आपने Survey भरकर पैसे कमाने के बारे में तो सुना ही होगा पर इनमें से ज्यादातर फेक होते हैं पर आज हम Ysense के बारे में बात करने वाले हैं और इसी के साथ में बात करेंगे कि Ysense Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि यह एक ट्रस्टेड सर्वे फीलिंग प्लेटफार्म है
आपने ऐसी बहुत सारी ऐप्स और वेबसाइट के बारे में सुना होगा जिनके ऊपर आप Survey फील करते हैं पर उसके पैसे आपको दिए नहीं जाते हैं और इनमे से ज़्यादातर फेक वेबसाइट होती है जिनके ऊपर आपसे काम करवा लिया जाता है पर पैसे नहीं दिए जाते
पर आज हम एक ऐसी सर्वे फीलिंग वेबसाइट के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर अगर आप जब सर्वे को पूरा करते हो तो आपको पैसे जरुर मिलेंगे और इस वेबसाइट का नाम होने वाला है Ysense और इसी के साथ में मैं आपको प्रूफ भी दिखाने वाला हूं कि इससे सच में पैसे कमाए जाते हैं
मैंने भी Ysense के ऊपर कुछ काम किया है और वहां पर सर्वे कंप्लीट किए हैं और उसके पैसे मुझको मिल गए हैं वह भी मैं आपको बताने वाला हूं तो चलिए बात करते हैं कि Ysense से पैसे कैसे कमाए और वाय सेंस आखिर होता क्या है
Ysense क्या है?
सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर Ysense Website क्या है और किस तरीके से यह आपको पैसे देती है आप यहां पर कौन सा काम करेंगे जिसकी वजह से आपको यह वेबसाइट पैसे देगी क्योंकि कोई भी वेबसाइट आपको फ्री में पैसे नहीं देती है
तो Ysense एक सर्वे प्लेटफार्म है जहां पर आप जितने ज्यादा सर्वे कंप्लीट करते हो उतने ज्यादा पैसे आपको दिए जाते हैं इसी के साथ में यहां पर आपको कुछ गेम भी खेलने को दिए जाते हैं अगर आप उन गेम्स के लेवल कंप्लीट करते हो तो उसके पैसे भी आपको मिलते हैं
और यह जितने भी सर्व होते हैं यह अलग-अलग कंपनियां अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनाने के लिए Ysense के पास डालती हैं ताकि जब वह अपना प्रोडक्ट लॉन्च करें तो उन्हें पता हो सके की उनका प्रोडक्ट उन्हें किन लोगों को बेचना है और कैसे बेचना है
इसी के साथ में जो नए गेम्स और एप्स लांच होती है उन्हें भी अपना प्रमोशन करना होता है इसीलिए वह भी Ysense के पास जाते हैं ताकि उनकी ऐप का प्रमोशन हो जाए और वायसेंस आपको उन एप्स और गेम्स को डाउनलोड करने के पैसे देता है
Ysense का एक Refer And Earn का प्रोग्राम भी चलता है जहां से तो आप भर भर के पैसे कमा सकते हो उसके बारे में भी हम आगे एक्सप्लेन करेंगे क्योंकि वह सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है
तो अब आप समझ गए होंगे कि Ysense क्या है और वह आपको पैसे क्यों देगा Ysense एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप कुछ सर्वे कंप्लीट कर सकते हो या फिर कुछ टास्क कर सकते हो और उसी के पैसे आपको यहां पर दिए जाते हैं
Ysense पर Account कैसे बनाएं
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम Ysense के ऊपर अकाउंट कैसे बनाएं तो नीचे दिए हुए क्लिक नाउ के ऊपर क्लिक करें और उसके बाद आप लाइसेंस के साइन इन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे
Step 1. सबसे पहले आपको अपनी एक ईमेल आईडी डालना है और फिर उसके बाद एक पासवर्ड क्रिएट करना है और आई एम एग्री वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके ज्वाइन नाउ के ऊपर क्लिक कर देना है
Step 2. फिर उसके बाद आपको अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालना है और उसके बाद नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना हैं
Step 3. फिर उसके बाद आपको एक Username क्रिएट करना है जैसे आप इंस्टाग्राम के ऊपर कोई भी यूजर नेम डालते हो वैसे ही आपको Ysense के ऊपर भी अपना यूजर नेम बना लेना है और नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है
अब आपकी सभी स्टेप कंप्लीट हो चुके है और आपका Ysense के ऊपर अकाउंट बन चुका है
पर इसके बाद आपके ईमेल एड्रेस के ऊपर एक वेरिफिकेशन मेल आया होगा आपको अपना ईमेल एड्रेस ओपन करना है और वहां पर आपको Ysense की तरफ से एक मेल आया होगा
तो फिर आपको कंफर्म ईमेल एड्रेस के ऊपर क्लिक कर देना है अब आपका Ysense के ऊपर अकाउंट पूरी तरीके से बन चुका है अब आप Survey कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं
Ysense से पैसे कैसे कमाए
Ysense के ऊपर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि आप यहां पर सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं आपको अलग-अलग तरीके के ऑफर दिए जाते हैं उन ऑफर के जरीए आप यहां से पैसे कमा सकते हैं इसी के साथ में आप Ysense से Refer And Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं इन सभी के बारे में हम डिटेल से बात करेंगे
पर जैसे ही आपका अकाउंट Ysense के ऊपर बनता है तो आपको सबसे पहले कुछ सवालों के जवाब देने पड़ते हैं और उसके भी आपको वाई सेंस पैसे देता है यह सर्वे Ysense की तरफ से ही होता है ताकि आपकी योग्यता जानकर और आपकी आर्थिक स्थिति जानकर वह पता लगा सके कि आपको किस प्रकार के सर्वे देने चाहिए और उसी प्रकार के सर्वे आपको Ysense देता है
Ysense पर Survey करके पैसे कमाएं
Ysense पर आपको बहुत प्रकार के सर्वे दिए जाते हैं और उन Survey को कंप्लीट करके आप यहां से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो
मैं आपको यह तो नहीं कहूंगा कि आप Ysense के ऊपर सर्वे कंप्लीट करके लाखों रुपए कमा लेंगे या फिर हजारों रुपए कमा लोगे पर आप एक महीने के अंदर कम से कम Ysense से एक से ₹2000 आराम से सर्वे के जरिए कमा सकते हो अगर आप सर्वे को सही तरीके से कंप्लीट करते हो तब
Ysense आपको बहुत सारे Survey देता है आपकी योग्यता के अनुसार और फिर आपसे सवाल पूछे जाते हैं अगर आप उन सवालों के सही-सही जवाब देते हो तो सर्वे के आखिर में आपको Ysense की तरफ से पैसे दिए जाते हैं
Ysense के ऊपर सर्वे कंप्लीट करना बहुत ही आसान होता है जब आप सर्वे वाले ऑप्शन पर जाते हो तो आपके सामने आपके सर्वे दिख जाते हैं और उनके सामने यह भी लिखा होता है कि आपको एक सर्वे कंप्लीट करने का कितना पैसा मिलेगा
Ysense Refer And Earn
Ysense का Refer And Earn बहुत ही ज्यादा कमाल का है आप वाई सेंस को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो और रेफर में सबसे ज्यादा पैसे आपको Ysense की तरफ से मिलते हैं
अगर आप अपनी Refer Link से अपने दोस्तों का Ysense का अकाउंट खुलवाते हो तो आपको 15 सेंड यानी की लगभग 10 से 12 रुपए Ysense की तरफ से एक व्यक्ति पर दिए जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे फायदे Ysense की तरफ से आपको दिए जाते हैं जब आप किसी को रेफर करते हो तो उसके
इसी के साथ में अगर आप किसी को Ysense Refer करते हो तो जितने पैसे वह आदमी सर्वे कंप्लीट करके टास्क कंप्लीट करके या फिर कैसे भी Ysense के ऊपर कमाएगा उसका 20% आपको मिलेगा मतलब कि अगर आपने अपने दोस्त को रेफर किया और उसने $20 कमाए तो उसका 20% यानी की 4 डॉलर आपको फ्री में मिल जाएगा
और इसी के अलावा जब आपके रैफर बढ़ते जाएंगे और आप 100 रेफर कंप्लीट कर लोगे तो फिर आप जितने भी लोगों को रेफर करोगे उसका आपको 30% कमीशन मिलने लग जाएगा अगर आपने 100 लोगों को रेफर किया है और वह रोजाना $1 भी कमा रहे हैं तो आपको रोज के 30 डॉलर मिलना शुरू हो जाएंगे और ऐसे करके आप Ysense से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो
App Download करके पैसे कमाएं
Ysense के ऊपर बहुत सारी ऐसी Apps आती है जो अभी नई-नई लांच हुई है और उन्हें अपना प्रमोशन करना है और इसीलिए Ysense आपको यह टास्क देता है कि आप इन एप्स को डाउनलोड करें और यहां पर अपना अकाउंट बनाएं
और जब आप उन एप्स को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेते हो और कुछ दिन के लिए उन एप्स को इस्तेमाल करते हो तो फिर आपको Ysense की तरफ से पैसे दिए जाते हैं और आपको एक ऐप के $1 से लेकर $5 भी मिल सकते हैं
मतलब की आपको बस केवल Ysense के ऊपर एक ऐप डाउनलोड करनी है और फिर उसे कुछ दिन के लिए इस्तेमाल करना है और आपको यहां से पैसे मिल जाएंगे
Ysense Bonuses से पैसे कमाएं
Ysense की तरफ से जब आप किसी भी आदमी को Refer करते हो तो उसका बोनस भी आपको दिया जाता है जैसे कि पहले हमने बताया कि अगर आप Ysense Refer करते हो तो आपको 20 से लेकर 30% का कमीशन दिया जाता है इसी के अलावा और भी Bonuses आपको Ysense की तरफ से दिया जाता है
जैसे अगर आपने अपने दोस्त को Ysense रेफर किया और उसने अपना अकाउंट इसके ऊपर बना लिया और उसके बाद उसने $5 कंप्लीट कर लिए तो उसको तो उसके 5 डॉलर मिलेंगे और उसी के अलावा Ysense आपको अलग से दो डॉलर देता है और यह आपका बोनस होता है और हर रेफर जब $5 कंप्लीट करता है तो आपको उसके दो डॉलर दिए जाते हैं
और इसमें ऐसा भी नहीं है कि उस आदमी के पैसे कट जाएंगे उसके पैसे कटते नहीं है बल्कि उसको तो उसके 5$ पूरे मिलते हैं आपको Ysense की तरफ से अलग से दो डॉलर दिए जाते हैं
Ysense Offer से पैसे कमाएं
वाई सेंस के ऊपर अलग-अलग प्रकार के ऑफर भी आते हैं यहां पर आपको कुछ गेम डाउनलोड करने पड़ते हैं और उनको खेलना पड़ता है और उसी के पैसे आपको दिए जाते हैं
जैसे ही आप Ysense के ऑफर वाले क्षेत्र में जाओगे तो फिर आपको वहां पर सब पता चल जाएगा कि आपको किस गेम को कैसे खेलना है और उसी के अलावा किस गेम में कितने लेवल पर जाना है तब आपको पैसे मिलेंगे
जैसे कि मैने Ysense से एक गेम डाउनलोड किया है और जब मैं उस गेम के 40 लेवल कंप्लीट कर लूंगा तो फिर मुझे Ysense की तरफ से 9$ मिलेंगे मतलब कि मुझे गेम खेलने के पैसे देने वाला है
तो आप भी Ysense के कुछ गेम डाउनलोड करके उनको खेल के उनके लेवल कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हो आपको यह ध्यान रखना है कि जो भी गेम आप डाउनलोड करते हो उसे फ्री में इस्तेमाल करें उसमें कोई भी पैसे इन्वेस्ट ना करें
Ysense Cashout कैसे करें
अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि Ysense से पैसे कैसे विड्रोल करें क्योंकि यहां पर कैश आउट करने के बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते हैं
पर वह सभी ऑप्शन आपको अलग-अलग लगने वाले हैं जैसे कि अगर आप फ्लिपकार्ट से कोई गिफ्ट कार्ड लेते हो तो आपको $15 इकट्ठे करने पड़ेंगे और उसके ₹1000 आपको Ysense की तरफ से मिल जाएंगे
पर Ysense से पैसे Withdrawal करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपना एक PayPal अकाउंट खोलें और उसमें अपने पैसे विड्रोल करें या फिर आप अमेजॉन वॉलेट के अंदर भी Ysense से अपने पैसे विड्रोल कर सकते हैं
अगर आप PayPal से पैसे Ysense के विड्रोल करना चाहते हो तो आपके पास मिनिमम 10 डॉलर होने चाहिए आप $10 आराम से PayPal के द्वारा विड्रॉल कर सकते हो
और इसी के अलावा अगर आप अमेजॉन के गिफ्ट कार्ड लेना चाहते हो जिन्हें आप बाद में Cash के अंदर भी कन्वर्ट कर लोगे Amazon Pay के द्वारा तो आपके पास तेरा डॉलर होने चाहिए आपको ₹1000 अपने अमेजॉन पे में मिल जाएंगे
FAQ Ysense Se Paise kaise Kamaye
अगर आपका कोई क्वेश्चन रह गए हैं Ysense से रिलेटेड तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसी के अलावा हमने कुछ रेंडम क्वेश्चन को पिक किए है जिनके आंसर हम देने वाले हैं
Ysense पर तेज़ी से कमाई कैसे करें?
अगर आप Ysense के ऊपर तेजी से कमाई करना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका है आप लोगों को Ysense से जोड़ें और वह जितने ज्यादा सर्वे कंप्लीट करेंगे और वह जितने ज्यादा पैसे कमाएंगे उतने ही पैसे आपको Ysense कमीशन के रूप में देने वाला है
Ysense में कार्य क्या करें
अगर आप Ysense के ऊपर काम करना चाहते हो तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप सर्वे कंप्लीट करें या फिर बहुत सारे ऑफर को कंप्लीट करें और Ysense से अपनी पॉकेट मनी कमाए या फिर आप Ysense को प्रमोट भी कर सकते हो और रेफरल इनकम भी कमा सकते हो
Ysense को प्रमोट कैसे करें
Ysense को प्रमोट करने के कई सारे तरीके हैं आप अपने दोस्तों को Ysense के बारे में बता सकते हो और व्हाट्सएप पर उन्हें लिंक देकर ज्वाइन करवा सकते हो
इसी के अलावा सबके पास बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप होते हैं उनके अंदर भी आप Ysense की लिंक डाल सकते हो और वहां से भी Ysense को प्रमोट कर सकते हो
इसी के अलावा इंस्टाग्राम पर एक रिल बनाकर अपने बायो के अंदर Ysense का लिंक डाल सकते हो और वहां से अपने फॉलोवर्स को Ysense के ऊपर भेज सकते हो और वहां से भी आप Ysense को प्रमोट कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो
Ysense is Real or Fake
सबके मन में यह सवाल जरूर आता है कि बहुत सारी सर्वे साइट फेक होती है तो Ysense भी फेक हो सकता है पर ऐसा नहीं है वो वाईसेंस एकदम रियल है और यहां से आपको रियल पैसे दिए जाते हैं
इसी के अलावा एक बहुत बड़े यूट्यूब है सतीश के वीडियो उन्होंने भी यहां से एक करोड रुपए के लगभग कमाए तो अगर आप मेरे ऊपर भरोसा नहीं करते हो तो उनके ऊपर तो कर ही सकते
और इसी के अलावा मैंने भी Ysense से $1 कंप्लीट कर लिया और मैं कुछ दिनों के अंदर $10 करके Ysense से विड्रोल भी ले लूंगा
Ysense Username Kaise Banaye
Ysense के ऊपर यूजर नेम कैसे बनाएं यह सवाल भी बहुत सारे लोगों का रहता है तो यूजर नेम बनाना बहुत ही आसान है
बस आपको Ysense के ऊपर अपना नाम डाल देना है और उसके आगे कुछ भी गिनती डाल देनी है जैसे आप इंस्टाग्राम पर अपना Username बनाते हो वैसे ही Ysense के ऊपर भी आप अपना यूजर नेम आराम से बना सकते हो
गुगल से फ़्री में पैसे कैसे कमाए
अगर आप गूगल से फ्री में पैसे कमाना चाहते हो तो इसका सबसे आसान तरीका है Ysense के ऊपर सर्वे भरे और नीचे दी गई लिंक के ऊपर क्लिक करके Ysense के ऊपर जाए और मैंने जिन-जिन तरीके बताया है उन तरीकों से Ysense से पैसे कमाएं .