MRewards App से पैसे कमाने के 7 तरीके? पैसे कमाने वाली ऐप

हर कोई Online Paise कमाना चाहता है और उसे ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप्स के बारे में जानना होता है तो आज हम mRewards App के बारे में बात करने वाला है जहां पर आप बड़ी ही आसानी से कुछ टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं और mRewards App के अंदर आपको ₹1 की भी Investment करने की जरूरत नहीं पड़ेगी 

अगर आप कॉलेज में हैं या फिर आपकी स्टूडेंट लाइफ चल रही है तो आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है और हर कोई चाहता है कि वह भी किसी न किसी तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सके और उसे कोई ना कोई Online Paise कमाने वाली ऐप के बारे में जानना होता है 

पर ज्यादातर App के अंदर आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है तभी आप वहां से पैसे कमा पाते हैं पर mRewards App में ऐसा नहीं है यहां पर आपको बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे दिए जाते हैं और आप बहुत ही अच्छे पैसे बिना Investment किए कमा सकते हैं 

तो चलिए बात करते हैं कि आखिर mRewards App क्या है और आप इस ऐप से कैसे पैसे कमाएंगे और ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनके द्वारा आप एम रिवॉर्ड ऐप से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में बात करते हैं और साथ में जानते हैं की mRewards App के ऊपर अकाउंट कैसे बनाएं 

mRewards App क्या है 

अगर आप एम रिवॉर्ड ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जानना चाहते होंगे कि mRewards App क्या है तो यह एक टास्क कंप्लीट करने वाली ऐप है जहां पर आपको कुछ Task दिए जाते हैं और आपको उन्हें कंप्लीट करना होता हैं और उसी के पैसे आपको एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर दिए जाते हैं 

एम रिवॉर्ड ऐप अलग-अलग कंपनियों से टास्क लेती है उनके कुछ भी टास्क हो सकते हैं जैसे की कोई ऐप डाउनलोड करना या कोई सर्वे कंप्लीट करना कोई भी टास्क हो सकता है और आप वह कंप्लीट करते हो तो आपको उसके पैसे Coins के रूप में दिए जाते हैं 

mRewards App Download In Hindi

अगर आपको एम रिवॉर्ड ऐप डाउनलोड करना है तो यह ऐप आपको Play Store के ऊपर मिल जाएगी और अगर आप नीचे दिए गए डाउनलोड के ऊपर क्लिक करके mRewards App डाउनलोड करते हो तब आपको 500 कोइंस फ्री में एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर मिलने वाली है 

सबसे पहले ऊपर डाउनलोड के ऊपर क्लिक करें आप प्ले स्टोर के ऊपर पहुंच जाएंगे 

और फिर उसके बाद आप mRewards App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और इसी के साथ में अपने मोबाइल फोन के अंदर एम रिवॉर्ड ऐप को इंस्टॉल कर ले अब आप mRewards App Se Paise Kamane के लिए तैयार है 

mRewards पर Account कैसे बनाएं 

अपने एम रिवॉर्ड ऐप डाउनलोड तो कर ही होगी अब आप इस ऐप के अंदर अपना अकाउंट बनाना चाहते होंगे तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपका अकाउंट एम रिवॉर्ड पर बन जाएगा 

सबसे पहले एम रिवॉर्ड ऐप ओपन करें और राइट साइड की तरफ स्लाइड करें 

फिर आपको एक एरो का निशान दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर दे अब आपके सामने अकाउंट बनाने का ऑप्शन आ चुका होगा 

आपको अपनी एक किसी भी ईमेल आईडी को चुन लेना है अब आपका अकाउंट mRewards के ऊपर बन जाएगा

mRewards App Se Paise Kaise Kamaye 

एम रिवार्ड्स के ऊपर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और आज हम उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनके द्वारा आप mRewards App se Paise Kama सकते हैं और बिना इन्वेस्टमेंट के यहां से आप पैसे कमा सकते हैं 

एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर पैसे कमाने के लिए आपके अंदर कोई स्किल भी नहीं होनी चाहिए आप अपना दिन का एक घंटा देकर यहां से ₹100 से लेकर ₹500 तक कमा सकते हैं तो आईए बात करते हैं कि एम रिवॉर्ड ऐप से पैसे कैसे कमाए 

Game खेलकर m Rewards से पैसे कमाएं

एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर आपको अलग-अलग प्रकार के गेम दिखाई देते हैं और वह गेम खेल कर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं आपको कम से कम 10 मिनट का गेम खेलना होगा और आपको यहां पर पैसे मिल जाएंगे 

एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर आपको अलग-अलग प्रकार के गेम खेलने को मिलते हैं आप उन गेम्स को खेल कर बड़ी ही आसानी से कोइंस कमा सकते हो और उन Coins विड्रोल भी कर सकते हो

Ludo Battle से पैसे कमाएं

एम रिवार्ड्स ऐप के ऊपर आपको Ludo खेलने को मिलता है और आप लूडो खेल कर यहां से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो क्योंकि mRewards App के ऊपर बहुत सारे लोग लूडो खेलते हैं 

और आपको भी यहां पर लूडो खेलने का मौका मिलता है आप किसी एक दूसरे व्यक्ति के साथ में लूडो खेलोगे और जो भी उस लूडो के अंदर जीत जाएगा सारी कोइंस उसको मिल जाएगी यहां पर चार लोग या फिर चार से कम लोग लूडो खेल सकते हैं और उस लूडो का विनर जो भी होगा उसे सारी कोइंस मिलेगी 

आपको लूडो के अंदर Coins लगाने के लिए यहां पर फ्री में कॉइंस भी मिल जाती है जब आप मेरे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करोगे तो आपको 500 कोइंस फ्री में मिलने वाली है

M Rewards Refer And Earn करें 

एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर रेफर और अर्न वाला सेगमेंट भी चलता है यहां से भी आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो बस आपको अपने दोस्तों को mRewards App Refer करनी है और जब वह इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ पैसे मिलने वाले हैं 

अगर आप एम रिवॉर्ड ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो आपको तुरंत 250 कॉइन मिलने वाली है और इसी के साथ में आपका दोस्त जितना भी एम रिवॉर्ड ऐप से पैसा कमाएंगे उसका 10% भी आपको मिलेगा वह भी जिंदगी भर जब तक आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हो तब तक 

और अगर आप मेरे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके mRewards App को डाउनलोड करते हो तो आपको फ्री में इस ऐप के ऊपर 500 कोइंस मिलने वाली है और ऐसा ही आपके दोस्त के साथ भी होने वाला है आपको तो 250 कॉइन मिलेगी ही बल्कि अगर वह आपकी रेफर लिंक से या फिर किसी की भी रेफर लिंक से mRewards App को डाउनलोड करता है तो उसे फ़्री में 500 कोइंस मिलेगी

App Task के द्वारा MRewards se Paise Kamaye 

जैसे कि मैने आपको बताया कि एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर आपको बहुत सारे टास्क दिए जाते हैं और उन्हें टास्क में से एक टास्क है ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाए यहां पर आपको कुछ एप्स दी जाती है उन एप्स को आपको डाउनलोड करना होता है और उसके पैसे आपको mRewards द्वारा दिए जाते हैं 

जब आप mRewards App के द्वारा कोई सी भी ऐप डाउनलोड करते हो और उस ऐप के अंदर 5 से 10 मिनट रहते हो तो आपको एम रिवॉर्ड की तरफ से कॉइन दी जाती है और उसके बाद आप उस ऐप को डिलीट भी कर सकते हो जब आपको m Rewards की तरफ से Coins दे दी जाती है तो फिर आप अपने जो ऐप mRewards से डाउनलोड की है उसे डिलीट भी कर सकते हो

Survey Offers से पैसे कमाएं

mRewards App के ऊपर बहुत सारे Survey भी Available होते हैं जो आपके बारे में पहले सब कुछ जानते हैं कि आप क्या करते हो आप कहां से हो और आपकी फाइनेंशियल स्थिति क्या है और उसके हिसाब से आपको सर्वे मिलते हैं 

और आपको m Rewards App के ऊपर जितने भी सर्वे दिए जाएं आप उन सभी सर्वे को कंप्लीट करना चाहिए और यहां से पैसे कमाने चाहिए 

और जब आप mRewards App के ऊपर सर्वे भरेंगे तो आपको अपने आप को मिडिल क्लास या फिर अपर मिडिल क्लास दिखाना है ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा सर्वे एम रिवॉर्ड के ऊपर मिल सके

विडियो देखकर एम रिवॉर्ड से पैसे कमाए 

एम रिवॉर्ड ऐप के ऊपर आपको बहुत सारे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जब आप वह वीडियो देखते हो तो उसके पैसे भी दिए जाते हैं 

दरअसल यह कोई वीडियो नहीं बल्कि अलग-अलग कंपनियों के ऐड होते हैं और वह ऐड आपको mRewards की तरफ से दिखाए जाते हैं और जब आप उन ऐड को पूरा देखते हो तो आपको एम रिवार्ड्स की तरफ से कोइंस दी जाती है 

बस आपको ऐड पूरा देखना होगा ना की बीच में से बाहर निकल जाओ बीच में से बाहर निकल गए तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलने वाले हैं इसीलिए पूरा ऐड देखें

M Rewards Daily Leaderboard से पैसे कमाएं

इसी के साथ में एम रिवार्ड्स ऐप का यह तरीका सबसे बेहतरीन है mRewards App Se Paise Kamane का क्योंकि यहां पर आपको आपकी परफॉर्मेंस के तौर पर पैसे दिए जाते हैं मतलब कि अगर आप एम रिवॉर्ड के सभी यूजर से एक दिन के अंदर ज्यादा Coins कमाते हो तो उसके ऊपर से आपको और ज्यादा कोइंस दी जाती है

मतलब कि आपने mRewards के सभी यूजर से ज्यादा अगर कोइंस कमा ली और आप नंबर वन पर आ गए तो उस दिन आपको 10000 कॉइन और भी ज्यादा एक्स्ट्रा दी जाएगी मतलब कि आपका और भी ज्यादा फायदा होने वाला है इसीलिए mRewards App के ऊपर सभी टास्क के अंदर पार्टिसिपेट करें और सबसे ज्यादा पैसे कमाए ताकि आप ₹100 और ज्यादा एक्स्ट्रा कमा सके

MRewards App Se Coin Kaise Nikale?

अब बात करते हैं कि आप एम रिवॉर्ड ऐप से पैसे तो कमा लेंगे पर mRewards App से पैसे कैसे निकाले मतलब की एम रिवॉर्ड ऐप से पैसे कैसे विड्रोल किए जाए यहां से पैसे विड्रोल करना बहुत ही आसान है 

आप एम रिवार्ड्स ऐप से बहुत ही आसानी से पैसा विड्रोल कर सकते हैं आप फ्लिपकार्ट से गिफ्ट कार्ड भी ले सकते हैं और UPI के द्वारा भी mRewards App Se Paise Withdrawal कर सकते हैं आपको बस कोइंस को रुपीस में कन्वर्ट करना होगा और आपके पैसे विड्रोल हो जाएंगे यूपीआई के द्वारा 

mRewards App से अगर आप UPI के द्वारा पैसे विड्रोल करना चाहते हैं तो आपको इतने पैसे इतनी कोइंस के मिल सकते हैं 

500 कोइंस के आपको ₹3 मिलेंगे इसी के साथ में 1168 कोइंस के आपको ₹10 दिए जाते हैं वही 2678 कॉइन के आपको ₹25 दिए जाते हैं 10000 कोइंस के आपको ₹100 दिए जाते हैं और 50000 कोइंस के आपको एम रिवॉर्ड के ऊपर ₹500 दिए जाते हैं और आप यहां से 50000 कोइंस तक विड्रोल कर सकते हैं 

तो M Rewards App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका आपको कौन सा लगा और आप किस-किस तरीके को एम रिवॉर्ड ऐप से पैसे कमाने के लिए ट्राई करेंगे कमेंट में जरूर बताइएगा .

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment