बिना कुछ बेचें IndiaMart से ₹1000 रोजाना कमाए? IndiaMart Affiliate Program से पैसे कमाएं

आज मैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका लेकर आया हूं अपने IndiaMart का नाम तो सुना ही होगा और अब IndiaMart Affiliate Program लॉन्च किया गया है

इस एफिलिएट प्रोग्राम की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको कोई भी प्रोडक्ट नहीं बेचना पड़ता बल्कि Product बेचे बिना ही आप ऑफ IndiaMart Affiliate Program से पैसे कमा सकते हो 

अपने Amazon के ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग की होगी पर वहां पर जब आप कोई प्रोडक्ट बेचते हो तो उस प्रोडक्ट के अनुसार आपको कुछ प्रतिशत Commission दिया जाता है पर IndiaMart Affiliate Program अलग है 

तो आईए बात करते हैं कि इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आज हम IndiaMart Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बात करने वाले हैं 

IndiaMart Affiliate Program In Hindi

इंडियामार्ट के द्वारा अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च किया गया है जहां पर आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यहां पर दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम के जैसे पैसे नहीं मिलते बल्कि इनका तरीका अलग है 

अगर आप IndiaMart Affiliate Program को ज्वाइन कर लेते हो और इसके एफिलिएट पार्टनर बन जाते हो तो आपके यहां पर कोई भी सेल करने की जरूरत नहीं है बल्कि बिना सेल किए भी आपको इंडियामार्ट की तरफ से पैसे दिए जाते हैं 

जैसे कि Amazon Affiliate के अंदर जब आप कोई प्रोडक्ट बेचते हो तब आपको उसका कुछ प्रतिशत मिलता है पर IndiaMart Affiliate Program में ऐसा नहीं है यहां पर आपको क्लिक के पैसे दिए जाते हैं 

मतलब कि अगर आपने IndiaMart Affiliate Program ज्वाइन कर लिया है और यहां से किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को अपने दोस्तों या फिर अपनी सोशल मीडिया ऑडियंस के साथ शेयर किया है तो उस एफिलिएट लिंक के ऊपर जितने क्लिक आएंगे उतने ज्यादा पैसे आपको दिए जाने वाले हैं 

इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में ऐसा नहीं होता कि जब आप इनका कोई प्रोडक्ट बिकवाओगे तभी आपको पैसे मिलेंगे बल्कि यहां पर आपको क्लिक के पैसे दिए जाते हैं जितने ज्यादा लोग आपकी Affiliate Link के ऊपर क्लिक करेंगे फिर चाहे वह प्रोडक्ट खरीदे या फिर ना खरीदे उसके पैसे आपको इंडियामार्ट की तरफ से दिए जाते हैं 

अगर आपकी IndiaMart Affiliate Link के ऊपर एक व्यक्ति क्लिक करता है तो उसका आपको 2.5 रुपीस दिया जाता है मतलब कि अगर आपने 1000 क्लिक अपनी एफिलिएट लिंग के ऊपर करवा लिए तो आपको 2500 रुपए दिए जाएंगे 

पर आपको IndiaMart Affiliate Program में यह ध्यान में रखना है कि यहां पर जो लोग भी क्लिक करें वह जेनुइन होने चाहिए ऐसा नहीं कि आप ही अलग-अलग मोबाइल फोन या फिर डिवाइस से क्लिक करते रहे 

इंडियामार्ट एफिलिएट आपके हर एक क्लिक को ट्रैक करता है और आपके जेनुइन क्लिक के ऊपर है आपको पैसे देता है

IndiaMart Affiliate Program Sign Up कैसे करें?

(1) ऊपर दिए गए Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर गूगल के ऊपर सर्च करें IndiaMart Affiliate Program और सबसे पहले वाली लिंक के ऊपर चले जाए 

(2) आपके सामने IndiaMart Affiliate Program खुल जाएगा और गूगल से अकाउंट बनाने का ऑप्शन आएगा तो सबसे पहले अपनी एक ईमेल आईडी को चुने फिर कंटिन्यू करें 

(3) फिर उसके बाद अपना पूरा नाम और अपना मोबाइल नंबर डालें और आई एग्री वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके Next के ऊपर क्लिक करें 

(4) फिर उसके बाद आप अपने किसी भी एक Social Media की लिंक को यहां पर डालें फिर चाहे वह फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो या फिर Youtube हो और उसके बाद नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करें 

अब आपका IndiaMart Affiliate Program का Account बन चुका है और अब आप यहां से अपनी एफिलिएट लिंक बनाकर लोगों से क्लिक करवा कर पैसे कमा सकते हैं 

IndiaMart Affiliate Program Login In Hindi 

अगर आपको अपना इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का अकाउंट लॉगिन करना है किसी भी दूसरे डिवाइस के अंदर तो आपको बस IndiaMart Affiliate Program की वेबसाइट पर जाना है और जैसे आपने साइन अप किया था वैसे ही आपको अपनी वही ईमेल आईडी जिससे आपने अपना अकाउंट बनाया था वह चुन लेना है आप इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में लॉगिन हो जाओगे 

और आपने जिस डिवाइस से फिर चाहे वह मोबाइल फोन हो लैपटॉप हो या फिर कंप्यूटर हो अपना इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का अकाउंट बनाया होगा उसके अंदर हमेशा आपका Affiliate Program लॉगिन रहता है 

IndiaMart Affiliate Link कैसे बनाएं 

इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के ऊपर लिंक बनाने के दो तरीके हैं और यह दोनों ही तरीके बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी ही आसानी से प्रोग्राम पर अपनी एफिलिएट लिंक बन सकते हो 

(1) सबसे पहला तरीका तो यह है कि जब आप अपना अकाउंट IndiaMart Affiliate Program के ऊपर बना लेते हो तो तब आपको लिंक बनाने का ऑप्शन दिया जाता है और वहां पर आप कुछ भी प्रोडक्ट सर्च करना है और उससे रिलेटेड आपके सामने तीन यूनिक लिंक बनकर आ जाएगी आप उन तीनों लिंक में से किसी भी एक लिंक को शेयर कर सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो 

(2) और इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में लिंक बनाने की दूसरी प्रक्रिया यह है कि सबसे पहले आपको इंडियामार्ट की App के ऊपर जाना है और आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उसकी लिंक वहां से कॉपी कर लेनी है 

और फिर उसके बाद IndiaMart Affiliate Program में आ जाना है और फिर आपको अपनी एफिलिएट लिंक बनाना है तो इसके लिए आपको आप जहां पर कीवर्ड डालते हैं वहीं पर उस लिंक को पेस्ट कर देना है और फिर क्रिएट एफिलिएट लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है फिर उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक आपके सामने बन जाएंगी और ऐसे करके आप दो तारीखों से अपनी एफिलिएट लिंक IndiaMart Affiliate Program से बना सकते हो 

IndiaMart Affiliate Program Kyc कैसे करें?

अगर आप इंडियामार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं और अपने अकाउंट के अंदर पैसे लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Kyc करना होगा तो केवाईसी करने की प्रक्रिया जान लीजिए 

  • सबसे पहले अपने IndiaMart Affiliate Program में जाए फिर उसके बाद आपकी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे केवाईसी का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर क्लिक करें दो-तीन यूट्यूब वीडियो दिखाई देंगे और सबसे नीचे Click का ऑप्शन आएगा तो उसको क्लिक करके आगे बढ़े 
  • फिर उसके बाद अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो उसकी लिंक डालें 
  • फिर उसके बाद पैन कार्ड की फोटो खींचकर उसे अपलोड करें 
  • और फिर उसके बाद आधार कार्ड की फ्रंट की फोटो मतलब के सामने की फोटो डालें 
  • फिर आधार कार्ड के पीछे यानी बैक साइड की फोटो भी अपलोड करें 
  • और फिर अपनी एक पासवर्ड फोटो क्लियर बैकग्राउंड के साथ अपलोड करें 
  • और फिर आपको अपनी बैंक पासबुक का जो सबसे पहला पेज आता है जिसके ऊपर आपका अकाउंट नंबर और आपकी सारी डिटेल लिखी हुई आती है उसे अपलोड कर दे या फिर आप एक कैंसिल चेक की फोटो भी अपलोड कर सकते हैं जिसके ऊपर आपका अकाउंट नंबर और आपकी डिटेल लिखी हुई हो 
  • और फिर उसके बाद आगे बढ़ जाए और आपसे यह पूछा जाएगा कि क्या आपने इनका एफिलिएट मार्केटिंग वाला चैनल सब्सक्राइब किया है तो Yes के ऊपर क्लिक करके सबमिट कर दे 

अब आपका KYC From सबमिट हो चुका है अगर आपका केवाईसी फॉर्म अप्रूव होता है तो आपको ईमेल के ऊपर सूचित कर दिया जाएगा और फिर आपका एक एग्रीमेंट होगा तो वहां पर आपको अपनी डिजिटल साइन करके भेज देनी है और फिर हर सप्ताह आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में आना शुरू हो जाएंगे 

IndiaMart Affiliate Program Commission Rate In Hindi 

इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के ऊपर आपको कमीशन बहुत ही अच्छा दिया जाता है और आप यहां से बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम में ऐसा होता है कि जब आप उन्हें कोई सेल जनरेट करके देते हो तभी वह आपको पैसे देते हैं 

पर IndiaMart Affiliate Program में ऐसा नहीं होता जहां पर आपको पर क्लिक के पैसे दिए जाते हैं आप अपनी एफिलिएट लिंक के ऊपर जितने ज्यादा लोगों के क्लिक करवाओगे उतने ज्यादा पैसे आपको इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की तरफ से दिए जाएंगे 

और इंडियामार्ट प्रोग्राम का कमीशन 2.5 रुपीस पर क्लिक मतलब कि अगर आपने अपने IndiaMart Affiliate Link के ऊपर 1000 यूनीक विजिटर्स भेज दिए फिर चाहे उनमें से किसी ने कुछ ना खरीद हो तब भी आपको 2500 रुपए मिल जाएंगे 

IndiaMart Affiliate Program Real or Fake 

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या IndiaMart Affiliate Program Fake हैं पर ऐसा नहीं है क्योंकि इंडियामार्ट के ऊपर करीबन 1 लाख कैटेगरी के प्रोडक्ट रजिस्टर हैं जब इतनी बड़ी कंपनी अपना एक प्लान लॉन्च कर रही है तो वह फेक कैसे हो सकता है 

इसीलिए मैं आपको बता दूं कि IndiaMart Affiliate Program बिल्कुल ही रियल और यहां पर आपको सच में पैसे दिए जाते हैं पर क्लिक के ऊपर पैसे दिए जाते हैं तो अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो अभी IndiaMart Affiliate Program Join करें .

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment