YouTube से हर महीने 50 हज़ार कमाने के (7 तरीके) YouTube Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया हर गांव और शहर तक पहुंच चुका है और सोशल मीडिया में YouTube और Instagram दो ऐसे नाम है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो आज हम इन्हीं में से एक YouTube Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बात करने वाले हैं 

यूट्यूब दुनिया में हर किसी को यह मौका देता है कि वह यूट्यूब के साथ जुड़कर YouTube से पैसे कमा सकता है इसमें किसी के लिए कोई भी भेदभाव नहीं है हर कोई फिर चाहे वह गरीब है या फिर अमीर वह YouTube Se Paise कमा सकता है बस उसके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए 

अगर आप इस पोस्ट के ऊपर आए हैं तो आपको थोड़ा बहुत तो यूट्यूब का नॉलेज होगा ही क्योंकि तभी आपने सर्च किया है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye अगर आपको यूट्यूब के बारे में थोड़ा बहुत भी पता है तो आज हम उस जानकारी को पूरा करने वाले हैं तो चलिए बात करते हैं कि आज के डिजिटल युग में आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं और यूट्यूब के ऊपर ग्रो कैसे करें 

YouTube पर चैनल कैसे बनाएं

अगर आपको YouTube Se Paise कमाने हैं तो सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा तो आईए बात करते हैं कि आप अपना Youtube Channel कैसे बना सकते हो नीचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करें आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा 

YouTube channel create

आपके पास एक यूट्यूब की आईडी जरूर होगी जिससे आप यूट्यूब के ऊपर वीडियो देखते होंगे तो वहीं से आपका यूट्यूब चैनल बनेगा 

  • सबसे पहले आपको सबसे नीचे आपकी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है 
  • और फिर सबसे ऊपर व्यू चैनल के ऊपर क्लिक कर देना है आपके सामने आपका चैनल खुल जाएगा 
  • अब आपको एक पेंसिल का आइकन दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करें 
  • और अपने चैनल का नाम वहां पर रख ले कि आप अपने चैनल का क्या नाम रखना चाहते हैं याद रखें कि अपने चैनल का एक यूनिक नाम रखें 
  • आप जैसे इंस्टाग्राम के ऊपर अपना यूजर नेम बनाते हो वैसे ही यूट्यूब के ऊपर भी आपको अपना यूजर नेम यानी हैंडल रख लेना है और उसे सेव कर देना 
  • इसी के साथ में आप अपने चैनल के ऊपर अपना लोगो भी लगा सकते हो ताकि आपका चैनल दूसरे लोगों से अलग दिखाई दे 

अब आपका YouTube Channel बन चुका है और अब आप यूट्यूब के ऊपर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हो

Youtube Video कैसे बनाएं और कैसे Upload करें 

अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाना चाहते हो तो आप दो तरह की यूट्यूब वीडियो बना सकते हो एक जहां पर आप अपना चेहरा दिखाओगे और अपने मोबाइल फोन या फिर किसी कैमरे से अपने आप को रिकॉर्ड करोगे और वहां पर कुछ इनफॉरमेशन दोगे और फिर उस वीडियो को एडिट करके YouTube के ऊपर अपलोड कर दोगे 

और दूसरा तरीका यह है कि आप केवल अपनी आवाज लोगों को सुनाओगे आपको अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं है आप एक वॉइस ओवर चैनल खोलोगे जहां पर आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके स्टॉक इमेजेस से अपनी वीडियो क्रिएट करोगे और उसे यूट्यूब के ऊपर अपलोड करेंगे इन दोनों ही तरह से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं 

YouTube Video Upload कैसे करें

अब बात करते हैं कि आप यूट्यूब के ऊपर अपनी वीडियो कैसे अपलोड करोगे तो यूट्यूब के ऊपर वीडियो अपलोड करना काफी ज्यादा आसान है चलिए इसके बारे में जानते हैं 

सबसे पहले आपको YouTube के ऊपर जाना है वहां पर सबसे नीचे आपको एक प्लस का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें 

अब आपके सामने तीन ऑप्शन खुल जाएंगे कि आप YouTube Shorts Video बनाना चाहते हो वीडियो बनाना चाहते हो या फिर लाइव जाना चाहते हो अगर आप वीडियो अपलोड करना चाहते हो तो आपको वीडियो के ऊपर क्लिक कर देना है 

अब आपकी गैलरी के सारी वीडियो आपको दिखाई देने लगेगी आपको अपनी वीडियो सेलेक्ट कर लेनी है 

और फिर नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है और अपनी वीडियो को अपलोड कर देना है याद रखें कि आप अपनी वीडियो और अनलिस्टेड करके अपलोड करें क्योंकि अभी हमने इसके अंदर इसके Keywords और टाइटल को नहीं लगाया है 

अब आपको प्ले स्टोर से यूट्यूब स्टूडियो नाम की एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है यहां से आप अपने वीडियो को पूरी तरह से एडिट कर सकते हैं 

फिर YouTube Studio में उस ईमेल आईडी को लॉगिन करना है जिससे आपने अपना चैनल बनाया है आपके चैनल के सारे वीडियो आपको वहां पर दिखाई देने लग जाएंगे 

अब आपने जिस भी वीडियो को YouTube से अपलोड किया था उसके ऊपर क्लिक करना है 

और उसका टाइटल लिखना है कि यह वीडियो किसके बारे में है इसी के साथ में उसकी डिस्क्रिप्शन भी डालना है की इस वीडियो में आप क्या बताने वाले हो 

और फिर आप इस वीडियो के सारे Tags भी डाल दे ताकि आपका वीडियो यूट्यूब के सर्च में आ सके 

इसी के साथ में यहां पर आपको अपने वीडियो में एक थंबनेल भी लगाना है ताकि आपका वीडियो यूट्यूब पर अच्छा दिखाई दे 

अब आपको अपने YouTube Video को पब्लिक कर देना है और सेव के ऊपर क्लिक कर देना है और ऐसे ही कई सारे वीडियो बनाते जाना है 

ज्यादा जानकारी के लिए मैं आपको कुछ यूट्यूब चैनल बता देता हूं जहां से आपको पता चल जाएगा कि आप कैसे यूट्यूब के ऊपर वायरल कैसे हो सकते हो 

Manoj Day

DecodingYT

Algrow

Youtube Se Paise Kaise Kamaye आसान तरीके

अब इस पोस्ट के टॉपिक के ऊपर आते हैं की YouTube से पैसे कैसे कमाए क्योंकि अगर आप यह सर्च करके यहां तक पहुंचे हो तो आपको ज्यादातर बातें यूट्यूब के बारे में पता ही होगी कि यूट्यूब क्या है और यूट्यूब कैसे काम करता है पर आपको यह पता नहीं होगा कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं और वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में बात करते हैं

Youtube Monetization से पैसे कमाए 

यूट्यूब की एक मोनेटाइजेशन पॉलिसी है जिसके लिए अगर आपका चैनल एलिजिबल हो जाता है तो फिर गूगल एड्स के जरिए आपके यूट्यूब चैनल के ऊपर एड आने लग जाते हैं और उसके पैसे YouTube आपको देता है जितने ज्यादा ऐड आएंगे उतने ज्यादा पैसे यूट्यूब आपको देगा इसमें यूट्यूब 45% रखता है और आपको 55% दे देता है 

तो आईए बात करते हैं कि आप अपने चैनल को मोनेटाइज कैसे कर सकते हैं वह कौन सा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जिसको कंप्लीट करने के बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा 

सबसे पहले तो अगर आपके 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम हो चुका है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते हो 

YouTube channel monetization criteria

और दूसरा तरीका यह है जिससे आप अपना चैनल मोनेटाइज करवा सकते हो आपको अपने चैनल के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर तो करने ही है पर 4000 घंटे वॉइस टाइम की जगह आप YouTube Shorts के ऊपर 10 मिलियन व्यूज भी ला सकते हो जिससे भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा 

और जब आपका YouTube Channel Monetize हो जाएगा तब आपके वीडियो के ऊपर ऐड आना शुरू हो जाएंगे और जितने ज्यादा आपके वीडियो पर व्यू आएंगे और उसके ऊपर जितने ज्यादा ऐड दिखाए जाएंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप YouTube मोनेटाइजेशन से कमाओगे

Sponsorship से पैसे कमाएं 

यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और यह तरीका है की आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से स्पॉन्सर भी ले सकते हो और स्पॉन्सरशिप के पैसे बहुत ही ज्यादा मिलते हैं जितने आपको यूट्यूब नहीं देगा उससे ज्यादा आप स्पॉन्सरशिप से कमा सकते हैं 

अगर आपकी हर वीडियो के ऊपर अच्छे व्यूज आने लग गए हैं और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ चुके हैं तो अब आप स्पॉन्सर ले सकते हो आपको स्पॉन्सरशिप लेने के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने चैनल की डिस्क्रिप्शन या फिर एबाउट में अपनी ईमेल आईडी डाल देना है 

और फिर जिन भी कंपनियों को आपको स्पॉन्सरशिप देनी होगी वह कंपनियां आपको ईमेल करेंगे और बताएंगे कि आपको उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और उसके वह कंपनियां आपको पैसे देगी 

आपके जितने ज्यादा व्यूज आएंगे और आपकी हर वीडियो के ऊपर जीतने व्यूज आ रहे हैं उसके हिसाब से यह कंपनी आपको पैसे देती है अगर आपके ज्यादा व्यूज आएंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे अगर कम व्यूज आएंगे तो कम पैसा मिलेंगे

YouTube Subscription से पैसे कमाए 

आप यूट्यूब सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करके भी YouTube Se Paise Kama सकते हैं तो अगर आपके यूट्यूब चैनल के ऊपर 10000 सब्सक्राइबर हो चुके हैं और आप कुछ ऐसा कंटेंट बनाते हैं जो लोग बहुत ज्यादा देखना चाहते हैं पर आपको उस कंटेंट से और भी ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आप उस वीडियो को अपने मेंबर्स के लिए डाल सकते हैं जिसे केवल आपके मेंबर्स ही देख पाएंगे और कोई भी नहीं देख पाएगा 

YouTube Join Button

और किसी को भी आपके चैनल का मेंबर बनने के लिए आपके चैनल की मेंबरशिप को लेना होगा और उसे एक सब्सक्रिप्शन फीस हर महीने देनी होगी जिससे आप यूट्यूब से और भी ज्यादा पैसे कमाओगे

Super Chat और Super Thanks 

अगर आपका गेमिंग चैनल है और आप उसके ऊपर लाइव स्ट्रीम करते हो तो फिर आप सुपर चैट के जरिए भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो आप यूट्यूब के ऊपर जितने भी गेमर देखते हो वह सबसे ज्यादा पैसे सुपर चैट के जरिए ही कमाते हैं इसमें यूट्यूब ज्यादा पैसे अपने पास भी नहीं रखता और ज्यादातर क्रिएटर को ही पैसे दे देता है तो आपके फैंस आपको आपकी लाइव स्ट्रीम पर जितनी ज्यादा सुपर चैट करेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमाओगे 

इसी के साथ में अगर आप लाइव स्ट्रीम नहीं करते हो तो YouTube ने एक सुपर थैंक्स का नया फीचर दिया है जिसके जरिए आपके वीडियो के ऊपर भी लोग आपको सुपर थैंक्स दे सकते हैं मतलब कि पैसे दे सकते हैं यह भी Super Chat की तरह ही है पर यह हर वीडियो पर दिया जा सकता है जिससे उनका कमेंट सबसे ऊपर दिखाई देगा 

Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो आपको इसके लिए कोई अलग से वीडियो बनाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि बस आपको अमेजॉन का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है 

और आप जिन भी चीजों का इस्तेमाल करते हो जैसे की आपका कैमरा आपका मोबाइल आपका माइक या फिर आपकी लाइटिंग उन सभी की अमेजॉन एफिलिएट लिंक आपको अपने डिस्क्रिप्शन के अंदर डाल देनी है और अगर वहां से कोई चीजों को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा

Product बेचकर पैसे कमाए 

बड़े-बड़े YouTuber को यूट्यूब अब एक नया फीचर भी देता है जिसके जरिए YouTuber अपने प्रोडक्ट YouTube के ऊपर ही डायरेक्ट बेच सकते है अपनी अमेजॉन शॉप को या फिर अपनी वेबसाइट को यूट्यूब से लिंक कर सकते है और अपने प्रोडक्ट सेल कर सकता है

Oplus_131072

अगर आप भुवन बम यानी BBK वाइंस को जानते हो तो आप उनके चैनल के ऊपर जाना आपको वहां पर एक प्रोडक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर वह टी शर्ट और कप बेचते हैं जिनके ऊपर उनके लोगों बने हुए रखते हैं और इससे भी वह पैसे कमाते हैं तो आप भी YouTube के ऊपर अपने प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं 

YouTube Premium के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप YouTube चलाते हो तो आपको पता होगा कि यूट्यूब एक फ्री प्लेटफार्म है और यहां पर हर कोई फ्री में वीडियो देख सकता है पर अगर आपको यूट्यूब के ऊपर वीडियो देखनी है तो आपको उन सभी ऐड को भी देखना होगा जो उन वीडियो के ऊपर आते हैं पर अगर आपको ऐड फ्री यूट्यूब अकाउंट चाहिए तो आपको यूट्यूब का प्रीमियम लेना होगा 

YouTube Premium Price

और अगर कोई यूट्यूब का प्रीमियम लेकर वहां से आपके वीडियो देखता है तो उसके पैसे भी आपको दिए जाते हैं अगर आप इंग्लिश के अंदर वीडियो बनाते हो तो अमेरिका के ज्यादातर लोग यूट्यूब का प्रीमियम लेकर यूट्यूब देखते हैं तो आपको वहां पर YouTube प्रीमियम से भी बहुत ही अच्छी अर्निंग होने वाली है 

YouTube Channel Growth Tips In Hindi

अब आपको यह तो पता चल चुका है कि आप YouTube से कैसे पैसे कमाओगे और ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हो अब मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दे देता हूं जिनसे आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो सकता है और आप यूट्यूब के ऊपर सक्सेस प्राप्त कर सकते हो 

  1. सबसे पहले अपनी एक निश्च चुने और उसी के अंदर वीडियो अपलोड करें अगर आप एजुकेशन के वीडियो अपलोड करते हैं तो एजुकेशन के ही करें एंटरटेनमेंट के करते हो तो एंटरटेनमेंट के ही करें एक ही तरह के वीडियो अपलोड करें 
  2. इसी के साथ में हर रोज एक वीडियो अपलोड करें या फिर अगर आप बहुत ही कमाल का वीडियो बनाते हैं तो हफ्ते में दो वीडियो जरूर अपलोड करें 
  3. आपके वीडियो की एडिटिंग बहुत ही कमाल की होनी चाहिए अगर आपको एडिटिंग नहीं आती तो एडिटिंग सीखे और उसके बाद बेहतरीन एडिटिंग करके यूट्यूब के ऊपर वीडियो अपलोड करें 
  4. आपका थंबनेल ऐसा होना चाहिए जिससे जो भी उसे थंबनेल को देखे उसका उस वीडियो को देखने का मन करे 
  5. और सबसे बड़ी बात आपके कंटेंट में दम होना चाहिए क्योंकि थंबनेल से आप एक बार इंसान को आपके चैनल पर ला सकते हो पर अगर आपके कंटेंट के अंदर दम रहा तो फिर वह आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेगा और आपके चैनल पर बार-बार आना शुरू कर देगा 

अगर आपके कंटेंट में दम है तो आपको किसी भी ट्रिक की जरूरत नहीं पड़ेगी YouTube के ऊपर Grow करने के लिए आप बड़ी आसानी से यूट्यूब के ऊपर अपने चैनल को ग्रो कर लोगे बस आपके YouTube Video में दम होना चाहिए

FAQS – YouTube Se Paise Kaise Kamaye 

YouTube Shorts कैसे बनाएं?

अगर आप YouTube के ऊपर शॉर्ट बनाना चाहते हो तो आपको 9:16 के रेशों में वीडियो को एडिट करना होगा और ध्यान रखें कि आपकी वीडियो की लम्बाई 1 मिनट से कम होनी चाहिए यह आपका YouTube Shorts होगा जब आप इस वीडियो को अपलोड करोगे तो यह शॉट्स के अंदर अपलोड होगी 

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि YouTube के ऊपर व्यूज के पैसा नहीं मिलते हैं बल्कि यूट्यूब के ऊपर आपको ऐड के पैसे मिलते हैं आपकी जितनी ज्यादा वीडियो के ऊपर ऐड आएंगे उतने ज्यादा पैसे आपको मिलने वाले हैं 

पर अगर 1000 व्यूज की बात करें तो यूट्यूब आपको आपकी Niche के अनुसार 1000 व्यूज के पैसे देता है अगर आप फाइनेंस का वीडियो बनाते हैं तो आपको 1000 व्यूज के ऊपर 2 से लेकर 5 डॉलर मिल सकते हैं इसी के साथ में अगर आप कॉमेडी वीडियो बनाते हैं तो आपको 30 से लेकर 40 सेंट्स 1000 व्यूज के मिलने वाले हैं

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? 

यूट्यूब हर महीने 21 से लेकर 25 तारीख के बीच अपना पेमेंट रिलीज कर देता है और यह आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है आपको हर महीने का पैसा दूसरे महीने की 21 से लेकर 25 तारीख के बीच में मिल जाएगा 

और यह पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आने वाला है जब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करते हो तो वहां पर आपसे आपकी बैंक डिटेल भी मांगी जाती है और YouTube डायरेक्ट आपके बैंक के अंदर पैसे ट्रांसफर कर देता है .

दोस्तों मेरा नाम दीपक सोलंकी है और इस वेबसाइट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और अपना बिजनेस शुरू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment