Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो आपने कभी ना कभी सोचा ही होगा क्योंकि पिंटरेस्ट इंडिया के अंदर बहुत ही ज्यादा फेमस प्लेटफार्म है जिसे इंडिया की ऑडियंस भी वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए और वीडियो या फिर स्टेटस डाउनलोड करने के लिए जरूर इस्तेमाल करती है
तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि हम Pinterest का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं और क्या Pinterest Se Paise Kamaye जा सकते हैं क्या Pinterest हमें डायरेक्ट पैसे देता है या फिर इन डायरेक्ट या नहीं आज हम इन्हीं सब के बारे में बात करने वाले हैं
जैसे फेसबुक एक Social Media Platform है और उसके ऊपर आप वीडियो और फोटो शेयर करते हो वैसे ही Pinterest भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप Pin शेयर करते हो मतलब की कोई भी फोटोस या कोई भी वीडियो
और आपको यह तो पता ही होगा की Facebook से पैसे कमा सकते हो तो इसी तरीके से आप Pinterest Se Paise Kama सकते हो तो आज हम इसी के ऊपर बात करने वाले हैं कि आप Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि पिंटरेस्ट क्या है इसके ऊपर आप अपना अकाउंट कैसे क्रिएट कर सकते हो और इसी के साथ में Pinterest के ऊपर पोस्ट कैसे क्रिएट करें और इसके बाद आप Pinterest Se Paise Kaise Kamaye सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक यही होने वाला है
Pinterest क्या हैं
पिंटरेस्ट के बारे में अगर आपको पता नहीं है तो यह भी एक Facebook की तरह एक Social Media Platform है जैसे फेसबुक पर हम फोटोज अपलोड करते हैं वैसे ही Pinterest पर हम Pin 📌 करते हैं
पिंटरेस्ट के ऊपर आपको अपने Board Create करने होते हैं और जैसे आप फिजिकल बोर्ड के ऊपर कोई भी पिन लगाते हो और अपना नोट लिखते हो वैसे ही Pinterest के ऊपर भी आपको Pin लगाना होता है और अपना नोट लिखना होता है
पिंटरेस्ट एक बहुत ही अमेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बहुत ही अच्छी Growth ले सकते हो और Pinterest के ऊपर बहुत सारी महिलाएं उपलब्ध है इसीलिए अगर आप महिलाओं के समान को पिंटरेस्ट के ऊपर बेचोंगे तो वह बहुत ही ज्यादा बिकने वाला है
अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बोर्ड क्रिएट करते हो और फिर उन बोर्ड के अंदर आप पिन लगाते हो और अगर आप अच्छी-अच्छी Pin Pinterest के ऊपर पोस्ट करते हो तो आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं
और पिंटरेस्ट के ऊपर जितने ज्यादा आपके Followers बढ़ेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप Pinterest से कमाने वाले हो
Pinterest पर Account कैसे बनाएं?
वैसे तो पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप बड़ी ही आसानी से Pinterest Account बना सकते हो पर अगर आपको अभी भी पिंटरेस्ट के ऊपर अकाउंट बनाना नहीं आ रहा है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएंगे
Step No 01. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर Pinterest App प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है या फिर आप ब्राउज़र पर जाकर Pinterest.com पर जाकर भी अपना अकाउंट बना सकते हो
Step No 02. पिंटरेस्ट की ऐप Download करने के बाद आप उस ऐप को ओपन करें आपके सामने Email ID डालने का ऑप्शन आएगा अपनी ईमेल आईडी डालकर उसके बाद अपना पासपोर्ट बनाकर अपनी जन्म तारीख डालें और कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करें
Step No 03. फिर उसके बाद आपका नाम डालने का ऑप्शन आएगा और आपसे आपका Gender पूछा जाएगा तो अपना नाम और जेंडर डालें
Step No 04. इसके बाद अपने इंटरेस्ट की तीन कैटेगरी सेलेक्ट करें और फिर अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद उसक केटेगरी से रिलेटेड पांच टॉपिक सेलेक्ट करें
Step No 05. इसके बाद आपके सामने जितने भी Option आएंगे उन सब को Skip करें
Step No 06. फिर उसके बाद अपनी जीमेल आईडी के ऊपर वेरिफिकेशन मेल लेने के लिए Send के ऊपर क्लिक करें
Step No 07. इसके बाद आपकी जीमेल आईडी के ऊपर Pinterest की तरफ से एक मेल आएगी उस मेल को ओपन करें Verify Email ID पर क्लिक करें इसके बाद आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी
अब आपका Pinterest के ऊपर Account पूरी तरीके से बन चुका है और अब आप Pinterest के ऊपर Pin Create करके पैसे कमा सकते हो
Pinterest पर Post कैसे क्रिएट करें?
अगर आपने अभी-अभी पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करना शुरू किया है तो आपको अभी पता नहीं होगा कि आप अपने Pinterest के ऊपर पिन कैसे अपलोड कर सकते हो या फिर कैसे Post कर सकते हो
तो वैसे तो Pinterest के ऊपर पोस्ट करना बहुत ही आसान है पर जो नए लोग हैं उन्हें पता नहीं होता कि हम Pinterest के ऊपर पोस्ट कैसे कर सकते हैं क्योंकि वह पिन और बोर्ड में बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं तो आज हम आपका यही कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि आप Pinterest Post कैसे क्रिएट करें
Step No 01. सबसे पहले आपको अपनी Pinterest App को ओपन करना है और अपनी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक कर देना है
Step No 02. अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी आपको अपनी Profile को भी सेटअप कर लेना है जैसे आप हर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते हो
Step No 03. जब आप अपनी प्रोफाइल के ऊपर चले जाओगे तो नीचे की साइड बीच में Plus का ऑप्शन आएगा आपको उस प्लस के ऑप्शन पर Click कर देना है
Step No 04. जब आप प्लस के ऑप्शन पर क्लिक कर दोगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पिन और बोर्ड सबसे पहले आपको Board के ऊपर क्लिक करना है
Step No 05. क्योंकि जब आप बोर्ड क्रिएट करोगे उसके बाद ही आप पिन सही से Upload कर सकते हो आपको अपने बोर्ड का नाम देना है और उसके बाद क्रिएट के ऊपर क्लिक कर देना है
Step No 06. बोर्ड एक प्रकार की कैटेगरी होती है जहां पर आप इस कैटेगरी के Pin अपलोड करते हो
Step No 07. फिर उसके बाद आपको Plus के ऑप्शन पर क्लिक करके Pin के ऊपर क्लिक करना है और किसी भी पोस्ट को अपने Pinterest Account के ऊपर अपलोड कर देना है
Step No 08. आपको अपनी पोस्ट का टाइटल देना है उसकी डिस्क्रिप्शन लिखनी है और उसके लिए आपने जो बोर्ड क्रिएट किया है उसे सेलेक्ट करना है और आप अपनी पोस्ट के अंदर टैग्स भी डाल सकते हो जिससे आपकी पोस्ट वायरल हो जाए
Step No 09. और फिर यह सब करने के बाद अगर आपके पास उस पोस्ट से रिलेटेड कोई Link है तो आप वह लिंक भी डाल सकते हो और फिर क्रिएट के ऊपर क्लिक कर देना है अब आपका Pin Create हो चुका है
तो अब आपको सब पता चल चुका है कि आप अपना Pinterest Account कैसे बना सकते हो और इसी के साथ में आप अपने पिंटरेस्ट के ऊपर पोस्ट या फिर Pin कैसे कर सकते हो बस अब आपको यह पता चलना बाकी है कि आप Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?
वैसे तो Pinterest Se Paise Kamane के बहुत सारे तरीके हैं और आप कई तरीकों से पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हो जैसे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आप पैसे कमा सकते हो वैसे ही Pinterest से भी आप पैसे कमा सकते हो
पिंटरेस्ट के ऊपर डायरेक्ट Monetization Policy नहीं है पर अगर आप Pinterest के ऊपर क्रिएटर बन जाते हो तो जल्दी ही पिंटरेस्ट के ऊपर भी यूट्यूब के जैसे मोनेटाइजेशन पॉलिसी भी आने वाली है
क्योंकि पिंटरेस्ट अमेरिका के अंदर लोगों के अकाउंट को मोनेटाइज कर रहा है और अभी यह फीचर अमेरिका के अंदर ट्राई किया जा रहा है जब अमेरिका के अंदर Pinterest Monetization Policy सक्सेसफुल हो जाएगी तो उसके बाद दूसरे देशों के अंदर भी पिंटरेस्ट मोनेटाइज पॉलिसी आ जाएगी
अभी इंडिया के अंदर आप Pinterest से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते पर जल्दी ही अमेरिका के बाद इंडिया के अंदर भी पिंटरेस्ट मोनेटाइजेशन पॉलिसी अप्लाई होने वाली है और बहुत सारे लोग Pinterest Se Paise Kamane वाले हैं तो अभी एक सुनहरा मौका है पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाकर उसे ग्रो करने का
Pinterest से पैसे कमाने के 10 तरीके
वैसे तो पिंटरेस्ट के ऊपर पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं और अमेरिका के अंदर तो पिंटरेस्ट मोनेटाइजेशन पॉलिसी भी चलती है पर आज हम ऐसे 08 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप इंडिया में रहते हुए हिंदी में Pin Post करके Pinterest Se Paise Kama सकते हो
क्योंकि जब आप हिंदी के अंदर यह हमारी पोस्ट पढ़ रहे हो तो आप अमेरिका में तो नहीं रहते होंगे और इसीलिए आप इंडिया में रहते हुए Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानना चाहते हो तो आज हम उन्हीं तरीकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे आप इंडिया में रहते हुए पैसे कमा सकते हो
Pinterest से Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अनोखा तरीका है जिससे आप Pinterest Se Paise Kama सकते हो और पिंटरेस्ट से Affiliate Marketing करना सबसे ज्यादा आसान है
पिंटरेस्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करना इसीलिए आसान है क्योंकि पिंटरेस्ट आपको अपनी पोस्ट में लिंक लगाने का ऑप्शन देता है ऐसा कोई सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं होगा जो आपको लिंक लगाने का ऑप्शन देता हो पर Pinterest एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको अपनी Post Link लगाने का ऑप्शन देता है
मतलब कि जब भी आप Pinterest के ऊपर कोई भी Pin पोस्ट करते हो तो आपके पोस्ट के नीचे आपको लिंक लगाने का ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप Pinterest के ऊपर अपनी Affiliate Link लगा सकते हो और पैसे कमा सकते हो
सबसे पहले आपको कोई भी Affiliate Program ज्वाइन कर लेना है और फिर उसके बाद आपको वहां से Female Product की फोटोस या फिर वीडियो लेना है या फिर आप कहीं से भी लेडिस प्रोडक्ट की वीडियो से फोटोस ले सकते हो
क्योंकि Pinterest के ऊपर 74% तक लड़कियां मौजूद है इसीलिए लड़कियों के प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा Pinterest के ऊपर चलने वाले हैं और आप पिंटरेस्ट के ऊपर Affiliate Marketing करके अपनी एफिलिएट लिंक लगाकर बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो
Sponsorship से पैसे कमाएं
जैसे Youtube और Facebook के ऊपर आपको कोई भी स्पॉन्सरशिप मिलती है वैसे ही Pinterest के ऊपर भी आप Sponsorship Se Paise कमा सकते हो और यहां पर तो आपके मंथली व्यूज भी लोगों को दिखाई देते हैं
जब आपके Pinterest के ऊपर एक लाख तक Followers हो जाएंगे और आपके मंथली व्यूज 3 से 4 मिलियन आने लग जाएंगे तो फिर उसके बाद आपको कई सारे प्रोडक्ट की स्पॉन्सरशिप ऑफर होगी
बस आपको अपने Pinterest Account के अंदर अपनी Email ID डाल कर रखना है फिर उसके बाद आपको लोग स्पॉन्सरशिप ऑफर करेंगे और स्पॉन्सरशिप लेकर भी आप हजारों लाखों रुपए यह पिंटरेस्ट से कमा सकते हो
जैसे आप अपने Pinterest के ऊपर Pin अपलोड करते हो वैसे ही आपको उनके प्रोडक्ट की फोटो और उनकी लिंक पिंटरेस्ट के ऊपर अपलोड कर देनी है और फिर उसके बाद वह आपको पैसे दे देंगे और ऐसे करके आप Pinterest Se Sponsorship लेकर पैसे कमा सकते हो
ख़ुद के Product बेचकर पिंटरेस से पैसे कमाएं
अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो वह भी आप Pinterest के ऊपर बेच सकते हो क्योंकि बहुत सारे लोग Pinterest के ऊपर फोटोस देखते हैं और उसके बाद ही सेलेक्ट करते हैं कि उन्हें क्या खरीदना है
तो आपको भी अपने प्रोडक्ट के बारे में Pinterest के ऊपर अकाउंट बना लेना है और फिर अपने प्रोडक्ट की अच्छी-अच्छी फोटोस पिंटरेस्ट के ऊपर अपलोड करनी है और अगर आपकी कोई Webside है तो उसका लिंक भी आप अपने पिंटरेस्ट में लगा सकते हो और ऐसे करके आप पर Pinterest Se Paise Kama सकते हैं
और दूसरी बात यह होगी कि अगर आपका कोई ब्रांड है तो उसका प्रचार भी Pinterest के द्वारा हो जाएगा और लोगों तक पिंटरेस्ट से आपके ब्रांड के प्रोडक्ट को पहुंचने में आपकी मदद करेगा और आप Pinterest Business भी कर सकते हो
Website और Youtube पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं
पिंटरेस्ट से पैसे कमाने का यह सबसे कमाल का तरीका है अगर आपका कोई Blog है या फिर Youtube Channel है तो आप अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर भी पिंटरेस्ट के द्वारा ट्रैफिक भेज सकते हो
आपको पिंटरेस्ट के ऊपर अच्छे-अच्छे पोस्ट अपलोड करना है और कभी-कभी आपने Blog का प्रमोशन भी Pinterest के ऊपर करते रहना है इससे आपके Blog के ऊपर ट्रैफिक भी आता जाएगा और दूसरी बात यह होगी कि आपका पिंटरेस्ट अकाउंट भी ग्रो हो जाएगा
जैसे कि Pinterest कोई लिंक लगाने का ऑप्शन देता है तो आपकी अपनी पोस्ट के बारे में अच्छी सी एक पीन पोस्ट बनानी है और उस पोस्ट को अपने Pinterest अकाउंट के ऊपर Pin कर देना है और अपनी ब्लॉग पोस्ट की लिंक भी वहां पर दे देना है तो आपके पास पिंटरेस्ट है वह बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आने लग जाएगा
Digital Product बेचकर Pinterest से पैसे कमाएं
पिंटरेस्ट के ऊपर आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट भी बेच सकते हो अगर आपका कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो उसके बारे में भी आप Pinterest के ऊपर बात कर उसे भी बेच सकते हो
अगर आपका किसी भी प्रकार का डिजिटल प्रोडक्ट है या फिर किसी दूसरे का Digital Product है तो उसे भी आप Pinterest के ऊपर बेच सकते हो बस आपके पास फॉलोअर्स होना चाहिए
अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो फिर आप अपने फॉलोवर्स को किसी भी अच्छे डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हो और उस डिजिटल प्रोडक्ट वाले से आप कमीशन ले सकते हो और ऐसे करके आप डिजिटल प्रोडक्ट से पैसे कमा सकते हैं
Pinterest Account प्रोमोशन से पैसे कमाएं
जब आपके Pinterest Account के ऊपर आप मेहनत करके फॉलोवर्स बड़ा लेंगे और आपके डीसेंट फॉलोअर्स हो जाएंगे और आपको व्यूज भी अच्छे आने लग जाएंगे तो उसके बाद आप Pinterest Se Paise बहुत पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि जब आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाएंगे या फिर 50000 से लेकर 1 लाख तक फॉलोअर्स हो जाएंगे तो उसके बाद जो दूसरे Pinterest अकाउंट हैं वह आपसे संपर्क करेंगे और बोलेंगे कि आप हमारे अकाउंट को प्रमोट कर दीजिए
दूसरे पर Pinterest अकाउंट आपसे Colleb करने को कहेंगे और जब आप उनसे कोलेब करोगे तो वह उसके आपको पैसे देंगे इससे उनका अकाउंट भी थोड़ा बहुत ग्रो हो जाएगा और आप Pinterest Se Paise कमाओगे मतलब कि आप दूसरे किसी के अकाउंट ka प्रमोशन करके पैसे कमाओगे
Account बेचकर पैसा कमाए
पिंटरेस्ट के ऊपर आपको लगातार 6 से 7 महीने काम करना है और आप रोज अगर दो पोस्ट करना शुरू कर देंगे तो आपके फॉलोवर्स बहुत ही जल्दी बढ़ना शुरू हो जाएंगे और आपकी बहुत सारे फॉलोअर्स 6 से 7 महीने में ही हो सकते हैं
और जब आपके Pinterest के ऊपर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे तो उसके बाद आप अपना Pinterest Account Sell भी कर सकते हो क्योंकि पिंटरेस्ट अकाउंट बिकते भी हैं जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट बिकते हैं वैसे ही Pinterest अकाउंट भी बिकते हैं और लोग इन्हें लाखों रुपए देकर खरीदने हैं
तो सबसे पहले तो आपको एक अच्छी सी नीच चुना है और फिर उसके बाद आपको अच्छी-अच्छी पोस्ट रोज दोस्त तीन अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर करनी है और जब आपका पिंटरेस्ट अकाउंट ग्रो हो जाएगा और आपके 50000 तक फॉलोअर्स हो जाएंगे तो उसके बाद आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट को लाखों रुपए में सेल कर सकते हो
Refer & Earn से पैसे कमाएं
रेफर एंड अर्न एक बहुत अच्छा तरीका है Pinterest Se Paise Kamane का जैसे की बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन होती है जो आपको जब उन्हें आप दूसरे लोगों को रेफर करते हो तो उसके पैसे देती है
और ऐसी ही एप्लीकेशन बहुत सारी Play Store पर मौजूद है और उन्हीं एप्लीकेशन का प्रमोशन आप कर सकते हो और जब आपकी लिंक से कोई जाकर उस एप्लीकेशन को Download करेगा तो आपको पैसा मिलेंगे
इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है ड्रीम 11 जैसी वेबसाइट और इसी के साथ में जो भी डिमैट अकाउंट खुलवाती है वह Apps क्योंकि उन एप्स के ऊपर रेफर और अर्न के सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं
जहां पर एक बार अप स्टॉक वेबसाइट एक Refer के ₹1000 भी दे रही थी तो आप भी Refer Earn करके हजारों रुपए रोज के पिंटरेस्ट के द्वारा कमा सकते हो
FAQ Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?
मैं यहां पर कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं जो ज्यादातर लोग Pinterest के बारे में पूछते हैं अगर आपका कोई दूसरा सवाल हो तो आप मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा मैं उसका उत्तर देने की कोशिश जरूर करूंगा
क्या Pinterest पैसे देता है?
इंडिया के अंदर पिंटरेस्ट डायरेक्ट पैसे नहीं देता बल्कि मैंने जो तरीके आपको बताए है उनसे आप Pinterest Se Paise Kama सकते हो
Pinterest कैसे काम करता है
जब आप Pinterest के ऊपर कोई भी पोस्ट करते हो तो वह पोस्ट पिंटरेस्ट उन लोगों को दिखाता है जिस हिसाब से अपने पिंटरेस्ट में अपने टाइटल को लिखा होगा और फिर अगर ज्यादातर लोग उस पोस्ट के ऊपर क्लिक करते हैं और उसे सेव करते हैं तो Pinterest उस पोस्ट को वायरल कर देता है
Pinterest पर Pin कैसे करें
अगर आपको पिंटरेस्ट के ऊपर Pin Create करना है तो आपको बीच में प्लस वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने पिन और बोर्ड का ऑप्शन आएगा आपको पिन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट अपलोड कर देनी है पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आपको बताई हुई है
Pinterest कितने Follower पर पैसे देता है
पिंटरेस्ट आपको डायरेक्ट फिर चाहे आपके कितने भी फॉलोअर्स क्यों ना हो जाए अभी पैसे नहीं दे रहा है बल्कि अगर आपके 50000 से 1 लाख तक Follower हो जाते हैं तो आप Pinterest से अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जो हमने आपको पहले बता दिए हैं
Concussion Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
आज की इस पोस्ट में हमने बात की है कि अगर आप एक आम आदमी है तो आप Pinterest Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि पिंटरेस्ट एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे इंडिया के अंदर ज्यादातर लोग नहीं पहचानते
और अगर आप अभी पिंटरेस्ट के ऊपर अपना अकाउंट बनाकर काम करना शुरू करते हो तो आप Pinterest से बहुत ही जल्दी ग्रो कर सकते हो क्योंकि यहां पर इंडिया के भी बहुत सारे लोग मौजूद हैं और इसी के साथ में आप इंग्लिश में कंटेंट डालकर दूसरे देशों के लोगों को भी टारगेट कर सकते हो
पिंटरेस्ट बहुत ही अमेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जो कई सालों से दुनिया भर में मौजूद है और जिसके 500 मिलियन से भी ज्यादा Download है तो इसके ऊपर आप पूरा भरोसा कर सकते हो और अगर आपका कोई सवाल हो कि Pinterest se paise kaise Kamaye के बारे में तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो .