टेलीग्राम तो हर कोई इस्तेमाल करता ही है पर क्या आपको पता है की अब Telegram Monetization Policy आ चुकी है मतलब की Youtube की तरह आप अपने Telegram Channel को भी मोनेटाइज कर सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो
अभी तक ऐसा था कि Telegram Channel Monetize नहीं होते थे पर अब यह रूल बदल गया है और टेलीग्राम ने भी अपनी Monetization Policy लागू कर दी है और अब आप टेलीग्राम से भी पैसे कमा सकते हो और वह भी बिना किसी परेशानी के
पहले अगर आपको Telegram Se Paise kamane होते थे तो आपको वहां पर Short Link वेबसाइट या फिर Sponsorship का सहारा लेना पड़ता था पर अब टेलीग्राम खुद आपके टेलीग्राम चैनल के ऊपर Ad’s चलाएगा और उसके पैसे आपको देगा तो आईए बात करते हैं कि Telegram Monetization Policy क्या है
और इसी के साथ में अगर आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने हैं तो आपके कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए और क्या-क्या Eligibility Criteria होना चाहिए टेलीग्राम मोनेटाइजेशन पॉलिसी के लिए चलिए सब के बारे में बात करते हैं
Telegram Monetization Policy क्या है?
जैसे YouTube और Facebook के ऊपर आपका चैनल मोनेटाइज होता है वैसे ही अब टेलीग्राम भी अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी ला चुका है जिसके जरिए आप अपना Telegram Channel Monetize कर सकते हो
टेलीग्राम ने भी अब अपने सारे चैनल मोनेटाइज करना शुरू कर दिए हैं इससे टेलीग्राम को भी फायदा होगा और जो क्रिएटर टेलीग्राम के ऊपर काम करते हैं उन्हें भी बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि पहले भी वह किसी न किसी तरीके से पैसे कमा रहे थे
पर अब टेलीग्राम ने ऑफिशियल कर दिया है कि टेलीग्राम के सारे क्रिएटर Telegram Se Paise Kama सकते हैं वह भी Ads के जरिए टेलीग्राम हर एक चैनल के ऊपर ऐड लगाता है और उसके पैसे क्रिएटर को देगा
जैसे आपके Youtube Channel के ऊपर Youtube Ads लगता है और उस ऐड के पैसे मैं से 45% यूट्यूब रखता है और 55% क्रिएटर को दे देता है तो टेलीग्राम भी कुछ ऐसा ही करने वाला है अगर आपके टेलीग्राम चैनल के ऊपर एड आते हैं तो उसका पैसा 50% टेलीग्राम रखेगा और 50% आपको देगा
और Telegram Monetization से भी आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो हर महीने के 500 से लेकर 1000 डॉलर कमा रहे हैं तो अगर आपके भी अच्छे View Telegram के ऊपर आते हैं तो आप भी टेलीग्राम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो
Telegram Monetization Eligibility क्या है
अगर कोई भी Platform फिर चाहे वह Youtube हो या फिर फेसबुक हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्यों ना हो अगर वह अपने प्लेटफार्म पर मोनेटाइजेशन शुरू करता है तो कुछ ना कुछ Eligibility क्राइटेरिया जरूर रखता है और ऐसा ही Criteria Telegram ने भी अपने क्रिएटर के लिए रखा है
पर टेलीग्राम मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी बहुत ही कम है क्योंकि यहां पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता और बहुत ही जल्दी आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है क्योंकि Telegram Monetization एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बहुत ही कम है
तो चलिए अब बात करते हैं कि आखिर टेलीग्राम मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी क्या है आपको क्या-क्या करना पड़ेगा जिससे आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज हो जाए
अगर आपको अपना Telegram Channel Monetize करना है तो आपका टेलीग्राम चैनल पब्लिक होना चाहिए टेलीग्राम के प्राइवेट चैनल मोनेटाइज नहीं होते
इसी के साथ में जब आपके टेलीग्राम के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तभी आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज होता है
बस आपको यहीं Eligibility Criteria कंप्लीट कर लेने हैं तभी आपका Telegram Channel Monetize हो जाएगा
Telegram Channel Monetize कैसे करें
अब आप अपना टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज कैसे करेंगे वैसे तो टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज करना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको यूट्यूब के जैसा बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता जल्दी ही आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज हो जाता है
जब आपके टेलीग्राम चैनल के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे और आपका Public Telegram Channel होगा तो फिर आप बड़ी ही आसानी से टेलीग्राम चैनल को मोनेटाइज कर सकते हो
वैसे तो टेलीग्राम ऑटोमेटेकली हर उस चैनल को मोनेटाइज कर देता है जो मोनेटाइजेशन के योग्य होता है और वह टेलीग्राम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को कंप्लीट कर लेता है पर अगर आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज नहीं हुआ है
तो आपको अपने टेलीग्राम चैनल के Logo के ऊपर क्लिक करना है फिर उसके ऊपर 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है और आपको वहां पर Statistics का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक कर देना है
वहां पर आपको सारी Information मिल जाएगी आपका Telegram Channel Monetize है या फिर नहीं आपके कितने व्यूज आते हैं और इसी के साथ में आपने अपने टेलीग्राम चैनल से कितने पैसे कमाए हैं
Telegram से पैसे Withdrawal कैसे करें?
आप सबके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अब हमने Telegram Se Paise तो कमा लिए पर हम इन पैसे को विड्रोल कैसे कर सकते हैं क्योंकि आप टेलीग्राम से ना ही डॉलर में पैसे कमाते हो और ना ही रुपीस में पैसे कमाते हो बल्कि Telegram Crypto currency में पैसे देता है
टेलीग्राम ने एक अलग ही क्रिप्टो करेंसी लांच कर दी है और इस क्रिप्टो करेंसी में टेलीग्राम आपको पैसे देता है और उस एक क्रिप्टो करेंसी का प्राइस 6 डॉलर के बराबर है बल्कि कभी-कभी वह 8 डॉलर के बराबर भी चला जाता है
तो अगर आपको Telegram Se Paise Withdrawal करना हैं तो फिर आपको किसी क्रिप्टो वॉलेट में विड्रोल करना होगा और वहीं से आप उसे सैल करके डॉलर या फिर रुपीस में विड्रॉल कर सकते हो
अगर टेलीग्राम के ऊपर आपके 52 Coins इकट्ठा हो जाते हैं तो उन 52 कोइंस को आप Withdrawal कर सकते हो इससे कम पैसे आप Telegram Se Withdrawal नहीं कर सकते और यह 52 Coins कम से कम 500 से 550 डॉलर के बराबर हो जाती है
जब आपके Telegram Wallet के अंदर 52 कोइंस इकट्ठा हो जाती है तो फिर आपको Collect के ऊपर क्लिक करना होता है और फिर वह कोइंस कलेक्ट हो जाती है और आप किसी भी Crypto Exchange पर जाकर उनको डॉलर या फिर रुपीस में कन्वर्ट कर सकते हो और फिर वहां से अपने बैंक अकाउंट में पैसा विड्रोल कर सकते हो
तो अब आपको Telegram Monetization के बारे में सब कुछ पता चल चुका होगा कि आखिर टेलीग्राम मोनेटाइजेशन पॉलिसी क्या है आप टेलीग्राम मोनेटाइजेशन पॉलिसी के लिए Eligible है या फिर नहीं है
पर अगर आपको अभी तक यह नहीं पता है कि आप और किन-किन तरीकों से Telegram Se Paise Kama सकते हो और इसी के साथ में टेलीग्राम के ऊपर चैनल कैसे बनाएं तो इसके ऊपर हमने एक पोस्ट पहले भी लिख रखी है आप उसे पढ़ कर यह पता लगा सकते हो कि टेलीग्राम कैसे काम करता है.