क्या आप भी अपने मोबाइल फोन का बच्चा हुआ इंटरनेट डेटा बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम बात करने वाले हैं Honeygain App के बारे में कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और कैसे आप अपने मोबाइल फोन में बचे हुए डाटा को यूज करके पैसा कमा सकते हैं
अगर आप Student है या फिर कोई काम करते हैं तो आपके मोबाइल फोन में बहुत ही ज्यादा डाटा बच जाता होगा क्योंकि आपके काम में ही आपको इतना वक्त लग जाता है कि ज्यादातर लोगों को मोबाइल चलाने का वक्त ही नहीं मिलता पर क्या हो अगर मैं आपसे कहूं कि आप इस बच्चे हुए Data से पैसा कमा सकते हैं
अगर आप भी कुछ Side Hustles शुरू करना चाहते हैं और महीने की कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आप ही के लिए है कि आप अपने मोबाइल फोन में बचे हुए Data Se Paise Kaise Kama सकते हैं और इसी के साथ में यह एप्लीकेशन आपको और भी कहीं तरीके के काम देती है तो चलिए बात करते हैं Honeygain App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Honeygain App क्या हैं?
हनी गेन ऐप एक ऐसी ऐप है जो आपके इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए करती है आप इसे जितने ज्यादा अपना डाटा प्रोवाइड कराते हो उतने ही ज्यादा पैसे यह एप्लीकेशन आपको देती है
हनीगेन एप्लीकेशन आप जो उसे इंटरनेट डाटा प्रोवाइड करते हो उसका ही इस्तेमाल करके अपने प्रोजेक्ट और रिसर्च को पूरा करती है और इसी के साथ में यह एप्लीकेशन दूसरी कंपनियों को भी डाटा सप्लाई कराती हैं जिसमें कई सारे लोगों का डाटा होता है और उसी के पैसे यह आपको देती हैं
और Honeygain App को बहुत ही ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं इसीलिए इसमें कोई डरने की बात नहीं है कि यह आपका डेटा को चोरी कर लेगी क्योंकि Honeygain App दूसरे देशों के अंदर भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है
Honeygain App Download कैसे करें
हनी गेन ऐप प्ले स्टोर के ऊपर मौजूद नहीं है तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हम Honeygain App Download कैसे कर सकते हैं तो आज मैं आपको इसी का जवाब देने वाला हूं और इसी के साथ में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आप हनीगेन एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें अगर आप यहां से Honeygain App को डाउनलोड करेंगे तो आपको $3 एक्स्ट्रा मिलेंगे
- अगर आप कोई भी रेफर कोड हनी गेन ऐप में नहीं लगाते हो तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं
- अब आपके सामने क्लेम 3 डॉलर का ऑप्शन आएगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन आ जाएगा आपको वहां पर अपनी एक ईमेल आईडी डाल देनी है और नीचे पासवर्ड डाल देना है और Continue With Email कर देना है
- फिर आपका अकाउंट Honeygain के ऊपर बन जाएगा आपको ऊपर कन्फर्म ईमेल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है
- और नीचे आपको Download फॉर एंड्राइड दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है
- फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि यह ऐप आपके लिए हार्मफुल हो सकती है पर उसके ऊपर ध्यान नहीं दे क्योंकि अगर आप किसी भी वेबसाइट से कोई भी ऐप डाउनलोड करते हो प्ले स्टोर को छोड़कर तो यह मैसेज हर जगह पर आता है आपको डाउनलोड ऑलवेज पर क्लिक कर देना है
- फिर Honeygain App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी आपको इसको अब इंस्टाल कर लेना है
- और फिर आपको इस ऐप के अंदर फिर से जैसे आपने अकाउंट बनाया था वैसे अब इसके अंदर लॉगिन कर लेना है अपनी ईमेल आईडी और अपना पासवर्ड डालकर
और अब आपका अकाउंट पूरी तरीके से Honeygain App के ऊपर बन चुका है और अब Honeygain App से पैसे कमा सकते हैं
Honeygain App से पैसे कैसे कमाए?
अब आपने Honeygain के ऊपर अकाउंट भी बना लिया है और हनीगेन ऐप डाउनलोड भी कर ली है तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम Honeygain App से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो Honeygain App Se Paise Kamane के ज्यादा तरीके तो नहीं है बस आप दो ही तरीकों से इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए बात करते हैं की हनीगेम ऐप से पैसे कैसे कमाए
Data बेचकर पैसे कमाए
हनीगेन ऐप आपके इंटरनेट डाटा के आपको पैसे देती है मतलब कि यह ऐप आपका जितना इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करती है उतने ज्यादा पैसे आपको देती है अब आपके मन में आ रहा होगा कि हमें Honeygain App कितने डाटा के कितने रुपए देती है
हनीगेन ऐप आपके इंटरनेट डेटा के आपको ज्यादा पैसे तो नहीं देती अगर हनी गेन ऐप एक दिन के अंदर आपका 10GB डाटा इस्तेमाल करती है तब आपको यह ऐप $1 देती है और अगर प्रतिदिन यह ऐप आपका 10GB डाटा इस्तेमाल करती रहती है तो 1 महीने के अंदर आप Honeygain App ऐप से $30 कमा लेंगे
तो हनी गेम ऐप को डाटा बेचने में आपका इतना ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है पर अगर आपके पास बहुत जाता इंटरनेट मौजूद है और आपको अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है और आप 10 जीबी रोज का इंटरनेट Honeygain App को दे सकते हो तो आप इस ऐप से हर महीने 30 डॉलर कमा सकते हैं
Honeygain App Refer And Earn से पैसे कमाए
हनी गेन ऐप से पैसे कमाने का यह तरीका मुझे सबसे ज्यादा शानदार लगता है क्योंकि इस तरीके से आप बहुत अच्छे पैसे Honeygain App से कमा सकते हैं मतलब जितने ज्यादा लोगों को आप हनीगेन शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप हनी गेम ऐप से कमाएंगे
सबसे पहले आपको Honeygain App को खोलना है इनवाइट फ्रेंड के ऊपर क्लिक करना है वहां से आप अपनी लिंक कॉपी कर सकते हैं और किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं और जो भी आपकी लिंक पर क्लिक करके हनी गेन ऐप डाउनलोड करेगा और वह जितने पैसे भी कमाएगा उसका 25% आपको मिलेगा
पहले Honeygain App पर केवल 10% मिल रहा था पर अब हर एक रेफर के ऊपर हनी गेन ऐप 25% तक का कमीशन दे रही है मतलब कि अगर आपका दोस्त $20 कमाता है तो उसमें से $5 आपको मिल जाएंगे आपके दोस्तों को तो 20 डॉलर मिलेंगे ही पर आपको $5 एक्स्ट्रा मिलेंगे वह भी Honeygain App की तरफ से तो यह तरीका हनीगेन ऐप से पैसे कमाने का बहुत शानदार है
इतना ही नहीं बल्कि जो भी आपके लिंक से Honeygain App Download करेगा आप उसे $3 बोनस के रूप में देगी अगर कोई डायरेक्ट हनी गेन की वेबसाइट पर जाकर वहां से हनीगेन के ऊपर रजिस्टर करता है तो उसे कुछ भी पैसे नहीं मिलती है पर अगर आपकी लिंक से या फिर किसी की भी लिंक से कोई Honeygain App डाउनलोड करता है तो उसको $3 रैफर बोनस मिलता है तो यह भी आप अपने दोस्तों को समझा कर उनसे Honeygain डाउनलोड करवा सकते हैं
Honeygain App से पैसे Withdrawal कैसे करें
अब आप Honeygain App से पैसे तो कमा लेंगे पर आप हनी गेन ऐप से पैसे कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में भी बात कर लेते हैं तो जैसे ही आपके Honeygain App के ऊपर $20 कंप्लीट हो जाते हैं वैसे ही आप इस ऐप से पैसे निकाल सकते हैं
- जैसे ही आपके Honeygain App के ऊपर 20 डॉलर कंप्लीट हो जाते हैं वैसे ही आपके सामने रिक्वेस्ट पे आउट का ऑप्शन आ जाता है
- आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है पहली बार में आपको अपना Paypal अकाउंट यहां पर सेटअप करना होगा मतलब की अपनी ईमेल आईडी डालकर अपना पे पल अकाउंट वेरीफाई करना होगा
- फिर उसके बाद जितनी बार भी आप रिक्वेस्ट पे आउट के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने Paypal का ऑप्शन आ जाएगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके कंटिन्यू कर देना है
- फिर आपकी ईमेल आईडी के ऊपर वेरिफिकेशन कोड सेंड किए जाएंगे आपको वह डाल देना है और वेरीफाई कर लेना है
फिर आपका पेमेंट रिक्वेस्ट में चला जाएगा और यह पेमेंट आपको एक हफ्ते के अंदर मिल जाएगा मतलब एक हफ्ते के अंदर यह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आपके PayPal Account के द्वारा चला जाएगा
Honeygain App Real Or Fake in Hindi
आपके मन में भी एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर Honeygain App Real है या फिर फेक और यह सवाल ज्यादातर लोगों के मन में हनीगेन ऐप को लेकर इसलिए आ रहा है क्योंकि Honeygain App प्ले स्टोर के ऊपर मौजूद नहीं इसीलिए इस ऐप के ऊपर ज्यादातर लोग भरोसा नहीं करते हैं और सोच रहे हैं की Honeygain App Fake हो सकती है
पर मैं आपको बताना चाहता हूं की Honeygain App फेक नहीं है यह एकदम रियल ऐप है और यह आपको हर बार पे आउट देती है जैसे ही आपके 20 डॉलर हो जाते हैं वैसे ही आप अपने PayPal Account के अंदर Honeygain App से पैसे विड्रोल कर सकते हैं इसीलिए हनीगेन ऐप एक रियल ऐप है .