तो अगर आप Hipi App के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस लेख में आखिर तक बने रहिए
Table of Contents
Hipi App क्या है?
हिपि ऐप Instagram reels की तरह ही एक Shorts Video प्लेटफॉर्म जहां पर आप शॉर्ट वीडियो देख सकते हो और उसी के साथ में अपने शॉर्ट वीडियो क्रिएट भी कर सकते हो
पर Hipi App में अलग यह है कि यहां पर आपको वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं और इसी के साथ में Hipi App को Zee5 की तरफ से बनाया गया है जो एक मीडिया कंपनी है जिसके आपने बहुत सारे चैनल देखे होंगे
हीपि एक बहुत ही कमाल की ऐप है जिसका इस्तेमाल आप एंटरटेनमेंट के लिए कर सकते हो इसी के साथ में अगर आप एक क्रिएटर है तो आप Hipi App के ऊपर वीडियो भी बना सकते हो यहां पर कई सारे ऑफर्स आते हैं अगर आप उन ऑफर्स को जीत जाते हो तो आपको हजारों रुपए भी Hipi App की तरफ से दिए जाते हैं
Hipi App Review In Hindi
हिपि ऐप को जी5 की तरफ से बनाया गया है मतलब कि यह एक बिल्कुल ही ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है यहां पर आप Content Create कर सकते हो क्योंकि Zee5 इंडिया की बहुत बड़ी मीडिया कंपनी है
इसी के साथ में Hipi App के प्ले स्टोर के ऊपर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स बढ़ते ही जा रहे हैं और प्ले स्टोर के ऊपर Hipi App की रेटिंग भी बहुत ही अच्छी है इसे 4.5 की रेटिंग प्ले स्टोर के ऊपर मिली हैं
Hipi App Download कैसे करें
वैसे तो Hipi App Download करना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि यह ऐप प्ले स्टोर के ऊपर भी मौजूद है तो आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से Hipi App Download कर सकते हैं आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है हैप्पी ऐप को डाउनलोड करने में
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को खोलना है
फिर उसके बाद Search Box में जाकर Hipi App लिखना है और सर्च करना है
फिर आपके सामने Hipi App आ जाएगी आपको वहां पर Install के ऊपर क्लिक कर देना है
अब आपके मोबाइल फोन में Hipi App Download हो चुकी है आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो
Hipi App में register कैसे करें?
Hipi App के अंदर Account बनाना भी बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी ही आसानी से हिप्पी ऐप के अंदर अकाउंट बना सकते हो आपको ज्यादा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती और बड़ी ही आसानी से हैप्पी अप के अंदर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है
अगर आपको फिर भी कोई मुश्किल आती है Hipi App Account बनाने में तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें आपका अकाउंट Hipi App के अंदर बन जाएगा
सबसे पहले Hipi App को ओपन करें अब आप हिप्पी ऐप के होम पेज पर आ जाओगे
तो फिर आपको हिप्पी के अकाउंट वाले क्षेत्र में जाना है जो सबसे नीचे आपको आखिर में दिखाई देगा
वहां पर आपके सामने अकाउंट खोलने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
या तो आप ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से अकाउंट खोल सकते हो या फिर फेसबुक से खोल सकते हो या फिर गूगल से भी अपना अकाउंट खोल सकते हो
मान लेते हैं कि आपको आपके मोबाइल नंबर से Account खोलना है
तो आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और आगे बढ़ जाना है
फिर आपसे आपका नाम आपकी उम्र और आपका जेंडर पूछा जाएगा आपको इन तीनों को भर देना है
और साइन अप के ऊपर क्लिक कर देना है
फिर आपके मोबाइल नंबर पर चार डिजिट का OTP आएगा
तो आपको वह OTP ओटीपी वाले ऑप्शन में दर्ज कर देना है और वेरीफाइड के ऊपर क्लिक कर देना है
अब आपका Account Hipi App के ऊपर बन चुका है
और अब आप Hipi App Se Paise Kama सकते हैं अगर आपको आपका अकाउंट बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो मुझे कमेंट जरुर कीजिएगा मैं उसका उत्तर देने की कोशिश आपको जरूर करूंगा वैसे तो Hipi App के अंदर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और आपको कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है
Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
अब बात करते हैं कि Hipi App Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि ज्यादातर लोग इस आर्टिकल के ऊपर इसीलिए आए हैं क्योंकि उन्हें Online Paise Kamane हैं और ज्यादातर लोगों ने Hipi App के बारे में सुना होगा और वह Hipi App से पैसे कैसे कमाए यही सर्च करके इस आर्टिकल के ऊपर आए होंगे
तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप Hipi App से बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए बात करते हैं कि Hipi App Se Paise Kaise Kamaye ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप Hipi App से पैसे कमा सकते हैं
Hipi Creator Program से पैसे कमाएं
हिपि ऐप से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Hipi Creator Program मतलब कि Hipi App आपको खुद पैसे देता है पर इसका कुछ क्राइटेरिया आपको कंप्लीट करना पड़ता है तभी आप हैप्पी क्रिएटर प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं
तो आईए बात करते हैं कि Hipi Creator Program क्या है और Hipi Creator प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए और इसका Eligibility Criteria क्या है
Hipi App क्रिएटर प्रोग्राम एक प्रकार का Hipi Monetization प्रोग्राम है अगर आप इसके अंदर चले जाते हो तो आपको Hipi App हर महीने पैसे देती है आपके जितने भी व्यूज आते हैं उसके अनुसार Hipi App की तरफ से आपको हर महीने पैसे दिए जाते हैं आईए बात करते हैं कि इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है
आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए
Hipi के ऊपर आपके 2500 फॉलोअर्स होने चाहिए
इसी के साथ में आपके एक महीने के अंदर एक लाख व्यूज कंप्लीट होने चाहिए
अगर आपने यह तीनों क्राइटेरिया पूरे कर लिए तो फिर आप Hipi App के ऊपर Video Upload करके पैसे कमा सकते हो बस आपको ज्यादा से ज्यादा Hipi App के ऊपर Content Create करना है और आपके यह तीनों क्राइटेरिया पूरे हो जाएंगे
विडियो देखकर पैसे कमाएं
हिप्पी ऐप में आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हो वीडियो बनाकर पैसे कमाने के बारे में तो आपने सुना होगा पर वीडियो देखकर पैसे कमाना इसके बारे में अपने ज्यादातर नहीं सुना होगा तो चलिए बात करते हैं की वीडियो देखकर आप कैसे पैसे कमाएंगे
तो जब आप हैप्पी अप के ऊपर वीडियो देखते हो और ज्यादा से ज्यादा वीडियो देख लेते हो और हर एक वीडियो को पूरा देखते हो तो आपको 5 से 6 वीडियो के बाद Hipi की तरफ से Scratch card मिलते हैं
और उन स्क्रैच कार्ड के अंदर आपको Hipi Coins दिए जाते हैं और आप उन Hipi Coins को पैसों के अंदर कन्वर्ट कर सकते हो
और आप जितने ज्यादा वीडियो Hipi के ऊपर देखोगे उतने ज्यादा स्क्रैच कार्ड आपको मिलते जाएंगे इसीलिए ज्यादा से ज्यादा वीडियो Hipi App के ऊपर देखें और ज्यादा से ज्यादा स्क्रैच कार्ड प्राप्त करें
और ज्यादा से ज्यादा हिप्पी कोइंस को इकट्ठा करें आप इन Hipi Coin से Shipping भी कर सकते हो और इसी के साथ में इन Hipi Coins को अपने बैंक अकाउंट में भी विड्रोल कर सकते हो
Shorts Video बनाकर Hipi App से पैसे कमाएं
अपने Hipi Creator Program के बारे में तो जान ही लिया होगा इसके अलावा भी आप Hipi App के ऊपर और भी Shorts Video Upload करके पैसे कमा सकते हो
जब आप Hipi App के ऊपर वीडियो अपलोड करते हो तो आपके सामने कई सारे hashtag आते हैं और जब आप उन हैशटैग के ऊपर वीडियो अपलोड करते हो तो Hipi App की तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं
मतलब की हर Hashtag के चार विनर घोषित होते हैं और अगर आप उस # के विनर होते हो तो आपको उसे # के अनुसार Price Money दी जाती है जितने पैसे उस Hashtag के तय किए जाते हैं उतने पैसे आपको Hipi App की तरफ से दिए जाते हैं तो आप Hipi App के अंदर शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके Hashtag Winning से भी पैसे कमा सकते हैं
Product Sell करके पैसे कमाएं
Hipi App के ऊपर आप प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हो और प्रोडक्ट सेल करके भी पैसे कमा सकते हो जैसे कि अगर आप Hipi ऐप इस्तेमाल करते हो तो आपको पता होगा कि Hipi App के अंदर Hipi Shop नाम का एक फीचर है
मतलब कि आप Hipi App से कुछ भी ऑर्डर कर सकते हो जैसे आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से कुछ आर्डर करते हो वैसे ही आप हिपि ऐप से भी सामान ऑर्डर कर सकते हो और यह Hipi App से पैसे निकालने का सबसे बढ़िया तरीका है
तो जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आपको Hipi App की तरफ से Product दिए जाते हैं और आप उन प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हो और उन प्रोडक्ट को सेल करते हो और उसके पैसे भी आपको Hipi App की तरफ से दिए जाते हैं तो आप ऐसे ही Hipi App से Product Sell करके भी पैसे कमा सकते हो
Hipi से Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं
आप Hipi App से एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो और वह भी बड़ी आसानी से क्योंकि हिपी ऐप आपको अपने Bio के अंदर Link देने का ऑप्शन भी देती है मतलब कि आप अपने एफिलिएट प्रोग्राम का लिंक Hipi Bio में दे सकते हो
और फिर आपको वह प्रॉडक्ट खरीदना है और उस प्रोडक्ट के रिलेटेड एक वीडियो बना देना है कि यह प्रोडक्ट कितना अच्छा है या फिर आपको उस प्रोडक्ट को खरीदने की भी जरूरत नहीं है बस आपको एक्सप्लेन कर देना है कि यह Product किस काम में आता है
और आपको इस वीडियो के अंदर यह बोल देना है कि अगर आपको यह प्रोडक्ट खरीदना है तो Link मेरे बायो में दिया हुआ है और जब भी कोई वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको Affiliate Commission मिलेगा और आप Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाओगे
Hipi App को Refer करके पैसे कमाएं
जब Hipi App के ऊपर आपकी प्रोफाइल मोनेटाइज हो जाएगी और आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब Hipi App आपको एक फीचर देता है Refer And Earn करने का मतलब कि अब आप Hipi App दूसरों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो
Hipi App आप सभी को रेफर और अर्न का ऑप्शन नहीं देता पर कुछ लोगों को हीपी एप रेफर और अर्न का ऑप्शन भी देता है जब आप अपने दोस्तों में Hipi App शेयर करोगे और वह Hipi App Download कर लेंगे तो आपको कुछ पैसे मिलने वाले हैं और वह पैसे भी आप विड्रोल कर सकते हो
Hipi App पर Sponsorship के जरिए पैसे कमाएं
जैसे हर एक Social Media Platform पर होता है वैसे ही Hipi App के ऊपर भी आप Sponsorship ले सकते हो और लोगों के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो
जब Hipi App के ऊपर आपके लाखों Followers हो जाएंगे तो बहुत सारी Company आपको अप्रोच करेंगी उनके Product Promotion करने के लिए और आप भी उनसे स्पॉन्सरशिप ले सकते हो
और जब आपको Hipi App के ऊपर Sponsorship मिल जाएगी तो आप Hipi App के ऊपर उनके प्रोडक्ट का रिव्यू करके वीडियो बना सकते हो और ऐसे आप स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हो
Hipi App से पैसे कैसे निकाले?
हिपि ऐप से पैसे निकालना या फिर Hipi App से पैसा Withdrawal करना काफी ज्यादा आसान है आप दो तरीकों से Hipi App से पैसे विड्रोल कर सकते है
सबसे पहला तरीका है आप डायरेक्ट Hipi App से Shopping कर ले कुछ भी प्रोडक्ट खरीद ले तो जीतने का वह प्रोडक्ट होगा उतने पैसे आपके पास होने चाहिए वह प्रोडक्ट आपके घर आ जाएगा और ऐसे आपके पैसे विड्रोल हो जाएंगे
और दूसरा तरीका है Hipi App से पैसे Withdrawal करने का वह है आप अपने बैंक अकाउंट या फिर अपनी UPI ID के अंदर भी Hipi App से पैसे विड्रोल कर सकते हो तो चलिए बात करते हैं कि हिपी ऐप से UPI या फिर बैंक अकाउंट के अंदर पैसे कैसे विड्रोल करें
सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है
सबसे ऊपर आपको गिफ्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है
अब आपको यह दिखाई दे रहा होगा कि आपके पास कितनी Hipi Coins मौजूद है
और उसके नीचे Redeem दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है
फिर आपसे पूछा जाएगा की आप पैसे UPI में Withdrawal करना चाहते हैं या फिर आप Hipi App से शॉपिंग करना चाहते हैं आप जो भी करना चाहते हो उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए
अगर आपने बैंक अकाउंट में विड्रोल करने के लिए क्लिक किया है तो अब आपके सामने दो ऑप्शन खुल गए होंगे
एक तरफ आपको Bank Account दिखाई दे रहा होगा दूसरी तरफ UPI ID दिखाई दे रही होगी तो ज्यादातर लोग यूपीआइ में विड्रोल करेंगे तो यूपीआई को सेलेक्ट कर लेना है
फिर आपको अपनी यूपीआई आईडी डाल देना है और सेव के ऊपर क्लिक कर देना है
अब आपको ओटीपी आएगा तो आपको वह ओटीपी डालकर वेरीफाई के ऊपर क्लिक कर देना है
फिर उसके बाद आपको कंफर्म कर देना है
आपके पैसे 15 से 20 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट या फिर UPi में आ जाएंगे
Hipi App के ऊपर जब आप 1000 Coins कमा लेते हो तो उन 1000 कॉइन की कीमत ₹1 होती है मतलब कि अगर आपने एक लाख कॉइन कमाई तब आप Hipi App के ऊपर ₹100 कमा पाओगे
और Hipi App के अंदर ऐसे कई सारे Contest होते हैं जहां पर आपको एक करोड़ कोइंस दी जाती है मतलब की लगभग ₹10000 आपको उन कांटेस्ट में दिए जाते हैं तो आप वहां से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं
FAQs: Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
Hipi पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
अगर Hipi Creator Program की बात करें तो आपके पास 2500 फॉलोअर्स होने चाहिए तभी आप Hipi App से पैसे कमा सकते हो और इसी के अलावा आपके व्यूज भी बहुत अच्छे आने चाहिए
Hipi App में कितनी कोइंस कितने रुपए के बराबर होती है
हिपि ऐप के अंदर जब आपकी 1000 Coins हो जाती है तो वह 1000 कोइंस ₹1 के बराबर होती है तो अगर आपको Hipi App से ₹1000 कमाने हैं तो आपके पास कम से कम 10 लाख कोइंस होनी चाहिए तब आप Hipi App से ₹1000 कमा पाओगे
कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?
अभी फिलहाल में केवल Hipi App ही एक ऐसा ऐप है जो आपको वीडियो देखने के भी पैसे देता है और आप यहां से स्क्रैच कार्ड के जरिए वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो
क्या मैं हिपी ऐप से पैसा कमा सकता हूं?
हर कोई Hipi App से पैसे कमा सकता है या तो हीपी ऐप के ऊपर वीडियो अपलोड करके या फिर Hipi App के अंदर वीडियो देखकर दोनों तरीकों से आप भी हिपी ऐप से पैसे कमा सकते हैं
Hipi App Real or Fake
Hipi एक Real और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है क्योंकि यह इंडिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी Zee5 के द्वारा चलाई जा रही है तो इसके ऊपर आपको विश्वास करना ही होगा और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें Hipi App पैसे दे रहा है