YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपने भी कभी ना कभी तो जरूर सोचा होगा और आप भी YouTube Shorts Se Paise Kamana चाहते होंगे पर आपके मन में भी एक ही सवाल आता होगा कि आखिर हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं और YouTube Shorts से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हमारे सामने खुलते हैं
Tik Tok के इंडिया में बैन होने के बाद YouTube Shorts और Instagram Reels ने टिकटोक की जगह ले ली है और उनके ऊपर भी आपको बहुत ही अमेजिंग कंटेंट देखने को मिलता है और बहुत सारे लोग YouTube Shorts बनाते हैं और यूट्यूब शॉट के ऊपर बहुत सारे लोगों ने अपना करियर भी बना लिया है और यूट्यूब शॉर्ट्स से बहुत ही अच्छे पैसे कमा रहे हैं
जब शुरुआती समय में यूट्यूब शॉट लॉन्च हुआ था तो उस समय YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye इसके ज्यादा तरीका नहीं थे पर अब यूट्यूब शॉट विडियो से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ चुके हैं और इतना ही नहीं बल्कि यूट्यूब डायरेक्ट भी आपको पैसे देता है तो आईए बात करते हैं कि आप यूट्यूब शॉर्ट से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं आज मैं आपको YouTube Shorts से पैसे कमाने के पूरे 10 तरीके बताने वाला हूं जिससे आप YouTube Shorts Video के द्वारा महीने के ₹1 लाख तक कमा सकते हो
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
शुरुआती समय में YouTube डायरेक्ट YouTube Shorts Se Paise नहीं देता था पर अब यूट्यूब ने YouTube Shorts Fund लॉन्च कर दिया है और उसी के साथ में यूट्यूब ने शॉर्ट मोनेटाइजेशन भी लॉन्च कर दिया है तो आईए बात करते हैं कि उनके जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं
YouTube Shorts Fund Se Paise Kamaye
यूट्यूब के द्वारा 2022 के अंत में एक YouTube Shorts Fund लॉन्च किया गया था जिसके द्वारा यूट्यूब उन लोगों को पैसा देता था जिनके शॉर्ट्स वीडियो पर बहुत ही ज्यादा व्यूज आते थे और लोग यूट्यूब शॉर्ट फंड के द्वारा भी बहुत ही अच्छे पैसे कमाने लग गए थे और इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग YouTube Shorts बनाते हैं और Fund के द्वारा पैसे कमाते हैं
यूट्यूब अपने शॉट फंड के द्वारा $100 से लेकर $10000 तक एक क्रिएटर को देता था इसके जितने ज्यादा व्यूज आते हैं उसे इतनी ज्यादा पैसे यूट्यूब के द्वारा मिलते हैं YouTube Shorts Fund सबसे अच्छा तरीका है यूट्यूब के द्वारा पैसे कमाने का अगर आप यूट्यूब शॉर्ट फंड के लिए एलिजिबल हो जाते हो तो आपको यूट्यूब $100 से लेकर $10000 तक का शॉर्ट फंड 1 महीने के अंदर देता है और यह फंड आपको हर महीने मिलता रहता है
यूट्यूब शॉर्ट फंड की कोई योग्यता नहीं है कि आपके इतने सब्सक्राइबर होंगे तभी आप यूट्यूब शॉर्ट फंड ले सकते हो यह किसी भी क्रिएटर को मिल सकता है पर अभी तक जितना देखा गया है उसके अनुसार YouTube Shorts Fund उन्हें ही मिलता है जिसके व्यूज बहुत ही ज्यादा आते हैं तो अगर आपके शॉर्ट्स वीडियो के ऊपर भी व्यूज बहुत ही ज्यादा आ रहे हैं तो आपको यूट्यूब एक ईमेल भेजेगा और फिर वहां पर लिखा हुआ आएगा Clame Shorts Fund और आप अपने शॉट फंड को क्लेम कर सकते हो और वह पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा
YouTube Shorts Monetization से पैसे कमाएं
यूट्यूब शॉर्ट फंड के बाद YouTube ने युटयुबर्स के लिए जो शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं उनके लिए YouTube Monetization Policy भी इनेबल कर दी जहां पर यूट्यूब की तरफ से यह क्राइट एरिया रखा गया था कि अब आप अपने YouTube Shorts Monetize कर सकते हो बस आपको यूट्यूब के यह नियम मानने होंगे
जैसे कि अगर आपको अपने शॉट को मोनेटाइज करना है तो आपके 3 महीने के अंदर 10 मिलियन व्यूज आने चाहिए उसी के साथ में आपके 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और अगर आपके 10 मिलियन व्यूज नहीं आ रहे हैं तो आपका 3000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट होना चाहिए यह YouTube Shorts Monetize करने का क्राइटेरिया है जिसे हर शॉट क्रिएटर आसानी से कर सकता है
यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर को YouTube एड्स का पैसा देता है जो हमारी शॉर्ट फीड में आते हैं और हम उन्हें आसानी से स्किप कर देते हैं उन्हीं के पैसे जोड़कर यूट्यूब हर एक क्रिएटर को हर महीने देता है और जिसके जितने ज्यादा व्यूज आते हैं और जिसकी जैसी कैटगरी रहती है उसे हिसाब से YouTube पैसे देता है
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए अन्य तरीके
यूट्यूब शॉट्स के द्वारा आप डायरेक्ट भी पैसे कमा सकते हो और इनडायरेक्ट तरीके से भी YouTube Shorts Se Paise Kama सकते हो डायरेक्ट तरीका तो मैं आपको बता चुका हूं कि आपको यूट्यूब फंड देता है और आप Shorts Monetize भी कर सकते हो पर अब मैं आपको इनडायरेक्ट तरीका बताने वाला हूं जिससे YouTube Shorts से यूट्यूब आपको पैसा नहीं देगा बल्कि आप दूसरी जगह से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो और ज्यादातर क्रिएटर इन्हीं तरीकों का यूज करके यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाते हैं
Sponsorship करके YouTube Shorts से पैसे कमाएं
अगर आप शॉर्ट्स वीडियो के अंदर बड़े क्रिएटर बन चुके हैं तो फिर आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अप्रोच करने लग जाएगी और आपको वह कंपनियां स्पॉन्सरशिप देगी और आप स्पॉन्सरशिप के जरिए भी YouTube Shorts Se Paise Kamaye सकते हो अगर आपके अच्छे सब्सक्राइबर है तो आप एक यूट्यूब शॉट के ₹50000 भी यह कंपनिया आराम से दे देती हैं
आपको लॉन्ग वीडियो क्रिएटर जितने पैसे तो Shorts के लिए नहीं मिलेंगे और उसके बावजूद भी अगर आपकी अच्छी ब्रांड वैल्यू है तो आपको YouTube Shorts पर स्पॉन्सरशिप करने के भी बहुत ही ज्यादा पैसे स्पॉन्सर देते हैं जैसे कि आपने किसी को देखा होगा कि कोई किसी भी ऐप को प्रमोट करता है तो उस ऐप के द्वारा उस क्रिएटर को पैसा दिए जाते हैं और और ऐसे ही स्पॉन्सरशिप आपको भी मिलेगी
आप जिस भी कैटेगरी के Shorts Video बनाते हो उसी केटेगरी की स्पॉन्सरशिप आपको मिलने वाली है और आप अगर फाइनेंस के अंदर YouTube Shorts बनाते हो तो आपको एक वीडियो के ₹100000 भी मिल सकते हैं बस आपके सब्सक्राइबर्स ज्यादा होने चाहिए क्योंकि फाइनेंस के अंदर सबसे ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलती है और सबसे ज्यादा पैसे भी दिए जाते हैं
Affiliate Marketing से Shorts के द्धारा पैसे कमाएं
आप अपने YouTube Shorts के जरिए भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और उससे भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो Affiliate Marketing एक ऐसी चीज होती है जहां पर आप किसी को भी कोई प्रोडक्ट रिकमेंट करते हो और आप अपनी लिंक उस व्यक्ति को देते हो जिससे उस कंपनी को पता चलता है कि यह आदमी आपके जरिए यहां पर कुछ खरीदने को आया है और उसका कमीशन आपको दिया जाता है इसमें यूजर का कोई भी नुकसान नहीं होता
तो आप जो भी कैमरा यूज करते हो जो भी माइक यूज करते हो उसकी एफिलिएट लिंक आप अपने YouTube Shorts Description में या फिर पिन कमेंट में डाल सकते हो और जिसे भी कुछ खरीदना होगा तो वह आपकी लिंक से जाकर अमेजॉन पर या फिर फ्लिपकार्ट से कुछ भी खरीद सकता है और उसका आपको कमीशन मिलेगा
बहुत ही सारे Youtuber एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत ही ज्यादा पैसे कमाते हैं वह जो भी चीजे इस्तेमाल करते हैं उसकी लिंक अपनी डिस्क्रिप्शन में डाल देते हैं और लोग अपने आप ही जाकर उस लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदते हैं और उसका कमीशन उस क्रिएटर को मिलता है तो आप भी ऐसा कर सकते हो
Refer & Earn से पैसे कमाए
ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जिसे अगर आप रिकमेंड करते हो और आपकी लिक के जरिए कोई भी व्यक्ति वहां पर जाकर उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो वह एप्लीकेशन आपको ₹100 से लेकर ₹1000 तक भी देती है
तो आपको भी ऐसी ही कुछ Application को ढूंढना है और उनका रिव्यू कर देना है कि यह एप्लीकेशन कैसी है आपको अपनी निच वाली एप्लीकेशन को ही ढूंढना होगा और आपको उस एप्लीकेशन का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में या फिर पिन कमेंट में दे देना है
और जितने भी लोग जाकर आपकी लिंक से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे या फिर उसके ऊपर रजिस्टर करेंगे तो आपको वह एप्लीकेशन पैसा देगी इसमें आपका यूजर का कोई भी नुकसान नहीं होगा आप उस एप्लीकेशन के डाउनलोडर बड़ा रहे हो इसीलिए वह एप्लीकेशन आपको पैसा दे रही है
Long Video Promotion करके YouTube Shorts Se Paise Kamaye
जब आप यूट्यूब शॉट बनाने लग जाते हो और आपका चेहरा YouTube Shorts के अंदर बहुत ही ज्यादा फेमस हो जाता है तो उसके बाद आप लॉन्ग वीडियो भी बना सकते हो और Long Video के अंदर यूट्यूब बहुत ही ज्यादा पैसा देता है शॉर्ट वीडियो से 50 गुना ज्यादा पैसा यूट्यूब लॉन्ग वीडियो के अंदर है
इसीलिए जब आपका Shorts Channel बहुत ही ज्यादा वायरल हो जाता है और आपका चेहरा फेमस हो जाता है तो उसके बाद आप लॉन्ग वीडियो भी बना सकते हो और अगर आपका लॉन्ग वीडियो नहीं चल रहा है तो आप अपने शॉर्ट वीडियो के जरिए अपने लॉन्ग वीडियो का प्रमोशन कर सकते हो
आपको सबसे पहले एक बहुत ही बेहतरीन लॉन्ग वीडियो बनाना होगा और उसके बाद आपको इस टॉपिक से रिलेटेड एक शॉर्ट वीडियो बनाना होगा और उस Shorts Video के अंदर थोड़ी बहुत इनफॉरमेशन देकर आपको अपने यूजर को यह बता देना है कि अगर आपको पूरी इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमारा लॉन्ग वीडियो देख सकते हो और उसकी लिंक डिस्क्रिप्शन में या फिर पीन कमेंट में दे देना है जिसके जरिए आपके लॉन्ग वीडियो के ऊपर भी व्यूज आएंगे और लॉन्ग वीडियो के अंदर यूट्यूब बहुत ही ज्यादा पैसा देता है
Product Sell करके YouTube Shorts से पैसे कमाए
अगर आपका कोई प्रोडक्ट है और उस प्रोडक्ट को आप पूरे भारत के अंदर सेल करना चाहते हो तो YouTube Shorts के जरिए आप आराम से अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो बस आपको अपने प्रोडक्ट के रिलेटेड वीडियो बनाने हैं और यह बताना है कि आपका प्रोडक्ट किस काम में आने वाला है
और आपको लोगों को बता देना कि आपका प्रोडक्ट कितना ज्यादा काम का है और आपके प्रोडक्ट्स के लोग क्या-क्या कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की लिंक भी आपको अपनी ऑडियंस को दे देंगे तो लोग आपके प्रोडक्ट को जाकर खरीदेंगे और आपके प्रोडक्ट की सेल बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएंगी और आप अपना प्रोडक्ट बेच कर भी YouTube Shorts Se Paise Kama सकते हो
Membership Join करवा के यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए
जब आपका चैनल बड़ा हो जाता है और आप अच्छी क्वालिटी के YouTube Shorts बनाने लग जाते हो तब यूट्यूब आपको मेंबरशिप वाला ऑप्शन देता है जिसके जरिए आपकी ऑडियंस आपके चैनल को मेंबरशिप ज्वाइन कर पाएंगी और वह आपको एक्स्ट्रा पैसे मेंबरशिप के जरिए दे सकती है
और इसमें आपकी ऑडियंस का भी फायदा होता है उनका यह फायदा होता है कि आप उनके लिए कुछ ऐसा कंटेंट बनाते हो जो केवल आपके मेंबर्स ही देख सकते हैं और इसीलिए ज्यादातर लोग Membership वाला ऑप्शन इनेबल कर देते हैं ताकि लोग उनकी मेंबरशिप ज्वाइन कर सके और उससे भी वह पैसा कमा सके और इसमें ऑडियंस का भी फायदा होता है उन्हें भी उस क्रिएटर का कुछ अलग कंटेंट देखने को मिल जाता है जिसे वह यूट्यूब के ऊपर पब्लिकली अपलोड नहीं करता
YouTube Shorts Edit करके पैसे कमाए
अगर आपके YouTube Shorts यूट्यूब के ऊपर वायरल नहीं हो रहे हैं और आपको यूट्यूब शॉर्ट की एडिटिंग करने बहुत ही अच्छे से आ जाती है तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स एडिट करके भी पैसे कमा सकते हो
इसके लिए आपको बड़े-बड़े चैनल को अप्रोच करना होगा कि हम आपके YouTube Shorts Edit कर सकते हैं और आप उन्हें अपने चैनल की लिंक दे देना जिसके जरिए वह जान पाएगी की आप कैसे शॉर्ट्स वीडियो एडिट कर सकते हो और अगर आप अच्छे Shorts Video एडिट करते हो तो वह अपना काम आपको दे देंगे
और आप एक शॉट वीडियो को एडिट करने के 200 से ₹1000 भी ले सकते हो और इसके जरिए भी आप बहुत ही ज्यादा पैसे कामाओगे आपके बहुत ही ज्यादा कस्टमर हो जाएंगे जो आपसे शॉर्ट्स वीडियो और रील को एडिट करवाएंगे और आप इससे बहुत ही ज्यादा पैसे कमाने लग जाओगे
YouTube Shorts Video कैसे बनाएं?
अब अगर आप YouTube Shorts Se Paise Kamaye चाहते हैं तो आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि How To Create YouTube Shorts Video हम यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को कैसे बना सकते हैं तो आईए बात करते हैं कि आप अपना एक यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे बना सकते हैं स्टेप बाय स्टेप
सबसे पहले आपको यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है फिर उसके बाद आपको क्रिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
यह क्रिएट वाला ऑप्शन यूट्यूब एप्लीकेशन में सबसे नीचे और बीच में आने वाला है उसके बाद आपको शॉट्स के ऊपर क्लिक कर देना है आपका शॉट्स का कैमरा ओपन हो जाएगा
फिर आपको अपना शॉर्ट वीडियो बना लेना है जैसे आप अपने कमरे से वीडियो बनाते हैं वैसे ही आपको अपका Shorts Video यूट्यूब एप्लीकेशन से भी बना लेना है
आपका शॉर्ट वीडियो बनने के बाद आप उसे यूट्यूब के अंदर ही एडिट भी कर सकते हो जैसे कि अगर आपको कोई पार्ट पसंद नहीं आ रहा है तो आप उसे कट भी कर सकते हो
आप अपने शॉट्स वीडियो के अंदर म्यूजिक भी लगा सकते हो यूट्यूब के अंदर आपको जो भी म्यूजिक पसंद आ रहा है वह म्यूजिक आप अपने शॉर्ट वीडियो पर लगा सकते हो
और उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने अपने यूट्यूब शॉट का टाइटल लिखने का ऑप्शन आएगा तो आपको अभी कुछ भी नहीं करना है और अपने यूट्यूब शॉर्ट्स को अनलिस्ट करके अपलोड कर देना है
फिर उसके बाद आपको अपनी YT Studio एप्लीकेशन को ओपन करना है और वहां पर आपने जो यूट्यूब शॉट अपलोड किया है उसको ओपन करना है
फिर आपको अपना टाइटल डालना है इसी के साथ में आपको #Shorts भी उसके अंदर इस्तेमाल करना होगा तभी आपका शॉर्ट वीडियो वायरल हो पाएगा
अगर आप चाहे तो अपने Shorts Video की डिस्क्रिप्शन भी लिख सकते हैं और उसके अंदर टैग भी डाल सकते हैं नहीं तो ऐसे भी आप उसे रख सकते हैं
यह सब करने के बाद आपको अपने शॉर्ट वीडियो को पब्लिश कर देना है अब आपका शॉर्ट वीडियो पब्लिश हो चुका है और अब इसके ऊपर यूट्यूब से व्यूज आना शुरू हो जाएंगे
एक और तरीका है YouTube Shorts Video बनाने का और वह तरीका है की आपको यूट्यूब शॉट अपनी यूट्यूब एप्लीकेशन से नहीं बनाना है बल्कि अपने मोबाइल से ही बना लेना है उसको अच्छी तरीके से एडिट कर लेना है और उसके बाद आपको यूट्यूब के ऊपर उसे अपलोड कर देना है और जैसे जैसे मैंने स्टेप बताए हैं वही स्टेप इस तरीके के अंदर भी फॉलो होगी पर इसके अंदर आप सही से अपने YouTube Shorts की एडिटिंग कर पाओगे और उसे सही से बना पाओगे
YouTube Shorts Monetization कैसे करें?
अब तक आपको यह तो पता चल ही चुका होगा कि यूट्यूब ने YouTube Shorts को भी मोनेटाइज करना शुरू कर दिया है जहां पर अगर आपके शॉर्ट वीडियो के ऊपर 10 मिलियन व्यूज आ जाते हैं और आपके 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपका Shorts Channel Monetize होने के लिए तैयार हो जाता है
जब आप अपने YouTube Studio के अंदर जाते हैं और वहां पर डॉलर वाले आइकन के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के लिए तैयार है या फिर नहीं वहां पर सारे के सारे क्राइटेरिया लिखे होते हैं कि आप अपने यूट्यूब चैनल को कब मोनेटाइज कर पाओगे और आपको कितने और सब्सक्राइबर की जरूरत है या फिर कितने वॉच टाइम की जरूरत है और जब वह पूरा क्राइटेरिया फील हो जाता हैं
तो आपके सामने एक ऑप्शन आता है और आप अपने मोनेटाइजेशन के लिए Apply कर सकते हो और फिर आपको अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाना होता है उसके बाद यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यू करता है कि आपका चैनल YouTube Partner Program के लिए सही है या फिर नहीं और जब आपका चैनल पूरी तरीके से सही होता है तो उसके बाद यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज कर देता है और फिर उसके बाद आप ऐड के जरिए यूट्यूब से पैसे कमाते हो
YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें?
यूट्यूब की तरफ से या फिर किसी की भी तरफ से YouTube Shorts को वायरल करने का कोई भी तरीका अभी तक नहीं बताया गया है कि अगर आप वह तरीका फॉलो करोगे तो आपके यूट्यूब वीडियो या फिर यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल हो जाएंगे पर मैं आज को आपको कुछ टिप्स दे सकता हूं जिससे आपके यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो जल्दी से वायरल हो जाएंगे
सबसे पहले तो आपको रोजाना एक या फिर दो YouTube Shorts अपने चैनल के ऊपर अपलोड करने हैं
आपके यूट्यूब शॉर्ट वीडियो की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होनी चाहिए और सबसे ज्यादा ध्यान आपको उसकी एडिटिंग पर देना है
इसी के साथ में जो भी आप अपने शॉर्ट वीडियो में बता रहे हैं वह इनफॉरमेशन बिल्कुल ही सही होनी चाहिए तभी लोग आपके ऊपर भरोसा करेंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे
और आपको किसी का कॉपी करके कंटेंट नहीं बनाना है अगर कोई व्यक्ति YouTube Shorts के अंदर पहले ही कुछ बता चुका है और अगर आप वही फिर से बताओगे तो आपको कोई भी ज्यादा लोग नहीं देखेंगे इसीलिए आपको अपना यूनीक कंटेंट बनाना है
आपको अपने कंटेंट के ऊपर रिसर्च करना है और उसके बाद ही कंटेंट बनाना है ताकि आप अपने यूजर को सही इनफॉरमेशन प्रोवाइड कर सके
आप जब भी YouTube Shorts वीडियो बनाते हो उसके अंदर #शॉट्स और जितने भी # वायरस होते हैं वह # जरूर लगाए
इसी के साथ में अपना टाइटल बहुत ही इंगेजिंग रखें जिसे अगर कोई भी पड़े तो उसका क्लिक करने का मन जरूर करें और अपने थंबनेल के ऊपर भी काम करें तभी आपके YouTube Shorts Video Viral हो पाएंगे
FAQ – YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए
YouTube Shorts 1000 Views के कितने पैसे देता है?
यूट्यूब शॉट्स के ऊपर 1000 व्यूज के बहुत ही ज्यादा कम पैसा मिलते हैं अगर मैं आपको एक मिलियन व्यू के भी बताऊ तो YouTube Shorts के ऊपर अगर आप मोनेटाइज से पैसे कमाने की सोच रहे हो तो आपको कम से कम पैसे इससे मिलने वाले हैं एक मिलियन व्यू पर भी यूट्यूब इंडिया के अंदर 5 से 10 डॉलर ही शॉर्ट वीडियो में देता है
Shorts Video को Viral कैसे करें?
आपके Shorts Video को वायरल करने की कोई भी ऐसे टिप्स या फिर ट्रिक नहीं होती बस आपको अपना यूनीक कंटेंट बनाना है और ऐसा कंटेंट बनाना है जो इससे पहले कोई भी नहीं बना रहा है तो आपको लोग ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करेंगे और फिर आपके YouTube Shorts Video अपने आप ही वायरल होना शुरू हो जाएंगे
YouTube Shorts Bounce कैसे मिलेगा?
यूट्यूब शॉर्ट्स बोनस का किसी को कुछ भी नहीं पता होता यूट्यूब अपने अनुसार चैनल ढूंढता है कि किसका चैनल अच्छा है और किसके सबसे ज्यादा व्यूज आ रहे हैं और उसको ईमेल के जरिए YouTube Shorts Fund प्रोवाइड करता है पर अगर आपको एक बार शॉर्ट फंड मिल गया और आपके हर बार अच्छे व्यूज आ रहे हैं तो आपको हर महीने यूट्यूब शॉर्ट फंड देने लगेगा
आपको अपना शॉर्ट Fund 1 महीने के अंदर क्लेम कर लेना है अगर आप उसे क्लेम नहीं कर पाते हैं तो वह फंड YouTube वापस अपने पास रख लेगा और फिर आपको शॉर्ट फंड नहीं मिलेगा
YouTube Shorts Monetize
अगर आप अपने YouTube Shorts Monetize करवाना चाहते हो और आपका भी कोई शोर्ट्स चैनल है और उसे आप मोनेटाइज करवाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब स्टूडियो में जाकर वहां पर डॉलर वाले आइकन पर क्लिक करना होगा अगर आपके सारे क्राइटेरिया पूरे हो चुके होंगे तो आपके सामने Monetization Apply का ऑप्शन आ जाएगा आप वहां से अप्लाई करके अपने YouTube Shorts चैनल को मोनेटाइज कर सकते हो
Concussion YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप अच्छा कंटेंट बनाते हो और आपके कंटेंट में दम होता है और आपके YouTube Shorts Video लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं तो YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान होने वाला है और आप आसानी से पैसे कमाने लग जाओगे बस आपके कंटेंट में दम होना चाहिए
पर अगर आप किसी से कॉपी करके कंटेंट बना रहे हो और आप जो लोगों को बता रहे हो वह लोगों को पहले से ही पता है और बहुत सारे चैनल पहले से ही उन्हें बता चुके हैं तो फिर आपके YouTube Shorts को कोई भी पसंद नहीं करने वाला है आपको कुछ यूनीक कंटेंट लाना होगा तभी लोग आपके Contant को पसंद करेंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और उसके बाद ही आप YouTube Shorts Se Paise Kama पाओगे .