Threads से पैसे कैसे कमाएं? 7 आसान तरीके Threads App

Threads Se Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं पर आपको केवल एक तरीका ढूंढना है और उसको मास्टर करना है तो आज मैं इस एक तरीके के बारे में बात करने वाला हूं जहां पर आपको ज्यादा कंपटीशन भी नहीं मिलने वाला है और आपकी Growth भी बहुत ही अच्छे तरीके से हो सकती है यह प्लेटफॉर्म ज्यादा पुराना भी नहीं है पर फेमस बहुत ज्यादा है 

हां में बात कर रहा हूं Threads के बारे में जो की Facebook के तरफ से ही लॉन्च किया गया है और आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की Threads Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल ही X की तरह है बल्कि इसके अंदर Twitter यानि X से भी ज्यादा कमाल के Features आपको देखने को मिलते हैं 

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने X को कंपटीशन देने के लिए Threads को लांच किया है जहां पर आप ट्विटर जैसे ही सब कुछ काम कर सकते हो तो आज में इसी प्लेटफार्म के बारे में आपको सब कुछ बताने वाला हूं और इसी के साथ में हम इसके ऊपर भी बात करेंगे कि आप Threads का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं 

Threads क्या हैं 

Threads एक Social Media Platform है जहां पर आप Text वीडियो और इमेज पोस्ट कर सकते हो तो अगर कभी आपने X या फिर Twitter का इस्तेमाल किया हो तो आपको पता होगा कि ट्विटर के ऊपर कैसी पोस्ट आती है वैसे ही पोस्ट आपको Threads के ऊपर भी देखने को मिलती है 

मतलब की Threads को खासकर X को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है और थ्रेड्स एक प्रकार से X का Competitor है पर Threads ज्यादातर हमे X की तरह नहीं बल्कि Instagram की तरह लगता है क्योंकि इसके अंदर ज्यादातर हमें इंस्टाग्राम के फीचर भी देखने को मिलते हैं बस थ्रेड को इंस्टाग्राम से एक ही चीज अलग बनाती है और वह है कि आप इसके अंदर Text भी पोस्ट कर सकते हो बिल्कुल ही X की तरह तो अब आप समझ गए होंगे कि आखिर Threads क्या है 

Threads App Download कैसे करें 

वैसे तो Threads App आपको प्ले स्टोर के ऊपर देखने को मिल जाएगी और आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं पर Threads App Download करने का एक और तरीका है आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम से ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं और आप जिस आईडी से Threads को डाउनलोड करेंगे वही इंस्टाग्राम आईडी आपकी थ्रेड्स के अंदर भी बन जाएगी 

Threads app download
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें 
  • फिर गूगल में सर्च करें Threads App 
  • आपके सामने Threads App आ जाएगी 
  • आपको वहां से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है 

या तो फिर आप अपनी Instagram ID खोलें और सबसे ऊपर आपको Threads का आइकन देखने को मिल जाएगा वहां पर क्लिक करें आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे और वहां से आप Threads App इंस्टॉल कर ले 

Threads पर Account कैसे बनाएं 

Threads App के ऊपर अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि अगर आप डायरेक्ट ऐप को इंस्टाग्राम से डायरेक्ट डाउनलोड करोगे तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिक ही Threads के अंदर बन जाएगा पर अगर आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हो तब भी आपका अकाउंट आराम से बन जाता है 

Threads account
  1. अगर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी Threads एप में लॉगिन करना चाहते हैं 
  2. तो सबसे पहले इंस्टाग्राम में जाए अपनी प्रोफाइल में सबसे ऊपर Threads का आइकन दिखाई दे रहा होगा 
  3. उसके ऊपर क्लिक कर दे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपकी थ्रेड ऐप में खुल जाएगा 
  4. अब आपको अपनी Threads की प्रोफाइल में जाना है 
  5. वहां पर अपना बायो ऐड कर देना है इसी के साथ आप अपना नाम भी चेंज कर सकते हो 
  6. और आप जिस कैटेगरी की पोस्ट Threads पर करने वाले हो वह भी आप वहां से सेट कर सकते हो 
  7. आप वहां पर कोई सी लिंक भी अपनी वेबसाइट की लगा सकते हो 

और बाकी आप Logo भी वहीं से चेंज कर सकते हो पर आपका Threads ऑटोमेटिक आपका इंस्टाग्राम का Logo ही आपकी प्रोफाइल पर लगा देता है अगर आप चेंज करना चाहते हो तो कर सकते हो और ऐसे आपका Threads अकाउंट बन जाएगा 

Threads का इस्तेमाल कैसे करें 

अगर आपको अभी तक Threads का इस्तेमाल नहीं करने आता तो थ्रेड्स का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है जैसे हम बाकी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो वैसे ही आप थ्रेड का इस्तेमाल भी कर सकते हो Threads के ऊपर भी बहुत सारी पोस्ट आती है इसी के साथ में बहुत सारे वीडियो भी आपको देखने को मिलते हैं तो Threads के अंदर आपको केवल पोस्ट करना है तो चलिए बात करते हैं कि थ्रेड के ऊपर पोस्ट कैसे करें 

Threads post

Threads में Post कैसे करें 

  • सबसे पहले अपनी Threads App को ओपन करें 
  • सबसे नीचे प्लस का आइकन दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करें 
  • अगर आप कोई Text Post करना चाहते हैं तो अपना टेक्स्ट लिखकर # लगाए और पोस्ट के ऊपर क्लिक कर दें 
  • अगर आप कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट करना चाहते हैं 
  • तो आपको वहां पर एक गैलरी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करें 
  • गैलरी से कोई फोटो सेलेक्ट करें और Done के ऊपर क्लिक कर दे 
  • अगर आप इस फोटो के बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो ऊपर लिख दे और फिर उसके बाद पोस्ट के ऊपर क्लिक कर दें 

अब आपकी एक नई पोस्ट Threads के ऊपर आ चुकी है आप इसे अपनी प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं 

Threads से पैसे कैसे कमाएं 

थ्रेड्स एक Social Media Platform हैं और जैसे आप हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाते हैं वैसे ही आप Threads Se Paise Kama सकते हैं Threads से भी पैसे कमाने के कई सारे अलग-अलग प्रकार के तरीके हैं पर ज्यादातर तरीके आपको वही मिलने वाले हैं जिसे आप दूसरे सोशल मीडिया से पैसे कमाते हो 

Threads se paise kamaye

Threads के अंदर एक यूनिक बात है कि आप यहां पर कोई सी भी लिंक पोस्ट कर सकते हो जैसे आप इंस्टाग्राम के अंदर केवल एक लिंक अपने बायो में लगा सकते हो पर Threads की हर एक पोस्ट के अंदर आप कोई ना कोई लिंक डाल सकते हो यह Threads की एक बहुत ही बेहतरीन बात है तो चलिए बात करते हैं की Threads से किन-किन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं 

Sponsorship से पैसे कमाए 

जैसे हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर आपको Sponsorship मिलती है वैसे ही Threads App के ऊपर भी आपको स्पॉन्सरशिप मिल सकती है और आप स्पॉन्सरशिप से यहां से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो क्योंकि Threads App का कन्वर्जन बाकी सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बहुत ही ज्यादा अच्छा है 

क्योंकि यहां पर आप डायरेक्ट किसी भी पोस्ट में लिंक डाल सकते हो इससे कंपनी को बहुत ही ज्यादा फायदा होता है और आपको और ज्यादा स्पॉन्सर वह कंपनी Threads के ऊपर देती है जिससे आप थ्रेड्स ऐप से बहुत अच्छे पैसे कमा पाओगे 

Product Sell करके पैसे कमाएं 

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे भी Threads App के ऊपर Sell कर सकते हो क्योंकि इस ऐप के ऊपर ऐसे बहुत सारे पेज देखे हैं जो आपने ही प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं और वह अपने ही प्रोडक्ट के बारे में कंटेंट बनाते हैं और डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट Threads के द्वारा Sell कर रहे हैं 

और वैसे भी Threads के द्वारा प्रोडक्ट सेल करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी आसानी से Threads से अपने प्रोडक्ट को sell कर सकते हो और आपकी टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंच सकते हो 

Website पर Traffic भेजकर पैसे कमाएं 

अगर आपकी कोई वेबसाइट है या फिर आप Blogging करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट के ऊपर Threads से बड़ी आसानी से ट्रैफिक भेज सकते हैं क्योंकि Threads से Traffic भेजना बहुत ही ज्यादा आसान है 

आपको अपने आर्टिकल के अलावा एक पोस्ट भी क्रिएट करनी है जिससे ज्यादातर लोग इंगेज हो और उस पोस्ट को Threads के ऊपर पोस्ट कर देना है और साथ में आपके आर्टिकल की लिंक भी वहां पर डाल देनी है जिससे लोग उस पोस्ट के बारे में जानना चाहेंगे और आपकी वेबसाइट के ऊपर जरूर आएंगे 

Refer & Earn से पैसे कमाए 

आप ऐसी बहुत सारी रेफर एंड अर्न वाली वेबसाइट या फिर एप्स को ज्वाइन कर सकते हो जो आपको एक रेफर के ₹100 ,₹200 और कोई सी वेबसाइट तो आपको ₹1000 भी एक रेफर का दे देती है 

बस आपको दिन के एक या दो रेफर Threads से लेकर आने हैं और आप आराम से 500 से 1000 रुपए किसी भी ऐप से कमा सकते हो या फिर आप नई-नई अर्निंग एप्स भी बता सकते हो जिससे आप बड़ी आसानी से बहुत ही अच्छे पैसे कमा पाओगे 

Affiliate Marketing करके Threads से पैसे कमाए 

अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को भी Threads के ऊपर Sell कर सकते हो और वहां से एफिलिएट मार्केटिंग करके Commission कमा सकते हो 

आपको अमेजॉन के अच्छे डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट Threads के ऊपर लोगों को बताने हैं जिससे लोगों का इंटरेस्ट उन प्रोडक्ट्स के अंदर आएगा और लोग आपके लिंक से जाकर उस प्रोडक्ट को अमेजॉन से खरीद लेंगे जिससे आपको अच्छा कमीशन मिल जाएगा 

अगर आप किसी भी Skills के अंदर माहिर हो और वह स्किल आप Threads के ऊपर लोगों को दिखाते हो तो लोग आपसे वह स्किल जरूर सीखना चाहेंगे और इसीलिए आप उसका कोई कोर्स भी लॉन्च कर सकते हो 

अगर आपको Video Editing आती है या फिर ग्राफिक डिजाइनिंग आती है तो आप पहले Threads से ऑडियंस गेन करके लोगों को बता सकते हो कि आप उन्हें वीडियो एडिटिंग सिखा देंगे और आप वहां से उन्हें अपना वीडियो एडिटिंग का कोर्स बेच कर बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो 

Threads Monetization से पैसे कमाए

जैसे इंस्टाग्राम के ऊपर आपको Reels Bonus मिलता है और फेसबुक के ऊपर भी आपको Reels मोनेटाइजेशन वीडियो मोनेटाइजेशन जैसे टूल्स देखने को मिलते हैं वैसा ही कोई ना कोई टूल्स आपको जल्दी ही थ्रेड्स में भी देखने को मिल सकता है जो आपको आपकी Engagement के ऊपर मिल जाएगा 

अभी तो Threads के ऊपर कोई भी ऐसा Monetization Tools नहीं है पर जल्दी ही Threads भी अपना मोनेटाइजेशन चालू करने वाला है जिससे आप Threads से भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ट्विटर ने तो अपना मोनेटाइजेशन चालू कर दिया है तो Threads को भी लोगों को इंगेज करने के लिए अपना मोनेटाइजेशन चालू करना ही पड़ेगा 

Conclusion – Threads Se Paise Kaise Kamaye 

सोशल मीडिया या फिर Threads Se Paise कमाना आसान भी है और कठिन भी है जो मेहनत करना चाहता है उनके लिए यह काम बहुत ही ज्यादा आसान होने वाला है पर जिसे मेहनत करना नहीं आता उनके लिए Threads से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा कठिन होने वाला है 

अगर आप एक मेहनती इंसान हो और अपना टाइम निकाल कर Threads के ऊपर पोस्ट कर सकते हो तभी आप Threads को डाउनलोड करके उसके ऊपर अपना अकाउंट बनाएं नहीं तो अगर आप कुछ भी काम नहीं कर सकते तो आप Threads के ऊपर अपना अकाउंट बनाकर अपना टाइम बर्बाद ना करें। 

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment